30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: दीपावली व छठ पर सिर्फ दो घंटे पटाखे छोड़ने की अनुमति, निर्देश जारी

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

दीपावली पर सिर्फ दो घंटे पटाखे छोड़ने की अनुमति

रांची (अविनाश) : दीपावली व गुरुपर्व के दिन पटाखे मात्र दो घंटे रात आठ से दस बजे तक और छठ पूजा के दौरान सुबह छह से आठ बजे तक, क्रिसमस व नववर्ष के दिन मध्य रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक ही छोड़ने की अनुमति है. इस संबध में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा-31 (ए) के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुये यह निर्देश जारी किया गया है.

राशन कार्ड ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली पर लिया संज्ञान

गिरिडीह (कुमार गौरव) : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने राशन कार्ड ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली मामले में संज्ञान लिया है. इस बाबत विधायक श्री सिंह ने गिरिडीह उपायुक्त से बात कर इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है. विधायक श्री सिंह ने बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को दोनो बिचौलियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

राशन दुकान से अवैध शराब बरामद, दुकानदार को जेल

सरायकेला : चांडिल पुलिस ने शनिवार शाम को चांडिल थाना क्षेत्र के मानीकुई स्थित एक राशन दुकान में छापामारी कर 119 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद की है. राशन दुकान संचालक रुपा सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मानीकुई स्थित राशन दुकान में छापामारी की गयी. राशन दुकान में छुपाकर रखी 119 बोतल अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद की गयी है. इस अवसर पर एएसआई बालेश्वर पासवान, विशेश्वर कुमार मौजूद थे.

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब जब्त

चौपारण (अजय ठाकुर): हजारीबाग जिले के चौपारण जीटी रोड सरदार स्थित एक ढाबा के बगल में जर्जर भवन से पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. बरामद शराब के कार्टून पर अलग-अलग ब्रांडेड कम्पनी का स्टीकर लगा हुआ है. तस्करों द्वारा इस भवन में मिनी नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

पारिवारिक विवाद में दंपती ने लगायी फांसी

सरायकेला के आदित्यपुर थाना एमआइजी निवासी मुकेश अग्रवाल व पत्नी वीणा अग्रवाल ने घर में फांसी लगा ली है. जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर दंपती ने फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही मायका पक्ष के लोग दोनों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वीणा अग्रवाल के परिजनों का कहना है कि दोनों को उनके परिवार के लोग प्रताड़ित कर रहे थे. इसे लेकर ये आदित्यपुर थाना भी पहुंचे थे, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर समेत पांच अरेस्ट

पलामू पुलिस ने पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर राम प्रसाद यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. माओवादी राम प्रसाद पर 65 से अधिक मामले दर्ज हैं.

धनबाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

धनबाद संपत्ति विवाद को लेकर शनिवार की सुबह बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया मुक्तिधाम के समीप भतीजे ने ही अपने चाचा दूध व्यवसायी धर्मेंद्र यादव को गोली मार दी. 42 वर्षीय धर्मेंद्र की पीठ और कमर के पास तीन गोली लगी है. घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है. गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने धर्मेंद्र यादव को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा राजा फरार है. पुलिस ने घटनास्‍थल से दो खोखा बरामद किया है.

गिरिडीह कोलियरी के विक्रय कार्यालय में लगी आग

गिरिडीह के सीसीएल कोलियरी के विक्रय कार्यालय में अहले सुबह आग लग गई. इस घटना से विक्रय कार्यालय में रखा एक कंप्यूटर जलकर राख हो गया. इससे लगभग 20 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह विजय कुमार नामक एक युवक ने विक्रय कार्यालय से धुआं निकलते हुए देखा. उसने इसकी जानकारी विक्रय कार्यालय के बड़ा बाबू प्रमोद सिंह को दी. सूचना पर श्री सिंह सहित बिजली विभाग के फोरमैन दिलीप पासवान भी पहुंचे. कार्यालय खोलकर देखने पर एक कंप्यूटर में आग लगा देखा. आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया. विक्रय कार्यालय के बड़ा बाबू प्रमोद सिंह ने तत्काल इसकी सूचना परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह को दी. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

रिपोर्ट: सूरज सिन्हा

धनबाद में 19 नवंबर से होगा राज्य स्तरीय पारा स्पोटर्स एथलेटिक्स

22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 नवंबर तक असम में होगी. इसमें 25 राज्यों के 1000 दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे. झारखंड से चयनित 17 दिव्यांग खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. वहीं 19 से 20 नवंबर को धनबाद में राज्य स्तरीय पारा स्पोर्टस एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसमें पूरे राज्य से 150 खिलाड़ी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें