लाइव अपडेट
अनुब्रत मंडल को ईडी ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी के मामले में जेल में बंद अनुब्रत मंडल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के जांचकर्ताओं ने बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष को करीब पांच घंटे तक आसनसोल जेल में पूछताछ की थी. काफी लंबे समय तक चले पूछताछ के बाद ईडी ने अनुब्रत मंडल को अपनी हिरासत में ले लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि सहगल की तरह ही अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाकर पूछताछ की जा सकती है.
सिलीगुड़ी पहुंचे नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तर बंगाल के दौरे पर गंभीर रुप से बीमार पड़ गए . गौरतलब है कि गडकरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के दागापुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पास के अस्पताल से डाॅक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. बताया जा रहा है कि शुगर लेवल कम होने के वजह से नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी थी.
अवैध शिक्षकों को अगर बर्खास्त नहीं कर सकते है तो आयोग को भंग कर दें
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला सुलझने की जगह उलझते जा रहा है. गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया है कि अगर अवैध तरीकें से की गई शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द नहीं किया जा सकता है तो ऐसे में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) को ही भंग कर दिया जाना चाहिए.
एचएस परीक्षा दो सेमेस्टर में कराने का प्रस्ताव
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य सरकार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा (एचएस) दो सेमेस्टर में कराने की सिफारिश की है. इसके लिए फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्र मल्टीपल च्वाइस फॉरमेट में तैयार करने का सुझाव दिया गया है. वहीं, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा सब्जेक्टिव रूप में लेने का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव तभी क्रियान्वित किया जा सकता है, जब राज्य सरकार के , स्कूल शिक्षा विभाग इस पर अपनी सहमति देगा या इसको स्वीकृति देगा.
ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ
बीरभूम में सुकन्या मंडल के बयान ने अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) के लिए खतरा और बढ़ा दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकन्या मंडल के बयान से साफ पता चलता है कि उनकी जानकारी के बिना उनके खाते में बड़ी रकम का लेन-देन किया गया है. अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन के बयान के आधार पर ईडी के अधिकारी अनुब्रत मंडल से आज आसनसोल जेल में पूछताछ करने गए हैं. इस पूछताछ में लॉटरी घोटाले का मुद्दा सामने आ सकता है
सांसद की कार से बच्चे की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सांसद और तृणमूल कांग्रेस के नेता अबू ताहेर खान के वाहन के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद नवदा थाना अंतर्गत पिपड़ेखाली इलाके में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि बुधवार अपराह्न को सांसद अपनी कार से मुर्शिदाबाद जिले में बहरमपुर से पिपड़ेखाली की ओर जा रहे थे. वाहन उनका चालक चला रहा था. अचानक उनके वाहन की चपेट में आकर एक बच्चा दूर जा छिटका.
मिनाखां : विस्फोट में तृणमूल नेता की भगिनी की मौत
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के मिनाखां थानांतर्गत चापाली ग्राम पंचायत के गाइनपाड़ा इलाके में तृणमूल नेता के घर में गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. उसका नाम झूमा उर्फ सहाना खातून (8) बताया गया है. सहाना तृणमूल नेता की भगिनी बतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय तृणमूल नेता अबुल हुसैन के घर उनके कुछ रिश्तेदार मिलने आये थे. उनकी आठ साल की भगिनी भी आयी थी. वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. शाम में घर के ही एक कोने में झूमा को खेलते समय एक बस्ते में बिचाली व नारियल के खोल के बीच गेंदनुमा वस्तु दिखा. उसे गेंद समझ कर उठा कर खेलने के दौरान ही जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि उस बच्ची की जान चली गयी.
डेंगू के प्रकोप से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी
पश्चिम बंगाल में डेंगू के प्रकोप से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि राज्य में फीवर क्लिनिक पूर्ण क्षमता में चलेंगी. बुखार के मरीजों की ट्रैकिंग के लिए रजिस्टर रखना होगा. भर्ती किये गये डेंगू मरीजों के लिए चौबीसों घंटे लैब परिसेवा उपलब्ध करानी होगी. लैब रिपोर्ट रक्त के नमूने लेने के बाद उसी दिन देनी होगी. दाखिल किये गये डेंगू मरीजों की ब्लड रिपोर्ट उपलब्धता रियल टाइम आधार पर विकसित करनी होगी. डेंगू केस मैनेजमेंट से संबंधित सभी गैर मेडिकल मुद्दों के लिए एक असिस्टेंट सुपर को जिम्मेदारी देनी होगी. डेंगू केस मैनेजमेंट के संबंध में स्टाफ नर्सों के सपोर्टिव सुपरविजन के लिए नर्सिंग अधिकारी ध्यान देंगे.