15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News, 9 Nov: आयुष्मान खुराना की नयी फिल्म ‘एक्शन हीरो’ की घोषणा, पोस्टर रिलीज

Entertainment News, 9 Nov Live Updates: बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ नया होते रहता है. आज अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2 रिलीज हो गई. इस सीरीज में जहां अभिषेक की एक्ंटिग की तारीफ हो रही है, वहीं कहानी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई है. वहीं स्त्री 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. एक्टर राजकुमार राव ने बड़ा अपडेट दिया है. श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए है. जिसके बाद एक्ट्रेस की खुसी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

लाइव अपडेट

शहनाज गिल का नया लुक आया सामने

विरल भयानी ने शहनाज गिल का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनका नया अवतार देखने को मिल रहा है.

फिल्म ‘सीतारामम' का हिंदी वर्जन 18 नवंबर से डिज़्नी हॉटस्टार पर होगी उपलब्ध

तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सीतारामम' का हिंदी संस्करण 18 नवंबर से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा. इस ओटीटी मंच ने बुधवार को यह जानकारी दी. अभिनेता दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर अभिनीत ‘सीतारामम' पांच अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तथा सितंबर में मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. सलमान ने कहा कि वह ‘सीतारामम' जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फिल्म देखने में शानदार है, यही वजह है कि इसने दर्शकों के दिल में जगह बनायी है. मुझे यकीन है कि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में होने के कारण इसे अधिक लोग देख सकेंगे.'' ‘सीतारामम' के जरिए तेलुगु सिनेमा में कदम रखने वालीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा कि वह ऑवर दि टॉप (ओटीटी) मंच पर दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए रोमांचित हैं. मृणाल ने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं कि अब दर्शक डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को हिंदी में देखेंगे तथा सीता और राम की कहानी में रूचि लेंगे.'' ‘सीतारामम' राजकुमारी नूरजहां उर्फ सीता महालक्ष्मी (मृणाल ठाकुर) और लेफ्टिनेंट राम (दुलकर सलमान) के बीच पत्रों के माध्यम से एक प्रेम कहानी बयां करती है. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत फिल्म का स्वप्ना सिनेमाज़ और वैजंती मूवीज़ ने निर्माण किया है.

माधुरी दीक्षित ने साझा किया लेटेस्ट फोटोशूट 

एकता कपूर की फिल्म से बाहर हुईं दिशा पटानी

2019 में एकता कपूर ने आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म केटीना के निर्माण की अनाउंसमेंट की थी. शुरुआत में दिशा पटानी को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया था. लेकिन यह प्रोजेक्ट कथित तौर पर लॉकडाउन के दौरान रडार से हट कई थी. अब बॉलीवुड हंगामा में एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दिशा पटानी को उनके "अनप्रोफेशनलिज्म" के कारण प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म की घोषणा

आयुष्मान खुराना की फिल्म एक्शन हीरो की घोषणा कर दी गई है. पोस्टर से साफ है कि एक्टर एक्शन फिल्म से फैंस को चौंकानेवाले हैं.

सलमान खान ने बॉक्सर निकहत जरीन संग किया डांस

दृश्यम 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज

एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर

कर्नाटक में छह नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2022) के एक अभ्यर्थी के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई थी. एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. यह गड़बड़ रुद्रप्पा कॉलेज में तब सामने आयी, जब एक अभ्यर्थी ने अभिनेत्री की तस्वीर वाला अपना हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरते समय तस्वीर अपलोड होने के वक्त यह गड़बड़ी हुई होगी.

आलिया भट्ट की बेटी की फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. नन्ही प्रिंसेस के आने से घरवाले काफी खुश है. खबरों के मुताबिक रणबीर अपनी बेटी को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए है. अब आलिया की बेटी की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में बेबी को मॉम के साथ पोज देते देखा जा सकता है.

साजिद खान पर भड़के गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड

बिग बॉस के घर में इन-दिनों गोरी नगोरी और साजिद खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों साजिद ने राशन चोरी करने पर उन्हें चोर कह दिया था. जिसके बाद अब गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी ने ईटाइम्स टीवी को एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रेमिका को साजिद खान को यह कहते हुए देखना चाहते हैं कि वह उनके कपड़े धोने के लिए शो में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह भी उनकी तरह एक दावेदार हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक बार ऐसा होने पर साजिद खान को अपनी गलती का एहसास होगा. उनकी अक्कल तब ठिकाने आए..." बता दें कि बीते दिनों गोरी ने साजिद के कपड़े धोने से मना कर दिया था.

KBC 14 का मजेदार वीडियो

कैसी है अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज

निर्देशक मयंक शर्मा के पिछले सीजन से कहानी को आगे बढ़ाते हुए, अविनाश सभरवाल (अभिषेक बच्चन) ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2 में अपनी दोहरी पहचान के साथ संघर्ष करना जारी रखता है. इस सीरीज में सबसे आकर्षक हिस्सा ऐजाज गुलाब द्वारा कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस हैं. अभिषेक बच्चन एक ईमानदार रोल में दिखाई दिए है. कई-कई जगह वह ठीक लग रहे है, तो कई जगह वे और भी ज्यादा मेहनत कर सकते थे.

जल्द शुरू होगी स्त्री 2 की शूटिंग

हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही शो का सीक्वल आने वाला है. इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. अमर कौशिक ने स्ट्री 2 की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया था, और वह अगले साल की शुरुआत में स्त्री के सीक्वल के लिए श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ फिर से जुड़ेंगे. पिंकविला से बात करते हुए, राजकुमार राव ने स्ट्री 2 की पुष्टि करते हुए, राजकुमार ने कहा, "उम्मीद है, स्ट्री 2 जल्द ही होगी, और हां निश्चित रूप से कॉमेडी हॉरर फिल्म ही होगी...यह रोमांचक होगा." यह पूछे जाने पर कि क्या वह जल्द ही स्त्री 2 की शूटिंग शुरू करेंगे, राजकुमार ने कहा, "उम्मीद है कि जल्द ही."

श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

इसमें तो कोई शक नहीं कि श्रद्धा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है. एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग के फैंस दीवाने है. श्रद्धा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2010 की हीस्ट फिल्म तीन पत्ती में एक संक्षिप्त भूमिका के साथ की और इसके बाद ड्रामा फिल्म लव का द एंड (2011) में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई. उसके बाद से उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में उन्होंने लोकप्रिय एक्ट्रेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को दौड़ से पीछे छोड़ते हुए 75 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पूरे किए.

हर हर महादेव को लेकर प्रदर्शन

Har Har Mahadev Controversy: मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. स्वराज्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों महाराष्ट्र के एक सिनेमाघर में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के प्रदर्शन को बाधित करते हुए दावा किया. उनका कहना है कि फिल्म के निर्माताओं ने "तथ्यों से छेड़छाड़" की है. शहर के एक अन्य सिनेमाघर में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (एनवाईसी) ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. स्वराज्य संगठन (एसएस) की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी छत्रपति ने की थी. संभाजी ने 'हर हर महादेव' और 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' (आगामी फिल्म) पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित किसी भी आगामी फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है, तो वह ऐसी फिल्मों का विरोध करेंगे और उनकी रिलीज को रोकने के लिए सभी प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें