लाइव अपडेट
नोएडा: रेप के आरोपी ने पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड को कार से मारी टक्कर
नोएडा में रेप के आरोपी नीरज सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड पर कार दौड़ायी. वह पुलिस, सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों को टक्कर मारकर भाग निकला. नीरज पर उसके ऑफिस की एक लड़की ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस उसको अरेस्ट करने के लिये पहुंची थी. पूरा मामला सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. आम्रपाली जोडियक सोसायटी का है पूरा मामला.
आजम खान को फिर झटका, रामपुर सेशन कोर्ट नहीं दी राहत
आजम खान को रामपुर सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आजम की अपील पर स्टे देने से मनाकर दिया है. रामपुर सेशन कोर्ट ने आजम खान और अभियोजना पक्ष को 12 बजे तक सुना था. इसके बाद देर शाम को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. इसी के साथ ही आजम खान की विधायकी रद्द रहने पर मुहर लग गयी और रामपुर में चुनाव कराने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आजम खान को 15 नवंबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता आजम को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले में 3 साल की सजा सुनाई है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया और तीन साल के लिए जेल की सजा सुनाई. इसके साथ 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है. सपा नेता को धारा 153A, 505A और 125 के तहत दोषी पाया गया है. ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई है.
इटावा के इकदिल कस्बे में सिलिंडर फटने से धमाका
इटावा के इकदिल कस्बे के मोहल्ले के एक मकान में सिलिंडर फटने से आग लगने की खबर सामने आई है. धमाका इतनी तेज था कि आतिशबाज का दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया. हादसे में करीब दस लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए डिंपल यादव सपा प्रत्याशी घोषित
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि, समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव- 2022 हेतु डिंपल यादव पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित किया गया है.'
समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव - 2022 हेतु श्रीमती डिंपल यादव पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित किया गया है। pic.twitter.com/gZIvtETfLT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 10, 2022
प्रोफेसर विनय पाठक की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनय पाठक की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाबी हलफ़नामा दाखिल करने के लिए समय एक निश्चित समय दिया था. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर यानी आज की तारीख तय की थी.
प्रभात गुप्ता हत्या मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे के प्रभात गुप्ता (22) हत्या मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. हत्या के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में अजय मिश्रा टेनी समेत 4 लोग नामजद हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज की सुनवाई अंतिम है जिसके बाद केस में अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
कानपुर की न्यू आजाद नगर चौकी से पिस्टल और कपड़े चोरी
कानपुर में पुलिस की मुस्तैदी की उस वक्त पोल खुल गई, जब पुलिस की चौकी में ही चोरी हो गई. मामला थाना बिधनू अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी का है, जहां बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया, और सरकारी पिस्टल और कपड़े का बॉक्स चुरा लिया. सुबह सूचना मिलते ही कप्तान सहित आला अधिकारी/फोरेंसिक सहित आनन फानन में चौकी पहुंचे. फिलहाल, आस पास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है. घटना के वक्त चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय चौकी में ही थे मौजूद, जोकि अब निलंबित कर दिए गये हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने संजय सेठ को जारी किया नोटिस
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिल्डर संजय सेठ को नोटिस भेजा है. प्राधिकरण ने कहा कि, दस नवंबर को साक्ष्य प्रस्तुत करें अन्यथा अवैध निर्माण गिराने का आदेश जारी करेंगे.
लखनऊ में डेंगू के खिलाफ दवा छिड़काव के लिए वाहन रवाना
उत्तर प्रदेश की राजधानी को डेंगू मुक्त करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर बताया कि, 'हर गली डेंगू पर वार' आज लखनऊ के 1090 चौराहा से डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम के 400 से अधिक वाहनों को दवा छिड़काव करने के लिए रवाना किया.
'हर गली डेंगू पर वार'
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 10, 2022
आज लखनऊ के 1090 चौराहा से डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम के 400 से अधिक वाहनों को दवा छिड़काव करने के लिए रवाना किया। pic.twitter.com/Vk6cBBdHIi
एटा में डेढ़ साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
एटा में डेढ़ साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले में एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि, मारेहरा थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच चल रही है.
हिमाचल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम योगी
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार का आज यानी 10 नवंबर को आखिरी दिन है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वे यहां कुल तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम करीब 11 बजे कुल्लू की बंजार विधानसभा में रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे बालह में रैली और फिर मंडी के नाहन में 3 बजे जनसभा के बाद ऊना के गगरेट में रैलियों को संबोधित करेंगे सीएम.