24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : रामकृपाल यादव की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

रामकृपाल यादव की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर

रामकृपाल यादव की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी है.

बेगूसराय अंचल के नाजीर का शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल, डीएम ने लिया संज्ञान

बेगूसराय के बछवारा अंचल के नाजीर का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर डीएम रोशन कुशवाहा ने लिया संज्ञान लिया है. एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए टीम का गठन किया गया.

बेगूसराय डीएम ने बछवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

बेगूसराय डीएम ने बछवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.

पटना हाईकोर्ट ने ग्रीनफील्ड में एयरपोर्ट बनाने को लेकर मांगा जवाब

पटना हाईकोर्ट ने जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के निर्माण, विकास और नवीनीकरण के मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने ग्रीनफील्ड में एयरपोर्ट बनाने को लेकर मांगा जवाब. दीवाली अवकाश के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी.

समस्तीपुर में गाड़ी की डिक्की तोड़कर 2 लाख रुपये की चोरी

समस्तीपुर में गाड़ी का डिक्की तोड़कर 2 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरी की घटना नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड में हुई है.

डेंगू को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया निर्देश

डेंगू को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने भी विभाग को अलर्ट करते हुए तत्काल सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिया है.

रोहतास में PNB ब्रांच में डकैती की कोशिश, फायरिंग करते भागे लुटेरे

रोहतास में PNB ब्रांच में डकैती की कोशिश. ग्राहकों की सतर्कता के चलते डकैती हुई नाकाम. बिक्रमगंज थाना के खैरा भूधर में हुई वारदात. आधे दर्जन लुटेरे फायरिंग करते हुए फरार.

बेगूसराय में ट्रेन से गिरने पर एक युवक की मौत

बेगूसराय में ट्रेन से गिरने पर एक युवक की मौत. सलोना स्टेशन के नजदीक हुआ हादसा. प्राणपुर के रहने वाले अमर राज के रूप में हुई है युवक की शिनाख्त.

समस्तीपुर में पथ निर्माण की मांग लेकर एनएच 122बी पर धरना पर बैठे लोग

समस्तीपुर में पथ निर्माण की मांग लेकर को लेकर प्रदर्शन लोग एनएच 122बी पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मरम्मती की मांग को लेकर हाईवे पर धरना पर बैठे हैं लोग.

निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है महागठबंधन सरकार

पटना-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का बयान. निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है महागठबंधन सरकार. चुनाव नहीं होने पर अधिकारियों को मिलेगा लूट का मौका. लालू यादव ने अति पिछड़ों के आरक्षण का परवाह नहीं की. बीजेपी हमेशा से पिछड़ों के आरक्षण के पक्ष में रही है. 17 अक्टूबर को देगी धरना.

सुखाड़ को लेकर सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक

पटना- सुखाड़ को लेकर सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक. संकल्प भवन में आयोजित है समीक्षा बैठक. मंत्री विजय चौधरी और संजय झा बैठक में मौजूद. मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी भी हैं मौजूद.

फुटपाथ दुकानदार की हार्ट अटैक से मौत

अरवल-फुटपाथ दुकानदार की हार्ट अटैक से मौत, अतिक्रमित दुकान तोड़े जाने के बाद आया हार्ट अटैक, अन्य दुकानदारों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष किया हंगामा, नगर परिषद शहर मे चला रही है अतिक्रमण हटाओं अभियान.

जेडीयू का बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताना गलत

पटना- विप के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का बयान. सीएम नीतीश कुमार नायक नहीं खलनायक हैं. जेडीयू का बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताना गलत. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दे रहे हैं गलत बयान. गुजरात में आरक्षण के आधार पर हुआ है निकाय चुनाव. जेडीयू की पोल जनता में खुल रही है.

विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण के चिरैया से बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के घर से एमडीएम का 34 बोरा चावल बरामद हुआ है। पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया है।

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बेतिया, एक साथ कई लोगों को लगी गोली

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बेतिया, अपराधियों ने एक साथ कई लोगों को मारी गोली, मची अफरा-तफरी.

आरा में मुखिया ने पूर्व मुखिया के घर पर की फायरिंग

आरा में मुखिया ने पूर्व मुखिया के घर पर की फायरिंग. कोरी पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे की गोली लगने से मौत. कोरी पंचायत का मुखिया है आरोपित संजय चौधरी. पुलिस ने किया गिरफ्तार.

विजय सिन्हा परिजनों से करेंगे मुलाकात

बेगूसराय - भाजपा नेता हत्याकांड मामला. बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता विजय सिन्हा परिजनों से करेंगे मुलाकात. नयागांव थाना के सोनापुर में 2 दिन पूर्व भाजपा नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या.

41 प्रखंडों में हर जल की शरू हुई जांच

पटना. राज्यभर में हर घर नल का जल 99 प्रतिशत लाभुकों तक पहुंच गया है. राज्य सरकार के निर्देश पर अब पीएचइडी अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह बुधवार व गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया है, ताकि पानी की शुद्धता व उपलब्धता की रिपोर्ट बन सके. इस कड़ी में विभाग के पदाधिकारियों ने बुधवार को 13 प्रमंडलों के 41 प्रखंडों में योजना को देखने पहुंचे . चिह्नित प्रखंड की कम -से -कम दो पंचायतों में जाकर रिपोर्ट तैयार करनी है.

आज होगी सभी एयरपोर्ट के विस्तार पर सुनवाई

पटना. पटना एयरपोर्ट समेत राज्य के अन्य हवाई अड्डाें के विस्तार और विकास को लेकर दायर की गयी लोकहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी . इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई की जायेगी . यह मामला मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था .

गोपालगंज से गैस रिसाव के दौरान अगलगी में दंपती समेत 3 की मौत

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गैस रिसाव से आग लगने से झुलसकर दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में आज आक्रोशित परिजनों ने मृतकों के शवो को सड़क पर रखकर प्रदर्शन रहे हैं. परिजन उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.

फरार अभियुक्त दिपेश कुमार साह गिरफ्तार

किशनगंज- कोचाधामन थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार अभियुक्त दिपेश कुमार साह को किया गिरफ्तार, अररिया के भगवानपुर का रहने वाला है अभियुक्त

आज बिहार भर में BJP के खिलाफ JDU का प्रदर्शन

आज बिहार भर में BJP के खिलाफ JDU का प्रदर्शन है. निकाय चुनाव पर रोक के बाद बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हैं. केवल जदयू करेगा प्रदर्शन. पटना में ललन सिंह करेंगे हल्ला बोल.

जहानाबाद में घूसखोर सीओ गिरफ्तार

बिहार के जहानाबाद में घूसखोर सीओ गिरफ्तार हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने काको के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. जैसे ही शहर में सीओ की गिरफ्तारी की बात फैली, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

मधेपुरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत

मधेपुरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. परिजन जहरीली शराब से मौत की आशंका जता रहे हैं. उनका दावा है कि मृतक शराब पी रखी थी. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 15 की हैं. मृतक की पहचान घनश्याम दास के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी की माने तो मंगलवार की रात को उसका पति शराब पीकर घर आया था. उसने शराब इतनी पी रखी थी कि ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें