16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : भाजपा, मोदी से लेकर ईडी पर बरसे लालू, बोले- छापा मारने वालों को छाप देंगे

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट

वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट हुई हैं. बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर लहूलुहान कर दिया. घटना सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार की है. जहां अपराधियों ने चीनी व्यवसायी से 12 लाख रुपए लूट लिए है. जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कल तक महंगाई को डायन अब महंगाई भौजाई हो गई है

लालू प्रसाद यादव ने कहा किकल तक महंगाई को डायन कहनेवाले बीजेपी वालों की अब महंगाई भौजाई हो गई है. बीजेपी के सांसद अल्पसंख्यकों की दुकान से सामान नहीं खरीदने की अपील करते हैं, जबकि सभी पेट्रोलियम पदार्थ मुस्लिम कंट्री से आता है, क्या पेट्रोल और डीजल खरीदना बंद कर देंगे.

बीजेपी सरकारों को गिरने की साजिश कर रही

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सभी राज्यों में बीजेपी सरकारों को गिरने की साजिश कर रही है, लेकिन बिहार में बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया गया है. आज पूरे देश में विपक्ष की निगाहें बिहार पर है, नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं, सभी विपक्षी दलों को ईगो छोड़ कर एक साथ आने की जरूरत है.

मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली-RJD के खुले अधिवेशन में बोले लालू यादव. बीजेपी को बताया भारत जलाओं पार्टी. 'ये लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं'. 'हमें एकजुट रहकर इनको हटाना है'. देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि.

राजकीय शोक घोषित

मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने आज राजकीय शोक घोषित किया.

तेजस्वी यादव होंगे मुलायम के अंतिम संस्कार में शामिल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सेफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कल इलाज के लिए सिंगापुर रवाना होंगे लालू यादव. मुलायम सिंह यादव अमर रहे का लगवाया नारा.

पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आने से दो महिला की मौत

लखीसराय-पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आने से दो महिला की मौत,किऊल-पटना रेलखंड के मनकठ्ठा स्टेशन की घटना,अमहरा ओपी पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना

साधु यादव की पत्नी इन्द्रा देवी लड़ेंगी चुनाव

गोपालगंज. विधानसभा उपचुनाव: पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी इन्द्रा देवी लड़ेंगी चुनाव. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी हैं इन्द्रा देवी. गोपालगंज के अरार गांव में इन्द्रा देवी का मायका.

गंडक नदी के तेज दबाव के कारण टूटा रिंग बांध

गोपालगंज : गंडक नदी के तेज दबाव के कारण टूटा रिंग बांध. कई गांव में घुसा गंडक नदी का पानी. सिधवालिया प्रखंड के शीतलपुर बंजारिया गांव के समीप टूटा रिंग बांध.

एक ही परिवार की चार की मौत से हड़कंप

कैमूर. एक ही परिवार की चार की मौत से हड़कंप. मां, दो बेटे और एक बेटी की हुई मौत. अपने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाई थी. मां भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतरियां गांव का मामला.

आज से शुरू होगा हम का सदस्यता अभियान

पटना. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) का सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन लंगर टोली चौराहा से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि सदस्यता अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा. सदस्यता अभियान के माध्यम से 20 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र शास्त्री, श्रवण कुमार, इरफानउल- हक आदि हम नेताओं को लक्ष्य दिया गया है.

अभय कुमार सिंह बने पर्यटन विभाग के सचिव

पटना. सामान्य प्रशासन विभाग ने दो आइएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे 2004 बैच के आइएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को पर्यटन विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार को योजना एवं विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. इस संबंध में रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी.

दोनों सीटों पर राजद उतारेगा उम्मीदवार

पटना. गोपालगंज व मोकामा विस उप चुनाव में महागठबंधन की ओर से दोनों सीटों पर राजद ही अपने प्रत्याशी उतारने जा रहा है. दिल्ली में 10 अक्तूबर की बैठक के बाद औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी जायेगी. जानकारों के मुताबिक 11 अक्तूबर को राजद अपने प्रत्याशी घोषित कर देगा. गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में मदन गुप्ता के नाम की चर्चा है. मोकामा से राजद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बना सकती है.

अब एक माह में दो और साल में 15 गैस सिलिंडर ही मिलेंगे

पटना. सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एलपीजी के आम उपभोक्ताओं के लिए भी एक महीने में अधिकतम दो रिफिल की सीमा के साथ प्रति वित्तीय वर्ष 15 सिलिंडर की कैपिंग लागू की है. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई ग्राहक एक वर्ष में 15 रिफिल की सीमा से अधिक रिफिल लेना चाहता है, तो इसे वितरक द्वारा उपभोक्ता के विशिष्ट अनुरोध पर उच्च खपत के कारणों का विवरण देते हुए सत्यापित कराना होगा. साथ ही इसके िलए राशन कार्ड और पारिवारिक विवरण दिखाने वाले किसी अन्य दस्तावेज के साथ अनुरोध पत्र भी उपभोक्ताओं को देना होगा.

हर पंचायत में होगा जल जांच केंद्र, मोबाइल पर रिपोर्ट

पटना. हर घर नल का जल योजना के तहत राज्य के सभी पंचायतों में एक-एक जल जांच केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. जहां किट से पानी की जांच होगी और रिपोर्ट को मोबाइल के माध्यम से लाभुक व विभाग को भेजा जायेगा. पानी जांच के लिए लाभुकों को कोई भी शुल्क नहीं देना है.

सीएम नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 10:30 बजे से किया गया है. पिछले हफ्ते नवरात्र की वजह से जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था. महीने के पहले सोमवार को जनता दरबार का आयोजन नहीं हो सका और आज दूसरा सोमवार है, लिहाजा पहले से तय विभागों से जुड़े मामलों की नीतीश कुमार सुनवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें