लाइव अपडेट
कुणाल घोष ने की दिलीप घोष की गिरफ्तारी की मांग
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी प्रसन्ना रॉय के घर से दिलीप घोष की जमीन के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
डेंगू के 905 नये मामले, फिर आज 1 की मौत
राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 7,444 नमूने जांचे गये हैं. इनमें 905 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ सिद्धार्थ नियोगी ने दी. उन्होंने बताया कि डेंगू के 905 नये मामलों में पहले के कुछ पेंडिंग मामले भी थे. इन सब के कारण ही आज डेंगू के 905 नये मामले की पुष्टि हुई है. गुरुवार को डेंगू के 723 मामलों की पुष्टि हुई थी. फिर वहीं आज हुगली में एक की मौत डेंगू से हो गई है.
अखिल गिरि की गिरफ्तारी की मांग पर भाजपा का प्रदर्शन जारी
अखिल गिरि के इस बयनबाजी के सुर्खियों में आने के बाद भाजपा की ओर से नंदीग्राम में एफआईआर दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी की मांग लगातार जारी है. वही कोलकाता की सड़कों पल भाजपा की ओर से प्रदर्शन शुरु कर दिया गया है. भाजपा की ओर से लगातार गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
लक्ष्मी भंडार योजना की जानकारी अब वेबसाइट पर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी लक्ष्मी भंडार योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखने के लिए राज्य सरकार नियमित रूप से इसकी जानकारी देगी. राज्य सचिवालय नवान्न से जुड़े सूत्रों की मानें, तो बंगाल सरकार ने socialsecurity.wb.gov.in वेबसाइट बनायी है, जिसके जरिये जनता को नियमित रूप से उक्त योजना की जानकारी मिलती रहेगी. लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन करने के बाद नाम पंजीकृत हुआ है या नहीं, इसका घर बैठे ही अधिकृत साइट से पता चल जायेगा.
ममता के मंत्री अखिल गिरि के बिगड़े बोल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि ने ऐसी बयानबाजी कर दी है की वह सुर्खियों में आ गये है. पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लेकर विवादित टिप्पणी की है.उन्होंने नंदीग्राम में कहा- 'हम किसी को उनकी शक्ल से नहीं आंकते. जिसके बाद हंगामा शुरु हो गया है. भाजपा ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस बयानबाजी के खिलाफ वह सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.
वैदिक विलेज रिसाॅर्ट में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के राजारहाट के वैदिक विलेज रिसाॅर्ट में बर्थडे पार्टी के दौरान युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को बारासात कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.