लाइव अपडेट
BJP पटना में शहीद बिरसा मुंडा के जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाएगी
BJP पटना में शहीद बिरसा मुंडा के जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाएगी. पीएम मोदी के उपलब्धियों को बताएगी पार्टी. कई बड़े नेताओं का होगा जुटान.
दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंचे पटना
बिहार में होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा. दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंचे पटना.
अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी
मधुबनी. स्कूल में अभिभावकों ने जड़ा ताला प्राथमिक स्कूल के जीर्ण शीर्ण होने पर नाराजगी पाही टोल के राजकीय मध्य विद्यालय का मामला अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी.
रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
गया1 कपड़ा व्यवसायी से 15 लाख रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, फतेहपुर बाजार में कारोबारी से रंगदारी की मांग
रुपसपुर में इंटरनेशनल साइबर गैंग का खुलासा
पटना. रुपसपुर में इंटरनेशनल साइबर गैंग का खुलासा. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का खुलासा. सभी आरोपियों की दिल्ली कोर्ट में पेशी. ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई पुलिस. बेबसाइट के माध्यम से कर रहे थे साइबर फॉड.
महिला पीएसआई ब्यूटी कुमारी को एसपी ने किया सस्पेंड
मुंगेर. महिला पीएसआई ब्यूटी कुमारी को एसपी ने किया सस्पेंड, थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई, कार्य में लापरवाही का मामला, कासिम बाजार थाने में थी पदस्थापित.
जमुई सांसद चिराग पासवान आज जाएंगे अकोढीगोला
सासाराम. जमुई सांसद चिराग पासवान आज जाएंगे अकोढीगोला. सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह लोजपा में होंगे शामिल. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होंगे शामिल. मिलन समारोह में चिराग पासवान करेंगे जनसभा.
केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी कल आएंगे नौहट्टा
रोहतास. केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी कल आएंगे नौहट्टा. सोन नदी पर बन रहे पंडूका पुल का कल करेंगे शिलान्य़ास. बिहार तथा झारखंड के बीच सोन नदी पर बनेगा पुल. 196.12 करोड़ की लागत से होना है पुल का निर्माण.
दिग्विजय सिंह व जयराम रमेश आज आएंगे पटना
पटना- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज आएंगे पटना पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश भी होंगे साथ भारत जोड़ो आंदोलन को लेकर सदाकत आश्रम में करेंगे बैठक सभी जिलाध्यक्ष और यात्रा कोर्डिनेटर के साथ करेंगे बैठक.
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने की आरक्षण बढ़ाने की मांग
पटना- राज्य में आरक्षण बढ़ाने की मांग पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने की मांग झारखंड में आरक्षण बढ़ाकर पेश किया नजीर आबादी के हिसाब से बिहार में बढ़े आरक्षण.
स्कूलों में अब हर महीने टीचर पैरेंट्स मीटिंग
पटना- स्कूलों में अब हर महीने टीचर पैरेंट्स मीटिंग. बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में मीटिंग का निर्णय. शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर राज्य सरकार का फैसला. अभिभावक की शिकायतों को विभाग तक पहुंचाया जाएगा.
पीएमसीएच में आइ व शिशु रोग विभाग के 78 बेड पर भर्ती होंगे डेंगू के मरीज
डेंगू के भर्ती मामलों में कमी व अन्य बीमारी गंभीर मरीजों को देखते पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने एक बार फिर डेंगू वार्ड में बेड की संख्या कम कर दी है. शनिवार को अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व सभी विभाग के विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि रोजाना 80 से अधिक बेड खाली रहते हैं और अन्य बीमारी से पीड़ित गंभीर मरीजों को दिक्कत होती है. जिसको देखते हुए टाटा वार्ड में बने डेंगू वार्ड के 22 पर अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने का निर्देश जारी किया गया है. डेंगू को ले 60 बेड नेत्र रोग विभाग में और 18 बेड शिशु रोग विभाग में रखा गया ह
पटना में मिले डेंगू के 128 नये मरीज
पटना जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. 24 घंटे के अंदर जिले में 128 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 37, एनएमसीएच में 27 और आइजीआइएमएस में आठ मरीज पाये गये हैं. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल और निजी अस्पताल व पैथोलॉजिकल लैब की जांच में 55 मरीज मिले हैं. कुल मरीज 6324 के पार पहुंच गये हैं.
देश के सर्वाधिक प्रदूषित 16 शहरों में 14 बिहार के
ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी बहुत तेजी से बढ़ा है. शनिवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के अधिकतर शहरों की हवा बेहद खराब रही. देश के सर्वाधिक प्रदूषित 16 शहरों में 14 बिहार के रहे. तीन शहरों मोतिहारी, सिवान और दरभंगा में प्रदूषण स्तर 400 एकयूआइ के खतरनाक स्तर को पार कर गया और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह हो गयी. पटना का एक्यूआइ भी 280 से बढ़ कर 306 पर पहुंच गया और यहां की हवा भी खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी. मुजफ्फरपुर (255 एक्यूआइ) और गया (206 एक्यूआइ) की हवा तुलनात्मक रूप में कम खराब रही. बिहार के बाहर केवल दिल्ली (303 एक्यूआइ) और ग्वालियर (307 एक्यूआइ) का एक्यूआइ 300 के पार रहा.
क्लैट के लिए आज तक कर सकते हैं आवेदन
पटना. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है. consortiumofnlus.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टेस्ट का आयोजन 18 दिसंबर को किया जायेगा.
बक्सर में आज से शुरू होगी पंचकोशी परिक्रमा, तैयारी पूरी
पंचकोशी परिक्रमा यात्रा रविवार से शुरू होगी. रामरेखा घाट पर गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु रामेश्वरनाथ मंदिर में भगवान रामेश्वर की पूजा-अर्चन कर यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसका नेतृत्व बसावं पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज करेंगे. पहले दिन यात्रा अहिरौली स्थित अहिल्या मंदिर पहुंचेगा़. इसकी जानकारी पंचकोशी परिक्रमा यात्रा समिति के महासचिव डॉ रामनाथ ओझा ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यात्रा की शुरुआत 13 नवंबर की सुबह आठ बजे से होगी. मंदिर का दर्शन पूजन कर वहाँ मालपुआ, बजका पाकवान से भोग लगेगा. अगले दिन यह यात्रा 14 नवंबर को श्रीनारद जी की तपोस्थली नदांव, 15 नवंबर को भभुअर भार्गवेश्वर धाम, 16 नवंबर को नदांव महर्षि उद्यालक आश्रम और 17 नवंबर को चरित्रवन बक्सर पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय लिट्टी चोखा का प्रसाद पाकर यात्रा विश्राम लेगी. 18 नवंबर को बक्सर बसांव मठ पर संत सम्मान एवं विदाई समारोह के साथ यात्रा पूरी होगी.