लाइव अपडेट
ओड़िशा के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश की आशंका
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा संभावित चक्रवात 25 अक्तूबर को ओड़िशा के तट को छोड़ पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. अगले चार दिन में इसके तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. इस कारण 23 अक्तूबर से ओड़िशा के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
रविवार को गहरे दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कई जिलों के निचले इलाकों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मौसम प्रणाली के सोमवार को तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने से पहले शनिवार को कम दबाव के क्षेत्र में और रविवार को गहरे दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है.
ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान
बंगाल की खाड़ी में एक संभावित चक्रवात के कारण ओडिशा में अगले सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश होने का अनुमान है. चक्रवात के राज्य से आगे बढ़ने और पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
दिल्ली में ‘खराब' श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धूप खिली रही और वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9.20 बजे 224 रहा.
बंगाल-बांग्लादेश तट से 25 को टकरा सकता है तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा संभावित चक्रवात 25 अक्तूबर को ओड़िशा के तट को छोड़ पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. आइएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. अगले चार दिन में इसके तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. 23 अक्तूबर से ओड़िशा के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर की तरह ही प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.
झारखंड में चक्रवात का दिखेगा असर
मौसम वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा है कि 24 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जो चक्रवात का रूप ले सकता है. फलस्वरूप 24 अक्तूबर यानि दीपावली को आकाश में बादल छाये रहेंगे. हालांकि यह चक्रवात बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में पड़ेगा. इससे रांची समेत, चाईबासा, जमशेदपुर में 25 अक्तूबर को हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में
दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में बनी हुई है. मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को आसमान मोटे तौर पर साफ रहेगा. आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यत: आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 34 और 17 डिग्री रहने का अनुमान है.
बिहार का मौसम
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार से रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं. पूर्वानुमान है कि इस तरह का दौर लगातार जारी रहेगा. साथ ही पूरे सूबे में सुबह के समय कोहरा नुमा हल्का धुंध छाने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार में दीपावली पर वातावरण में अच्छे से ठंड महसूस होने लगेगी.
भाषा इनपुट के साथ