लाइव अपडेट
श्रीहरिकोटा से सबसे भारी रॉकेट का प्रक्षेपण करेगा इसरो
आंध्र प्रदेश : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने सबसे भारी रॉकेट में 36 उपग्रहों को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 23 अक्टूबर को सुबह 12:07 बजे लॉन्च करेगा.
पीएम मोदी ने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब के आध्यात्मिक हस्तियों को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि जत्थेदार अकाल तख्त साहिब प्रमुख आध्यात्मिक हस्तियों सहित सिख समुदाय के सम्मानित सदस्यों ने हेमकुंड साहिब रोपवे पर खुशी व्यक्त की है. मैं उनकी तरह के शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं और संगत को विश्वास दिलाता हूं कि हम गुरु साहिबों के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे.
पंजाब के होशियारपुर में कांटेदार तार में फंसे तेंदुए को बचाया गया
पंजाब के होशियारपुर जिले के बस्सी उमर खान गांव में कांटेदार तार में फंसे एक तेंदुए को वन और वन्यजीव विभाग की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है. संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें तेंदुए के फंसे होने की सूचन मिली थी. तेंदुए को बचाने के लिए विभाग के चार दलों को गांव भेजा गया था. फिल्लौर वन क्षेत्र के अधिकारी जसवंत सिंह की मदद मांगी गई और वह तत्काल बेहोशी का इंजेक्शन वाली बंदूक लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने तेंदुए पर इंजेक्शन वाली दो गोलियां चलायीं. तेंदुए के बेहोश होने के बाद वन्यजीव अधिकारियों ने उसे कांटेदार तार से निकाला और उसे लोहे के पिंजरे में बंद कर दिया.
धनतेरस पर पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को सौंपी नए आवास की चाबी
धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना के तहत 4.5 लाख लोगों को नए आवास की चाबी सौंपी. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.
चुनाव आयोग ने गुजरात के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से मांगा स्पष्टीकरण
अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रहने पर चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची में चार उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 67 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इससे पहले, हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 17 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.
चीन के पूर्व राष्ट्रपति को पार्टी कांग्रेस से जबरन निकाला, VIDEO वायरल
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिला. पूर्व चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से जबरन बाहर कर दिया गया. ऐसा तब हुआ, जब चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है.
जैकलीन फर्नांडीज अपनी नियमित जमानत याचिका के सिलसिले में कोर्ट पहुंचीं
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी नियमित जमानत याचिका के सिलसिले में आज दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. जिसमें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर शामिल थे.
भोपाल में टैंकर में पेट्रोल भरते समय बीपीसीएल के डिपो में धमाका, 7 घायल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के एक डिपो में एक टैंकर में पेट्रोल भरते समय अचानक धमाका हो गया, जिससे सात लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,112 नए मामले आए सामने, 3,102 लोग हुए स्वस्थ
भारत में पिछले 24 घंटों में 2,112 नए मामले सामने आए है और 3,102 ठीक हुए. देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले 24,043 है. हालांकि, दैनिक सकारात्मकता दर 1.01% है.
मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण बस हादसा, 14 लोगों की मौत, 35 यात्री घायल
मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी है. इस दुर्घटना में 35 यात्री घायल भी हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जय गया है. बता दें कि हादसा रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर हुआ. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया.
75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान, रोजगार मेला का भी शुभारंभ करेंगे. समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इस मौके पर पीएम इन नियुक्तियों को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी मध्य प्रदेश में, 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' में लेंगे भाग
आज धनतेरस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में PMAY-G के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' में भाग लेंगे. मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है.
कर्नाटक के रायचूर के येरागेरा गांव से 'भारत जोड़ो यात्रा' आज फिर से शुरू
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के रायचूर के येरागेरा गांव से 'भारत जोड़ो यात्रा' आज फिर से शुरू की. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अपनी 3570 किमी लंबी यात्रा में 2355 किमी की और दूरी तय करेगी.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Yeragera village, Raichur in Karnataka
— ANI (@ANI) October 22, 2022
The Yatra which began on September 7th from Kanniyakumari will cover a further distance of 2355 km in its 3570 km long yatra. pic.twitter.com/81kan8dOGg