लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश में कल दो रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार पांच नवंबर को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही, वे ब्यास में राधा स्वामी सत्संग भी जाएंगे.
अनंतनाग में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमला, निजी स्कूल में कर रहे थे काम
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों पर हमला कर दिया है. इनमें से एक मजदूर नेपाल और दूसरा बिहार का बताया जा रहा है. ये दोनों प्रवासी मजदूर अनंतनाग के एक निजी स्कूल में काम कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री अय्याना पतरुडु और उनका बेटा गिरफ्तार
आंध्रप्रदेश की सीआईडी पुलिस ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता सी अय्याना पतरुडु एवं उनके बेटे राजेश को सिंचाई भूमि के संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए कथित रूप से फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने को लेकर गिरफ्तार किया. सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विभिन्न धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जो धाराएं लगायी गयी हैं, उनमें कुछ ऐसी हैं, जिनके तहत 10 साल तक की कैद का प्रावधान है. उनके अनुसार, अय्याना पतरुडु और उनके बेटे को तड़के अनाकपल्ली जिले के नासिपटनम में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उनके मुताबिक गिरफ्तारी के समय तनाव उत्पन्न हो गया क्योंकि पतरुडु के परिजनों ने पुलिस के साथ नोकझोंक की.
इमरान खान की रैली में चली गोलियां, पूर्व पीएम समेत लोग घायल
इमरान खान की रैली में फायरिंग की खबर है. यह फायरिंग इमरान के कंटेनर के पास हुई है. इसमें उनके मैनेजर समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बजीराबाद के पास उनकी रैली पर हमला किया गया है. जियो न्यूज के अनुसार, इमरान खान के हाथ और पैर में चोट की भी खबर है.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान से त्रस्त किसान ने खुदकुशी की
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 54 साल के एक किसान ने अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के बाद कर्ज चुकाने में असमर्थता की वजह से कथित रूप से आत्महत्या कर ली. स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजेगांव निवासी रामपत चौधरी (54) ने बुधवार शाम को यह कदम उठाया. मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घोषले ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण चौधरी की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा था और वह करीब तीन लाख रुपये का कर्ज चुकाने में परेशानी महसूस कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. चौधरी के परिवार के अनुसार, उनके पास चार एकड़ जमीन है और उसने 2020 में 2.17 लाख रुपये और 2021 में 65 हजार रुपये का बैंक से कर्ज लिया था.
सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान पूंछ में एक आतंकवादी ढेर
जम्मू के रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि आज भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में एलओसी पर कुछ घुसपैठियों की संदिग्ध हरकत देखी. सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं. 2 एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य जंगी सामान के साथ एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
भारतीय सेना ने आरसीएएफ को सौंपे चार विस्फोटक खोजी कुत्ते
भारतीय सेना ने रॉयल कंबोडिया सशस्त्र बलों (आरसीएएफ) को चार विस्फोटक खोजी कुत्ते सौंपे. आरसीएएफ कर्मियों को कुत्तों को सौंपने से पहले, आरसीएएफ कर्मियों का चार सप्ताह का प्रशिक्षण 26 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आरवीसी केंद्र, मेरठ में आयोजित किया गया था.
पीएम मोदी ने CVC के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया
दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया.
Delhi | PM Narendra Modi launches the new Complaint Management System portal of the Central Vigilance Commission (CVC) pic.twitter.com/HhWwr8Qp7X
— ANI (@ANI) November 3, 2022
लाल किला हमला मामले में दोषी अशफाक को फांसी की सजा बरकरार
लाल किला हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. फैसले में दोषी अशफाक की फांसी की सजा बरकरार रखा गया है.
भारत में कोरोना के एक दिन में 1,321 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोरोना महामारी के 1,321 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,57,149 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,30,461 पर पहुंचा है.
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 82.88 पर
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 82.88 पर आया है.
गोवा में रिश्वतखोरी या आय से अधिक संपत्ति की एक भी शिकायत नहीं- एसपी आशीष कुमार
गोवा के सीबीआई एसपी आशीष कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सोनाली फोगाट मामले पर कहा कि पिछले 5 वर्षों से, हमें यहां रिश्वतखोरी या आय से अधिक संपत्ति की एक भी शिकायत नहीं मिली है. इसका मतलब है कि गोवा में कोई भ्रष्टाचार नहीं है. भ्रष्टाचार के प्रति जनता की सहनशीलता बहुत बड़ी है. केंद्र सरकार के विभाग यहां भ्रष्ट नहीं हैं. मुझे गोवा में किसी भी भ्रष्ट गतिविधि के बारे में कभी कोई फोन नहीं आया, जिसमें मेरा हस्तक्षेप मांगा गया हो. न जनता से, न मीडिया से. सीबीआई का नियमित काम भ्रष्टाचार विरोधी है, सोनाली फोगाट मामले में हमारी कोई जरूरत नहीं है. गोवा में कोई भ्रष्टाचार नहीं है और यहां हमारी जरूरत नहीं है.
Goa | For the last 5 years, we have not received a single complaint of bribery or disproportionate assets here. That means there is no corruption in Goa... public tolerance towards corruption is very great. Central govt depts are not corrupt here: SP (CBI) Ashesh Kumar (02.11) pic.twitter.com/pa59H7Kocm
— ANI (@ANI) November 3, 2022
आज होगा गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान!
गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग आज प्रेस वार्ता करेगा. जानकारी हो हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन चुनाव की तारीखों का ऐलान हिमाचल चुनाव का पहले ही हो गया है और अब निर्वाचन आयोग गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज करेगी ऐसी संभावना जतायी जा रही है.
Election Commission to hold a press conference today to announce the schedule of the Gujarat Assembly elections
— ANI (@ANI) November 3, 2022
जापान के पीएमओ ने जारी किया अलर्ट, उत्तर कोरिया ने लॉन्च की बैलिस्टिक मिसाइल
उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च की गई संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आपातकालीन अलर्ट जारी किया है.
Prime Minister's Office of Japan has released an Emergency alert in view of the suspected ballistic missile launched by North Korea. https://t.co/RwhX0qZ2xp pic.twitter.com/QNjnart3a2
— ANI (@ANI) November 3, 2022
दिल्ली-NCR के अधिकतर इलाकों में धुंध छाई, वायु गुणवत्ता हुई गंभीर
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर क अधिकतर इलाकों में धुंध छाई हुई है. वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में 364 ('बहुत खराब' श्रेणी में) है.
Air quality continues to dip in Delhi-NCR
— ANI (@ANI) November 3, 2022
Air Quality Index (AQI) presently at 393 in Noida (UP) in 'Very Poor' category,318 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category& 333 near Delhi Airport T3 in 'Very Poor' category
Delhi's overall AQI currently at 346(Very Poor category) pic.twitter.com/MKODGHq0MM