लाइव अपडेट
अमित शाह ने कहा, हर चुनाव में दलों को बारी-बारी से सत्ता में लाने के रुझान को बदलें हिमाचल की जनता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए यह समय है कि वे हर चुनाव में दलों को बारी-बारी से सत्ता में लाने के रुझान को बदलें, जैसा कि उत्तराखंड के लोगों ने हाल ही में किया है. अमित शाह ने केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकारों की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया और मतदाताओं से 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को फिर से चुनने का आग्रह किया.
हिमाचल में बोले अमित शाह, मोदी सरकार ने जो असंभव लग रहा था, उसे संभव कर दिखाया
हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की एक चुनावी रैली को राज्य के सिरमौर जिले में संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह संभव किया जो पहले असंभव लग रहा था.
हिमाचल प्रदेश पहुंचे अमित शाह ने पीएम मोदी और जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. इसके साथ ही अमित शाह ने मतदाताओं से 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से चुनने का आग्रह किया.
राजनीति में 'परिवारवाद' को पीएम मोदी ने खत्म किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या देश को वंशवाद की राजनीति से मुक्त नहीं करना चाहिए? साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति में 'परिवारवाद' को खत्म करने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता की चाह में कांग्रेस हमारी विरासत का सम्मान नहीं कर पाई.
दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.
'कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करना'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करना और आग लगाना है, लेकिन पीएम मोदी विकास के लिए काम करते हैं.
Congress's work is to create quarrels between people & to ignite fire, but PM Modi works for development: Union Home Minister Amit Shah during a public rally in Sirmaur, Himachal Pradesh pic.twitter.com/VnQtkAtZlj
— ANI (@ANI) October 15, 2022
'आदिवासी का दर्जा पाने के लिए हाती समुदाय का संघर्ष खत्म'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आदिवासी का दर्जा पाने के लिए हाती समुदाय के 55 साल के संघर्ष को खत्म कर दिया. वह उनके दर्द को समझते हैं और गर्व से कहते हैं कि हिमाचल मेरा है क्योंकि उन्हें राज्य के लोगों से लगाव है:
गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी चुनाव अभियान गीत किया जारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर में बीजेपी चुनाव अभियान गीत 'हिमाचल की पुकार फिर भाजपा सरकार' का शुभारंभ किया.
Himachal Pradesh | Union Home Minister Amit Shah launches BJP election campaign song 'Himachal Ki Pukaar Phir BJP sarkar' at Sirmaur pic.twitter.com/Hx3A5AtD2Q
— ANI (@ANI) October 15, 2022
थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी से कुछ देर बाद ही हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी का चुनावी थीम गीत जारी करेंगे शाह!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह इस हिमाचल दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनावी थीम गीत को जारी करने वाले हैं.
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर सकती है कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल चुनाव के लिए 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम करीब-करीब तय कर लिए हैं. ऐसे में संभावना है कि बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर सकती है.
उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की बैठक
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज यानी शनिवार को दिल्ली के 10 जनपथ पर होगी. इस बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करेगी.
सिरमौर में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. हिमाचल के सिरमौर में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
फिलहाल बीजेपी के पास 43 और कांग्रेस के पास 22 सीट
2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल में बीजेपी को 44 सीटों पर जीत मिली थी वहीं, कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थी. 68 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 43 और कांग्रेस के 22 विधायक हैं. यहां दो निर्दलीय और एक माकपा विधायक हैं.
12 नवंबर को मतदान, मतगणना 8 दिसंबर को
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीते शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस वार्ता कर चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने घोषणा की कि राज्य में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी.