12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election 2022 : बिहार के दोनों सीटों पर मतदान खत्म, 52.38 फीसदी हुई वोटिंग

Bihar By Election 2022 Live : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदन शुरू हो गया है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन दोनों सीटों पर सीधी लड़ाई बीजेपी बनाम राजद है. मोकामा और गोपालगंज में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुबह–सवेरे मतदान केंद्रों से जो पहली तस्वीर सामने आ रही है, उसमें महिलाओं के अंदर पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिला वोटर्स सुबह से बूथ पर पहुंच रही हैं. 2020 में मोकामा में 54.1 फ़ीसदी, जबकि गोपालगंज में 55.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

लाइव अपडेट

बिहार के दोनों सीटों पर मतदान खत्म

बिहार विधानसभा उपचुनाव के दोनों सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. दोनों सीटों को मिलकर कुल 52.38 फीसदी वोटिंग हुई, मोकामा में 53.45% व गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत मतदान हुआ.

पांच बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 

बिहार विधानसभा उपचुनाव में पांच बजे तक मोकामा में 52.47 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि गोपालगंज में 48.35 प्रतिशत मतदान हुआ

तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 

बिहार में हो रहे उपचुनाव में मोकामा विधानसभा सीट पर दिन के तीन बजे तक 42.44 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. तो वहीं गोपालगंज में तीन बजे तक 42.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

पिछले 6 घंटे में 29.9% से ज्यादा मतदान

गोपालगंज में शांतिपूर्वक मतदान जारी, पिछले 6 घंटे में 29.9% से ज्यादा मतदान, अब 98108 मतदाताओं ने अपने मत का किया इस्तेमाल, शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट.

सभी ईवीएम सही, कहीं कोई शिकायत नहीं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दावा. मोकामा में चल रहा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव. कुछ शिकायतें मिली थी सबका निवारण कराया गया. सभी ईवीएम सही, कहीं कोई शिकायत नहीं .अभी मोकामा उपचुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर.

1 बजे तक एवरेज 31.90% हुआ मतदान

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव अपडेट. 1 बजे तक एवरेज 31.90%हुआ मतदान. मोकामा में 34.26% हुआ मतदान. गोपालगंज में 29.90% हुआ मतदान.

मोकामा के ईसानगर बूथ पर झड़प, पुलिस बल तैनात

ईसानगर बूथ संख्या 282 में झड़प. दो गुटों के बीच झड़प की सूचना. भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती.

दोनों सीटों पर जीत का दावा 

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार की जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त होगी. बीजेपी के लोग या कार्यकर्ता अब दोनों सीटों पर जमानत बचाने की फिराक में लगे हुए हैं.

अफवाह फ़ैलाने वाले 6 लोग गिरफ्तार

गोपालगंज उपचुनाव में अफवाह फ़ैलाने वाले 6 लोग गिरफ्तार. चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने का आरोप. दो लोगों ने सोशल मिडिया पर डाला था भ्रामक पोस्ट. गोपालगंज के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुई कार्रवाई. टेक्निकल सेल की टीम सोशल मिडिया पर रखी रही है पैनी नज़र.

मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया मतदान 

गोपालगंज में राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने बूथ नंबर 150 अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता हमें मौका दे, हम विकास के साथ काम करेंगे.   

जनता का आशीर्वाद मिलेगा : नीलम देवी

नीलम देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनके साथ जनता है. छह को नतीजे बताएंगे कि कितनी बड़ी जीत हुई है. हम लोग जुमलेबाल, धोखेबाज नहीं हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कामकाज से जनता बहुत खुश है. उसका लाभ हमको मिलेगा. हम जनता की सेवा करेंगे और विकास करेंगे. बीजेपी टक्कर में ही नहीं है.

तीन संदिग्ध लोग कार समेत हिरासत में

गोपालगंज के ख्वाजेपुर में सुनसान जगह पर तीन संदिग्ध लोगों को कार समेत हिरासत में लिया गया.

11 बजे तक 24.17 फीसदी मतदान

11 बजे तक 24.17 फीसदी मतदान, गोपालगंज में 21 और मोकामा में 27% वोटिंग.

महिलाओं के साथ युवाओं की भी लगी लंबी कतार

मतदान में महिलाओं के साथ-साथ युवा वर्ग के लोगों की भी ख़ास भागेदारी देखने को मिल रही है. मोकामा विधानसभा के सुदूर टाल इलाके में वोटर जात पात से ऊपर उठ कर विकास को मुद्दा बनाकर वोट कर रहे हैं.

गोपालगंज और मोकामा में कई मशीनों को बदला गया

गोपालगंज और मोकामा में कई मशीनों को बदला गया है. इनमें बैलेट यूनिट-1, कंट्रोल यूनिट-3 और 6 वीवीपैट बदले गये. वहीं, इस चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया  है. यह कंट्रोल रूम पटना में बनाया गया है. पटना के ही कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग हो रही है.

मतदान केंद्रों पर उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़

मोकामा में मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश, मतदान केंद्रों पर उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़.

9 बजे तक 11.57 फीसदी मतदान

सुबह 9 बजे तक गोपालगंज में 11.57 फीसदी मतदान होने की सूचना है. वहीं गोपालगंज में 9.37 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

3 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध दायर रिट याचिका पर 3 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई की जाएगी.

मोकामा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

मोकामा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.

गोपालगंज में पांच EVM बदले, छह गिरफ्तार

गोपालगंज में अब तक पांच EVM को बदला गया है. छह लोगों को मतदान में गड़बड़ी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि मतदान अब तक शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.

ड्रोन से निगरानी

इस बार उपचुनाव में ड्रोन से निगरानी हो रही है. गोपालगंज के दियारा और गंडक के इलाके में ड्रोन की मदद से मतदान बूथों पर निगरानी हो रही है. गोपालगंज में कुल 9 ड्रोनों को इस काम में लगाया गया है.

मोकामा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी

बिहार के दो सीटों मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहें. इसमें 4 महिलाएं, 11 पुरुष प्रत्याशी हैं. मोकामा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी हैं. 

चुनाव कराने आये मतदान कर्मी की मौत 

पटना के बाढ़ इलाके में मोकामा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान कराने आये एक मतदानकर्मी की कल रात हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना है.

मोकामा में पुरुष वोटर तो गोपालगंज में महिला वोटरों का प्रभाव

आंकड़ों के लिहाज से मोकामा में पुरुष वोटरों का दबदबा है, जबकि गोपालगंज में महिला वोटरों का प्रभाव ज्यादा है. गोपालगंज में 2020 के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 57 फ़ीसदी से ज्यादा था, जबकि मोकामा में 55 फ़ीसदी से ज्यादा पुरुष वोटर ने वोटिंग की थी. मोकामा में कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है, जबकि गोपालगंज में 331469 है.

गोपालगंज की लड़ाई को बेहद दिलचस्प

गोपालगंज सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक और पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला राजद के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता से है. लेकिन लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव और ओवैसी की पार्टी ने गोपालगंज की लड़ाई को बेहद दिलचस्प बना दिया है.

माेकामा में राजद और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला

दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. मोकामा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. मोकामा सीट पर सीधा मुकाबला राजद की उम्मीदवार नीलम देवी और भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी के बीच है. नीलम देवी अनंत सिंह की पत्नी है, जबकि सोनम देवी भी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी है. 

शाम छह बजे तक होगा मतदान

मोकामा और गोपालगंज में आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा. हालांकि दोपहर के वक्त जो मतदान का प्रतिशत होगा वही तय करेगा कि पिछली बार से इस बार मतदाताओं का रुझान कैसा रहेगा. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में मोकामा के अंदर 54.1 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी जबकि गोपालगंज में 55.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

महिला वोटरों की लंबी कतार

मोकामा और गोपालगंज में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुबह–सवेरे मतदान केंद्रों से जो पहली तस्वीर सामने आ रही है, उसमें महिलाओं के अंदर पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिला वोटर सुबह से बूथ पर पहुंच रही हैं.

बूथों पर लगी वोटरों की लंबी कतार

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदन शुरू हो गया है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटरों की बूथों पर लंबी कतार दिख रही है. मतदान को लेकर मोकामा और गोपालगंज में आज सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर महागठबंधन की तरफ से राजद और एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें