लाइव अपडेट
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में बरकरार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े नौ बजे 408 दर्ज किया गया.
नोएडा में 529 दर्ज किया गया AQI
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. लखनऊ का AQI दिल्ली के इलाकों के आसपास पहुंच गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल नोएडा और गुरुग्राम में आज सुबह 7 बजे AQI क्रमशः 529 और 478 दर्ज किया गया है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार को लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई.
SAFAR ने क्या दी जानकारी
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 431 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 453 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 478(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 529 (गंभीर) श्रेणी में है.
आज भी हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. एक छात्रा ने बताया कि प्रदूषण की वजह से खांसी और आंखों में जलन होती है. दिल्ली के प्रदूषित होने की वजह से अभी बाहर जाना और खेलना भी बंद किया है.
Tweet
AQI गंभीर श्रेणी में
राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर होने की वजह से धुंध नजर आ रही है. कुछ तस्वीरें आनंद विहार से सामने आयीं हैं. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 (गंभीर) श्रेणी में है.
जम्मू कश्मीर में बिगड़ेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में शनिवार से अगले 72 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 और 7 नवंबर को कुछ इलाकों में चार फुट तक बर्फबारी के आसार हैं.
पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी
देश के कई राज्यों में मौसमी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. जहां एक ओर गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से लोग परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. यही नहीं कोहरे और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.