12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Update Today: देश में जल्द ही ठंड दस्तक देनेवाली है. कई हिस्सों में तो गुलाबी ठंड का अहसास भी होने लगा है. पहाड़ों पर समय से पहले हो रही बर्फबारी के कारण आनेवाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. झारखंड की राजधानी रांची में सुबह कोहरा देखने का आज मिला. झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम..

लाइव अपडेट

नहीं होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

कई राज्यों में होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 17 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस

मौसम कार्यालय ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में

दिल्ली में शुक्रवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में थी.

कोसी नदी एक बार फिर से उफान पर

नेपाल स्थित कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र एवं सीमावर्ती भारतीय प्रभाग में विगत तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण कोसी नदी एक बार फिर से उफान पर है. सीमावर्ती क्षेत्र और नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के बाद नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोसी बराज के 17 फाटक खोल दिये गये हैं.

दो बांध टूटने से कई गांव जलमग्न

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को दो बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए, तबाही का ये मंजर तब और बढ़ गया जब बीती रात लगभग 7:30 बजे एक और बांध टूट गया. इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिले में लगभग 300 से ज्यादा गांव बाढ़ प्रभावित हैं.

हुबली शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश

कर्नाटक के हुबली शहर के कई हिस्सों में आज सुबह तेज बारिश हुई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. आज दिन में इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गयी.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि आईएमडी ने 14 से 20 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बनने का संकेत दिया है. सभी चक्रवाती परिसंचरण चक्रवात का रूप नहीं लेते हैं.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान साफ नजर आ रहा है. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा की शुक्रवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा.

बिहार-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

सिक्किम में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने से भूस्खलन के कारण विभिन्न स्थानों पर 200 पर्यटक फंस गये हैं. मौसम विभाग ने इस हिमालयी राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं असम के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने से भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है.

पहाड़ों पर समय से पहले पड़ने लगी बर्फ, जल्द दस्तक देगी ठंड

देश में जल्द ही ठंड दस्तक इस साल दे देगी. कई हिस्सों में तो गुलाबी ठंड का अहसास भी इन दिनों होने लगा है. पहाड़ों पर समय से पहले हो रही बर्फबारी के कारण आनेवाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम के इस बदले मिजाज को देख कर लग रहा है कि इस बार सर्दी का मौसम लंबा चलने वाला है. हिमाचल ही नहीं, उत्तराखंड के पहाड़ों में भी हिमपात शुरू हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें