18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : समस्तीपुर- मथुरापुर ओपी इलाके में किराना दुकानदार पर फायरिंग

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

समस्तीपुर- मथुरापुर ओपी इलाके में किराना दुकानदार पर फायरिंग

समस्तीपुर- मथुरापुर ओपी इलाके में किराना दुकानदार पर फायरिंग, गंभीर हालत में एक घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती.

बिहटा बालू घाट गैंगवार मामले में अपराधी विनोद राय को STF ने दबोचा

बिहटा बालू घाट गैंगवार मामले में अपराधी विनोद राय को STF ने दबोचा लिया है. उसने अमनाबाद घाट पर 5 लोगों की हत्या की थी. उसके पास से 5 लाख रुपये और दो मोबाइल बरामद हुआ है.

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार ने पटना सिटी कोर्ट का दौरा किया

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार ने पटना सिटी कोर्ट का दौरा किया. बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में हिस्सा लिया.

नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

समस्तीपुर के सरायरंजन में बन रहे मेडिकल क़ॉलेज एंड हॉस्पिटल का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण.

तेजस्वी के दौरे के बाद NMCH के सुपरिटेंडेंट निलंबित

तेजस्वी यादव के दौरे के बाद NMCH के सुपरिटेंडेंट निलंबित हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार की रात एनएमसीएच का दौरा किया था. इस दौरान उनपर लापरवाही के आरोप लगे थे.

मगध यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर पर छात्रों ने किया हमला

मगध यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर पर छात्रों ने हमला कर दिया. छात्रों ने गाड़ी के शीशे तोड़े दिए.

औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियार और विस्फोटक बरामद

औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

कांग्रेस नेता शशि थरूर बिहार पहुंचे

कांग्रेस नेता शशि थरूर बिहार पहुंच गए हैं. वो अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नेताओं का वोट मांगने आए हैं.

CM Nitish Kumar ने किया समस्तीपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण

CM Nitish Kumar ने समस्तीपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आज कल बहुत कुछ बोला जा रहा है. वो पुराने समाजवादी हैं. सब साथ रहेंगे.

सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर, सीवान में नाव परिचालन पर पाबंदी

सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा गया है. इसके कारण सीवान में नदी में नाव के परिचालन पर पाबंदी लगा दी गयी है. पानी बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गया है.

खगड़िया में 2.40 लाख कैश छीनकर अपराधी फरार

खगड़िया में अलग- अलग जगहों पर छिनतई 2.40 लाख कैश छीनकर अपराधी मौके से फरार.

कुढनी विधायक अनिल सहनी का विधानसभा सभा से सदस्यता समाप्त

कुढनी विधायक अनिल सहनी का विधानसभा सभा से सदस्यता समाप्त.

RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने आज नामांकन का पर्चा दाखिल किया

मोकामा विधानसभा उपचुनाव में RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने आज नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नीलम देवी के नॉमीनेशन में RJD के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

गोपालगंज सीट से आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, मंत्री सुनील कुमार, आरजेडी नेता दिलीप सिंह ,राजेश सिंह, रियाजुल हक सहित महागठबंधन कई नेता नामांकन में हुए शामिल.

पूर्णिया एसपी दयाशंकर के सभी सहयोगी पुलिसकर्मी निलंबित

पूर्णियां- एसपी दयाशंकर आय से अधिक सम्पति मामला. सदर थाना प्रभारी संजय सिंह, एसपी रीडर नीरज कुमार निलंबित. गोपनीय शाखा सिपाही सावन पासवान भी निलंबित. आईजी सुरेश चौधरी ने किया निलंबित.

सड़क किनारे युवक का मिला शव

बेगूसराय- सड़क किनारे युवक का मिला शव. गोली मारकर हत्या की आशंका. गढ़हारा थाना के छह नंबर ढाला की घटना.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी पहुंचे पटना

पटना- बीजेपी प्रदेश प्रभारी पहुंचे पटना. प्रभारी विनोद तवाड़े का एयरपोर्ट पर स्वागत. तीन दिवसीय बिहार दौरे पर है प्रदेश प्रभारी. सभी बड़े नेताओं के साथ करेंगे बैठक.

JDU के कनेक्शन वाले एक और बिल्डर के ठिकानों पर भी आईटी रेड

जनता दल यूनाइटेड से जुड़े एक और बिल्डर के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी चल रही है. पटना में बिल्डर अरविंद सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम मौजूद है और यहां छापेमारी जारी है. पटना के पटेलनगर स्थित शकुंतला एनक्लेव में अरविंद सिंह के फ्लैट पर इस वक्त आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.

बच्चों के साथ महिला ने गंगा में लगाई छलांग

छपरा- बच्चों के साथ महिला ने गंगा में लगाई छलांग. पारिवारिक कलह में महिला ने लगाई छलांग. लोगों ने महिला और बच्चों की बचाई जान. डोरीगंज थाना के जलालपुर बिन्दटोली की घटना.

लखीसराय के दो बालक मुंगेर गंगा नदी में डूबने के बाद लापता

लखीसराय के दो बालक मुंगेर गंगा नदी में डूबने के बाद लापता है. प्रमंडलीय स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने गुरुवार को गया था मुंगेर. आज सुबह गंगा स्नान के लिए गया था डूबा.

JDU अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी बिल्डर के ठिकानों पर रेड

जनता दल यूनाइटेड से जुड़े एक बड़े बिल्डर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह सवेरे छापेमारी की है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले गब्बू सिंह के ठिकानों पर आईटी कि रेड पड़ी है.

रामलीला के दौरान फायरिंग

नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के गोगरी गांव में रामलीला के दौरान दो व्यक्तियों के बीच आपसी विवाद में रोड़ेबाजी और गोलीबारी की गई है. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई.

पटना डीईओ और क्लर्क के खिलाफ प्राथमिकी

पटना- पटना डीईओ और क्लर्क के खिलाफ प्राथमिकी. कर्मी लाल कुमार ने एससी एसटी थाने में कराई FIR. मारपीट और जाति सूचक शब्द इस्तेमाल का आरोप. स्टाफ लाल को हंगामा करने के कारण किया गया है निलंबित.

सभी स्कूलों में अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण

पटना- सभी स्कूलों में अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण. सभी जिला में किए गए 2 अधिकारी किए गए नियुक्त. शैक्षणिक स्थिति और निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा. शिक्षा विभाग को सौपेंगे रिपोर्ट.

ओबरा सीओ तत्काल प्रभाव से निलंबित

पटना- ओबरा सीओ तत्काल प्रभाव से निलंबित. हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने किया निलंबित. अतिक्रमण नहीं हटाने के मामले पर कोर्ट ने दिया आदेश. सीओ के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई.

सीएम नीतीश आज जाएंगे समस्तीपुर

पटना- सीएम नीतीश आज जाएंगे समस्तीपुर राजकीय अभियंत्रण कॉलेज का करेंगे उद्घाटन. मंत्री विजय चौधरी करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, मंत्री तेजप्रताप यादव होंगे शामिल. सरायरंजन में बना है इंजीनियरिंग कॉलेज.

कांग्रेस नेता शशि थरूर आज पटना में

पटना. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी शशि थरूर शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. वह बिहार प्रदेश कांग्रेस के 595 डेलिगेट से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. उनका आगमन दोपहर चार बजे पटना में होगा और रात में वापस लौट जायेंगे. उनके आगमन को लेकर अभी तक मीडिया तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें