लाइव अपडेट
सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से इस्तीफा दिया
भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था. इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा. पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी, वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी. इस कदम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका है.
एनसीपीसीआर ने अमेजॉन इंडिया के कंट्री हेड को किया तलब
नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) ने ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड, अमेजॉन इंडिया को गैरकानूनी प्रथाओं में शामिल एक संगठन, अमेजॉन इंडिया द्वारा अखिल भारतीय मिशन के लिए कथित फंडिंग को लेकर तलब किया है. आयोग ने उन्हें एक नवंबर को पेश होने को कहा है.
केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों में सचिवों की नियुक्ति
भारत सरकार के सचिव, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, अरमाने गिरिधर, अगले रक्षा सचिव नियुक्त किए गए. वह 31 अक्टूबर, 2022 को सेवानिवृत्त होने पर अजय कुमार से रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ही, वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा को राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह 30 नवंबर को तरुण बजाज की सेवानिवृत्ति पर पद ग्रहण करेंगे.
गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी के रोड शो में फूलों की बारिश
गुजरात: राजकोट में रोड शो करते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल पर फूलों की बारिश की. प्रधानमंत्री राजकोट में विभिन्न परियोजनाओं को समर्पित किया और आधारशिला रखी और इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किया.
एनसीपी नेता नवाब मलिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ी
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. उन्हें फिलहाल कुर्ला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ईडी ने नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
पुतिन ने रूस अधिकृत यूक्रेन में मार्शल लॉ का किया ऐलान
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन क्षेत्रों में मार्शल लॉ की घोषणा की है. रूस का कहना है कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में आता है.
राजकुमार आनंद बनेंगे केजरीवाल सरकार में नए कैबिनेट मंत्री
राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार का नया कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
नेपाल में 5.1 तीव्रता पर भूकंप के झटके, काठमांडू से 51 किलोमीटर पूर्व दूर रहा केंद्र
नेपाल : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बुधवार को बताया कि काठमांडू से 53 किमी पूर्व में आज दोपहर करीब 2.52 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा सीट भरा पर्चा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार दिल्ली रेंगुला पहुंचकर सिराज विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
डॉलर के मुकाबले 83 के पार पहुंचा रुपया
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 61 पैसे गिरकर 83.01 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
कांग्रेस अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, चुनाव में मिले 7897 वोट
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के निर्णय सामने आ गए है. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकर चुनाव जीत लिया है. इसी के साथ कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन बन गए है. बता दें कि कुल 9385 पड़े थे. जिसमें से मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले है वहीं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले है. हालांकि औपचारिक ऐलान बाकी है.
कांग्रेस इकलौती पार्टी है जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होते है- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नतीजे आने है. वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच कांग्रेस के संसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होते है. अध्यक्ष पद का चुनाव पारदर्शी तरीके से हुआ है.
Everyone asks questions about polls in Congress. I'm proud that Congress has had open & transparent polls. Why is nobody interested in elections in other parties, including the BJP and other regional parties?: Congress MP Rahul Gandhi, amid Andhra Pradesh leg of #BharatJodoYatra pic.twitter.com/z1rD8BS0In
— ANI (@ANI) October 19, 2022
PM मोदी ने गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. उन्होंने गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया.
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi launches the Mission Schools of Excellence in Gandhinagar. pic.twitter.com/4Jor9uqo1c
— ANI (@ANI) October 19, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में 15 जीआरजी कांग्रेस वॉर रूम में चल रही है। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किये जा सकते है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने 26/11 आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को ताज होटल में 26/11 पीड़ितों के लिए स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को ताज होटल में 26/11 पीड़ितों के स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि दी.
डिफेन्स एक्सपो 2022 के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही गुजरात के गांधीनगर में #DefExpo22 के कार्यक्रम में पहुंचे है. बता दें कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the #DefExpo22 at Gandhinagar, Gujarat shortly. pic.twitter.com/ajU5ZnbSfC
— ANI (@ANI) October 19, 2022
कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए शीघ्र ही शुरू होगी वोटों की गिनती
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटों की गिनती शीघ्र ही शुरू होगी. पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी मुख्यालय पहुंचे है.
बीजेपी ने आगामी हिमाचल चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीजेपी ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की. सीएम जयराम ठाकुर सिराज से, अनिल शर्मा मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे. चुनाव 12 नवंबर को होने हैं.
BJP releases a list of 62 candidates for the upcoming #HimachalPradesh Assembly election.
— ANI (@ANI) October 19, 2022
CM Jairam Thakur to contest from Seraj, Anil Sharma to contest from Mandi and Satpal Singh Satti to contest from Una.
The election is scheduled to be held on 12th November. pic.twitter.com/hm7ZX0UDle
आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री आज गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन करेंगे. पीएम गुजरात में करीब 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
दिल्ली में AICC मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
कांग्रेस पार्टी को आज 24 साल में अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा. वोटों की गिनती दिल्ली में AICC मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं.