16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Updates: प्रसिद्ध असमिया कलाकार पुलक गोगोई का निधन, 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

Entertainment News, 12 Nov Live Updates: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, रणवीर सिंह को इस साल माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 19वें संस्करण में एटोइल डी'ओर से सम्मानित किया गया है. इस दौरान स्टेज पर एक्टर ने जमकर डांस किया.

लाइव अपडेट

पुलक गोगोई का लंबी बीमारी के बाद निधन

प्रख्यात असमिया फिल्म निर्माता और कलाकार पुलक गोगोई का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में निधन हो गया. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कुछ दिनों से लेखक का इलाज चल रहा था और सुबह लगभग 8.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. 2013 में प्राग सिने अवार्ड्स में 'मोमताज' के लिए असमिया फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन पुरस्कार प्राप्त करने वाले, गोगोई का जन्म 1938 में हुआ था और उन्होंने 'श्रीमोती महिमामयी', 'सदोरी', 'सेंदूर', 'सुरुज', 'मोरम नोदिर गभोरू घाट' और 'पाटनी', जैसी फिल्म का निर्देशन किया था.

बिपाशा बसु की बेटी का नाम

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर आज एक नन्ही प्रिसेंस के पेरेंट्स बन गए है. पापा करण ने ये खुश फैंस के साथ शेयर किया. एक्टर ने बेबी की फोटो शेयर करते हुए उनका नाम भी रिवील कर दिया है.

शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर ऑफिसर ने रोका

मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान और उनकी टीम को कस्टम विभाग की ओर से रोकने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान से डिपार्टमेंट ने एक घंटे तक कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने पर पूछताछ भी की. जानकारी के अनुसार सीमा शुल्क अधिकारियों ने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को आज सुबह करीब 12:50 बजे हवाई अड्डे पर उनके सामान के साथ रोक दिया. अधिकारियों ने सामान की जांच की, जिसमें शानदार घड़ियों के खाली कवर दिखाई दिए.

बिपाशा बसु बनी मां

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बाद, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी पेरेंट्स बन गए है. एक्ट्रेस ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस खुशखबरी के बाद पापा करण सिंह ग्रोवर के खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

एमसी स्टैन ने पहला इतना महंगा आउटफिट

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट एमसी स्टेन ऑरमैक्स लिस्ट में लगातार टॉप पर हैं. फैंस शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक के साथ उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद करते हैं. शुक्रवार का वार में रैपर को लूई वीटॉन शर्ट में देखा गया. इस शर्ट की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. इतने दाम में आप आईफोन 14 प्रो मैक्स तक खरीद सकते है. एमसी स्टेन के इस शर्ट में चारों ओर मोनोग्राम बनवाया हुआ लेबल था. शर्ट के साथ रैपर ने जो टीशर्ट पहनी थी, उसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये से ज्यादा है. नाइकी के शूज के साथ उन्होंने अपने आउटफिट को कंप्लीट किया.

कार्तिक आर्यन ने हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को किया रिप्लेस

हेरा फेरी (Hera Pheri) और फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) लगभग सभी ने देखी होगी. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जादुई तिकड़ी ने सभी को खूब गुदगुदाया था. इस कॉमेडी फिल्म में श्याम, बाबूराव और राजू की जुगलबंदी आज भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती है. हालांकि अब जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है. जिसमें फैंस को अक्षय कुमार नहीं दिखेंगे. जी हां सही सुना, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने उनकी जगह ले ली है. अब परेश रावल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. उन्होंने एक ट्वीट में इसको कंफर्म किया है.

सलमान खान ने भेड़िया वरुण को कहा- मेरे बम पर काट

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें भेड़िया फिल्म के स्टारकास्ट भाईजान के साथ दिखाई दिए. यहां सलमान ने कृति के साथ ठुमकेश्वरी पर डांस किया. दोनों के किलर स्टेप्स फैंस को काफी पसंद आ रहे है. सलमान ने इस दौरान कहा कि भेड़िया वरुण आप मेरे बम पर काटें. वरुण हंसने लगे, जिसपर एक्टर ने कहा कि ऐसे कैसे..भाईजान ने कहा कि भेड़िया इसी जगह काटता है.

सिद्धांत चतुर्वेदी के घर के पास दिखी नव्या

सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा के डेटिंग की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. दोनों को कई एक साथ स्पॉट किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब नव्या को सिद्धांत के घर जाते हुए देखा गया. यह समझना मुश्किल है कि यह सब कैसे शुरू हुआ लेकिन एक बात पक्की है, जब से नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी की अफवाहें सामने आई हैं, तब से वे एंटरटेनमेंट न्यूज पर छाए हुए हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नव्या को हाल ही में सिद्धांत से मिलने जाते देखा गया था. उसकी तस्वीरें भी शेयर की गईं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

‘भारत विरोधी' टिप्पणी के लिए माफी मांगें वीर दास

दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के चलते बेंगलुरू में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन' वीर दास का शो रद्द किए जाने के बाद गोवा में हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने शनिवार को कहा कि वह तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी जब तक कि वह अमेरिका में की गई अपनी “भारत विरोधी” टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते. समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने यहां ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि जहां कहीं भी दास के कार्यक्रम होंगे, उनका संगठन विरोध करता रहेगा.

सारा अली खान का बोल्ड लुक

दीपिका पादुकोण रेड ड्रेस में लगी कमाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हर लुक से फैंस को बेताब कर देती है. उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें वो रेड आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही है.

भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस लुक

हाल ही में भूमि पेडनेकर ने मुंबई में एक अवार्ड शो में शिरकत की. इस दौरान भूमि ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट में दिखी. जिसने भी उन्हें देखा बस देखता रह गया. एक्ट्रेस ने तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. सेलेब्स से लेकर यूजर्स हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें कि इन दिनों वो गोविंदा नाम मेरा फिल्म को लेकर बिजी चल रही है.

लंदन से करीना ने शेयर की लेटेस्ट तसवीर

करीना कपूर इन दिनों लंदन से लगातार तसवीरें शेयर कर रही है. हाल ही में करीना ने ब्लैक आउटफिट में अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ फोटो पोस्ट की थी. अब उन्होंने लेटेस्ट तसवीर शेयर की है, जिसमें वो सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ दिख रही है. बता दें कि बेबो फिल्म निर्देशक हंसल मेहता की थ्रिलर फिल्म में काम कर रही है.

Entertainment News Updates: प्रसिद्ध असमिया कलाकार पुलक गोगोई का निधन, 84 की उम्र में ली अंतिम सांस
Entertainment news updates: प्रसिद्ध असमिया कलाकार पुलक गोगोई का निधन, 84 की उम्र में ली अंतिम सांस 1

बिग बॉस 16 से प्रियंका चौधरी हुई बाहर

अर्चना गौतम के एविक्शन से फैंस अभी तक संभले नहीं है और एक और एविक्शन हो गया. अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी को घर से बेघर होना पड़ा. नये प्रोमो मे सलमान खान, प्रियंका से पूछते है, आप क्या चाहती है ये गेम कैन जीते. प्रियंका कहती है, मैं अपने लिए खेल रही हूं औऱ वो अपने लिए खेल रहा है. जिसके बाद वो अंकित से पूछते है, आपको सपोर्ट चाहिए प्रियंका का. इसपर वो कहते है, नहीं सर.

एक्ट्रेस रोजलिन खान को हुआ कैंसर

PETA की वायरल मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने फैंस को बताया कि उन्हें कैंसर हुआ है. एक्ट्रेस ने इस बारे में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा. एक्ट्रेस ने मुंबई के एक अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पड़ा था... लेकिन अब मुझे पता है कि यह मेरे जैसे लोगों के लिए है. यह मेरे जीवन का एक अध्याय हो सकता है, विश्वास और आशा रखते हुए.

कार्तिक आर्यन का ये लुक देखा आपने?

कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म फ्रेडी में डेंटिस्ट के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म के सेट से नयी तसवीरें सामने आई है, जिसमें वो सेट पर निर्देशक से बातचीत करते दिख रहे है. उनका इंटेंस लुक देखने लायक है.

शाहरुख खान को मिला ये अवॉर्ड

शाहरुख खान को शारजाह के एक्सपो सेंटर में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर (SIBF) 2022 के 41 वें संस्करण में ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से नवाजा गया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म पठान का डायलॉग बोला- 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है.' जिसे सुनकर उनके चाहने वाले खुशी से चिल्लाने लगे.

Marrakech International Film Festival Award

माराकेच अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस समय मोरक्को में हो रहा है. इस महोत्सव में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एटोइल डी'ओर अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड लेते हुए एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही उन्होंने मल्हारी गाने पर जमकर डांस किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें