16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : बेगूसराय में ट्रक और बाइक की टक्कर दो युवकों की मौत

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बेगूसराय में ट्रक और बाइक की टक्कर दो युवकों की मौत

बेगूसराय में ट्रक और बाइक की टक्कर दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना खोदावंदपुर के नारायण पीपड़ के पास हुई है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 40 प्रमुख एजेडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार विधान मंडल सदस्यों के वेतन भत्ते और पेंशन नियमावली में संशोधन की स्वीकृति मिली है. इसके अलावे मुजफ्फरपुर में इथनॉल इकाई स्थापना के लिए 141.31 करोड़ पूंजी निवेश को मंजूरी मिली है.

पटना में चंद्र ग्रहण को लेकर महावीर मंदिर के पट को किया गया बंद

पटना में  चंद्र ग्रहण को लेकर महावीर मंदिर के पट को बंद कर दिया गया है. मंदिर के पुजारियों के मुताबिक शाम 7 बजे के बाद कपाट खुलेगा और शाम 7:30 बजे विशेष आरती की जाएगी.

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे. बता दें कि यहां एशिया का सबसे बड़ा बिना पिलर का दरबार हॉल बनाया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे.

हाजीपुर में कार और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, चार घायल

हाजीपुर में जरुआ के पास कार और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गये. मृतक और घायलों की पहचान शिवहर के पीपराही निवासी के रूप में हुई है.

आरक्षण के दायरे को बढ़ाया जाएगा- नीतीश कुमार 

आरक्षण के दायरे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि आरक्षण कि लिमिट पचास प्रतिशत से अधिक होना चाहिए. जातीय गणना के बाद आरक्षण के दायरे को बढ़ाया जाएगा.

शेखपुरा से घूस लेते गिरफ्तार हुआ सर्किल इंस्पेक्टर

शेखपुरा से 70000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार हुआ सर्किल इंस्पेक्टर, निगरानी विभाग की टीम ने की छापेमारी.

नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका

गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

तीन लोग गंगा नदी में डूब गए

पटना में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन लोग डूब गए. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में स्नान के दौरान लोगों की डूबने की सूचना है. यह घटना दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु पुल के नीचे की बताई गई है. यहां लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जुटे थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीन लोग गंगा नदी में डूब गए. तीनों की खोजबीन जारी है.

समारोह का किया उदघाटन

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो रहें हैं सीएम नीतीश कुमार. समारोह का किया उदघाटन

तीन सप्ताह बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक आज

पटना-नीतीश कैबिनेट की बैठक आज. तीन सप्ताह बाद हो रही है कैबिनेट की बैठक. दोपहर 4:30 बजे मुख्य सचिवालय सभागार में बैठक. सीएम समेत सभी मंत्री होंगे शामिल. कई विभाग के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर.

रोहतास में महिला की गोली मार हत्या

रोहतास. महिला की गोली मार हत्या. सुबह-सुबह हुई हत्या. हत्या से इलाके में दहशत. करगहर थाना की पुलिस जांच में जुटी.

स्नान के दौरान दो सगी बहनों की मौत

जहानाबाद. कार्तिक पूर्णिमा में दुखद हादसा. स्नान के दौरान दो सगी बहनों की मौत. धरौत गाँव के पोखर में हुआ हादसा.

लापता व्यक्ति का मछली के तालाब में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

दाउदनगर. औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के फतेगंज से लापता 50 वर्षीय सरयू सिंह का शव सोमवार की शाम कनाप में मछली के तालाब से बरामद किया गया है. दाउदनगर पुलिस ने मृतक के शव को सोमवार की देर रात अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के फतेगंज निवासी 50 वर्षीय सरयू सिंह के रूप में की गई है.

7 महिलाओं के गर्भाशय निकाल लिये

पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन और डिलीवरी के नाम पर 22 से 35 साल की उम्र की 7 महिलाओं के गर्भाशय निकाल लिए. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब एक महिला का ऑपरेशन के नाम पर दोनों किडनी निकाल लेने के कारण लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ है.

नालंदा में भीषण सड़क दुर्घटना, दो व्यक्ति की मौत

नालंदा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना दीपनगर थाना अंतर्गत राणा बिगहा गांव के पास की है. सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों कुचल दिया. जिससे बाइक सवार दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे. वहीं एक घायल की नाजुक हालात को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

सीवान में मुखिया पति की हत्या

सीवान में अपराधियों ने सरेआम एक मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना महाराजगंज थाना इलाके के जगदीशपुर गांव के पास की है. महाराजगंज थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी के पति प्रमोद तिवारी सोमवार की शाम बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान जगदीशपुर गांव के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़े लोग

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़े लोग. पटना में सोमवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया था. खासकर दक्षिण बिहार से आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही. बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात में भी गंगा पथ व विभिन्न घाटों पर डेरा डाल दिया और वहीं पर रात बितायी़. घाट पर पहुंचने के लिए रात भर सड़कों पर रेला लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें