16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU Student Union Election Live: प्रेसिडेंसियल डिबेट में हंगामा, छात्र कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. वोटरों को लुभाने के लिए कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. छात्र संघ चुनाव से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

प्रेसिडेंसियल डिबेट में हंगामा 

पटना यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंशियल डिबेट में पुलिस और प्रत्याशी के समर्थकों के बीच भिड़ंत भी हो गई. पुलिस ने ABVP का झंडा बैरिकेडिंग से बाहर फेंका तो कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया

छात्रों के हित के लिए मैं पूरा संघर्ष करूंगा - शाश्वत शेखर

शाश्वत शेखर ने कहा मैं छात्र संघ चुनाव एमपी या एमएलए बनने के नहीं लड़ रहा हूं. मैं पटना यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के प्रशासन से छात्रों के हित में सारी सुविधाएं देने के लिए लड़ रहा हूं और इसके लिए मैं पूरा संघर्ष करूंगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के बीच आने को मजबूर करूंगा - शाश्वत शेखर

एनएसयूआई से प्रत्याशी शाश्वत शेखर ने कहा मैं 7 साल से विश्वविद्यालय में संघर्ष कर रहा हूं. आजकल दूसरे प्रत्याशी कई आडंबर रच रहे हैं उनसे बचने की जरूरत है. छात्र संघ की लिमिटेड पावर है उसके अधीन कार्य किया जा सकता है. मैं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों की समस्या को लेकर उनके बीच ले जाऊंगा उनको एसी वाले कमरे छोड़कर छात्रों के बीच आने पर मजबूर कर दूंगा.

राजद प्रत्याशी ने समाजवादी विचारधारा स्थापित करने की बात कही

राजद प्रत्याशी साकेत कुमार ने समाज में समाजवादी विचारधारा स्थापित करने की बात कही. इसके अलावा पूंजीपति द्वारा शोषण करने के बाद मंडल कमीशन लागू करने पर दो दशक का समय लगने की बात कही. इसके साथ ही कहा कि बहुजन प्रतिनिधि की बात पर जातीयता का आरोप लगाया जाता है.

प्रगति राज ने विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी पर बात की

ABVP की प्रत्याशी प्रगति राज ने विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी पर बात की. इसके अलावा ABVP के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार उतारने पर उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने यूनिवर्सिटी में अच्छी लाइब्रेरी देने की बात कही.

मानसी झा ने आनंद मोहन को चैलेंज दिया

निर्दलीय प्रत्याशी मानसी झा साधारण परिवार की होने की बात कही इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की दर्जा दिलाने की बात कही, साथ ही यूनिवर्सिटी के कई मुद्दों को उठाया, इस दौरान जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन को चैलेंज भी दिया

जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन ने अपने हमलों पर बात रखी

प्रेसिडेंसियल डिबेट में जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन ने अपने हमलों पर बात रखी इसके अलावा महिला छात्रावास की तरह और भी छात्रावास बनाने की बात कही, कैंपस में फ्री wifi , स्टूडेंट क्रेडिट की उपलब्धि बताई. नए एकेडमिक भवन को भी सरकार की अपलब्धि बताई. बोलें आनंद मोहन डरने वाला नहीं है चाहे गोली मारो या बम छात्र हित की बात करता रहूंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें