लाइव अपडेट
समस्तीपुर में जेवरात की दुकान में भीषण लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव में बदमाशों ने भीषण लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. कांड को अंजाम हथियारबंद बदमाशों ने दिया है. लूटपाट करने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
अनंतनाग में बिहार के मजदूर को आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के अनंत नाग में एक बार फिर से आतंकियों ने बिहारी मजदूर को अपनी गोलियों की निशाना बनाया है. आतंकियों की इस गोलीबारी में एक मजदूर के घायल होने की सूचना है. सुरक्षा बलों ने घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां घायल का इलाज जारी है.
बिहार के दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
बिहार की दोनों सीटों पर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर शाम 6 बजे तक वोट डाले गये. 52.38 फीसदी तक मतदान हुआ है. मोकामा में 53.45% जबकि गोपालगंज में 51.48% तक मतदान हुआ है.
वैशाली में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
वैशाली में बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सोनपुर का रहने वाला था. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है. मृतक का शव भगवानपुर उच्च विद्यालय के बरामदे में पड़ा मिला था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
वोटिंग के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प
मोकामा विधानसभा के घोसवरी प्रखंड के बूथ संख्या- 282 पर दो गुटों के बीच झड़प हुई है. झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को तुरंत ही अपने काबू में कर लिया गया.
गया में रायफल साफ करने के दौरान जवान को लगी गोली
गया में रायफल की साफ-सफायी के दौरान गलती से गोली चल गयी. घटना में सीआरपीएफ 159 बटालियन के जवान को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए गया से पटना रेफर कर किया गया है.
विधानसभा उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 42.55 फीसदी मतदान हुआ
बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. 6 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. दोपहर 3 बजे तक 42.55 फीसदी मतदान, गोपालगंज में 42.65 और मोकामा में 42.44% वोटिंग हुई थी. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
गोपालगंज में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट
गोपालगंज में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. बीते 6 घंटे में 29.9% से ज्यादा मतदान हुआ है. अब तक 98108 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
वैशाली में दिनदहाड़े दो लोगों पर फायरिंग
वैशाली में दिनदहाड़े दो लोगों पर फायरिंग, भगवानपुर के रत्ती हाईस्कूल में फायरिंग, वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार.
नीतीश कुमार ने कहा- न्याय के साथ हो रहा विकास, कुछ लोग झूठे प्रचार में लगे हैं
सीएम नीतीश कुमार ने उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि न्याय के साथ हो रहा विकास. हम प्रचार के लिए चर्चा नहीं करते हैं. कुछ लोग झूठे प्रचार में लगे है. हम काम कर रहे है और काम करते रहेंगे.
पटना में हत्या मामले में आरोपी कुख्यात कनकटवा गिरफ्तार
शत्रुघ्न नाम के एक युवक की लूट के दौरान हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी कनकटवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उर्दू अनुवादक को आज दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उर्दू अनुवादक को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें.
बिहार में समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का सितंबर का वेतन जारी
बिहार में समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का सितंबर का वेतन जारी हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा कल राशि जारी कर दी गयी थी.
बेगूसराय में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली
बेगूसराय में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारी दी. घायल की स्थिति गंभीर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उर्दू अनुवादक को आज देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उर्दू अनुवादक को आज देंगे नियुक्ति पत्र. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे.
रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर मौत
रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली दी. घायल युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. युवक का नाम सिकंदर यादव बताया जा रहा है. शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का रहने वाला था युवक, चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव के पास हुई वारदात.
गोपालगंज जेल से बाहर निकले कुख्यात सहित करीब 100 लोग आज थाने में देंगे हाजिरी
गोपालगंज जेल से बाहर निकले कुख्यात सहित करीब 100 लोग आज थाने में देंगे हाजिरी. विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीए के तहत पूरे दिन थाने में रहेंगे मौजूद.
गोपालगंज और मोकामा में सुरक्षा के लिए ड्रोन से हो रही है निगरानी
गोपालगंज और मोकामा में सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शुरू
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सभी बूथों से पहले मॉक पोलिंग करके मशीन को टेस्ट किया गया. इसके बाद पोलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई.