लाइव अपडेट
इन इलाकों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में पर हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है.
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट आज यानी गुरुवार को भाईदूज के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. सेना की 11 मराठा रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, तीर्थ पुरोहित और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के अलावा तीन हजार से अधिक श्रद्धालु वहां मौजूद थे. (भाषा)
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश के आसार हैं. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को सुबह बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गयी तथा शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
बिहार में पांच दिनों तक मौसम शुष्क
बिहार और झारखंड में दिवाली के बाद अब रात में लोग गुलाबी ठंड महसूस करने लगे हैं. बिहार में आगे चलकर इसबार कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का रुख तेजी से बदल सकता है और ओस संग कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. बिहार में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके बाद रात के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.
तामिलनाडु में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 29 और 30 अक्टूबर को तामिलनाडु में बिजली गरजने के साथ-साथ भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, मध्य आंध्र प्रदेश, यनम, रॉयलसीमा, केरल में 30 अक्टूबर को ठीक-ठाक बारिश की संभावना है.
दिल्ली की हवा में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. अनुकूल रफ्तार से हवा चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार देखा गया, लेकिन यह ‘खराब श्रेणी' में ही रही. चौबीस घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम चार बजे के 303 से सुधरकर बुधवार को 271 रहा. सोमवार को दिवाली के दिन शाम चार बजे यह 312 था.
यहां हो सकती है बारिश
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश में सितरंग तूफान अब पूरी तरह से कमजोर हो चुका है. फिलहाल, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर नजर आ रहा है. इन राज्यों में अगले 24 घंटे में ठीक-ठाक बारिश के आसार हैं.
भाषा इनपुट के साथ