लाइव अपडेट
कानपुर में गैंगस्टर और ड्रग तस्करों पर NIA का एक्शन जारी
वाराणसी में पीएफआई के सदस्य अब्दुल्ला सऊद अंसारी के पकड़े जाने के बाद हुई पूछताछ में उसका कानपुर कनेक्शन सामने निकल कर आया है. उसकी फोनबुक और लैपटॉप से मिली गुप्त जानकारी के बाद से कानपुर में भी एनआईए अलर्ट हो गई है. शहर के कई मदरसों में टीम पूछताछ कर रही है. दो दिनों से एनआईए की चार सदस्यों की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन संदिग्धों के यहां दस्तक दी है. इन्हें अब्दुल्ला के नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है.
गोरखपुर और महाराजगंज में आईटी की छापेमारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गोरखपुर और महाराजगंज में एक बड़े कारोबारी के चार फर्म पर रेड मारी है. आयकर विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर की टीमों ने छापेमारी की है. टीम ने सर्वे में कई जरूरी कागजात अपने कब्जे में लिए हैं. शनिवार की शाम से शुरू सर्वे सोमवार देर रात तक जारी रही. सूत्रों के हवाले से मिली खबर में अफसरों के मुताबिक, सर्वे में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति उजागर हुई है. फिलहाल टीम इस पर जांच कर रही है.
गोंडा में स्कूल जा रहे चार बच्चों को कार ने रौंदा, तीन की मौके पर मौत
गोंडा जिले में लखनऊ हाईवे पर करनैलगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे चार बच्चों को कार ने टक्कर मार दी. हादसा इतनी भीषण था कि तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक घायल का सीएससी में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी शिवराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एएसपी ने बताया कि, कार चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
मेरठ के भीमकुंड गंगा घाट पर नाव डूबने से बड़ा हादसा
मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में भीमकुंड गंगा घाट के पास मंगलवार की सुबह एक नाव डूब ने से बड़ा हादसा हो गया. यहां नाव के डूबने से करीब आधा दर्जन लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल, अधिकारियों के साथ डीएम भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. नाव में करीब 14 लोगों के सवार होने की सूचना है, जिनमें से 11 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और NDRF, sdrf की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.
23 अक्टूबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी
अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दिपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे और दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे साथ ही राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले में यूपी के दो मजदूरों की मौत
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का एक्शन लगातार जारी है. वहीं सीमा पार से आए आतंकी भी लगातार मजदूरों को अपना निशाना बना रहा है. इस बीच शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत की खबर है. ये दोनों यूपी के कन्नौज जिले के निवासी थे. कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि, 'आतंकवादियों ने हरमन में हथोगला फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. दोनों कन्नोज के रहने वाले थे. फिलहाल, सेना ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली है.'
सीएम योगी का आज गोरखपुर दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम इस दौरान गोरखपुर वासियों को देंगे 206 करोड़ की सौगात देंगे. इनमें 201 करोड़ रुपयों के कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जबकि 5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम नगर निगम परिसर में आयोजित होगा. इसके बाद सीएम योगी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
श्रीकांत त्यागी को हाईकोर्ट से मिली जमानत
नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी उर्फ़ लंगड़ा त्यागी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. बता दें कि 23 अगस्त को ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.