लाइव अपडेट
लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद और आगरा सहित आठ जिलों में 10 अक्टूबर को 12वीं तक स्कूल बंद
भारी बारिश की संभावना के चलते लखनऊ, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, औरैया, इटावा, मैनपुरी,लखीमपुर खीरी और कानपुर के 12वीं क्लास तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 10 अक्टूबर को सभी बोर्ड के 12वीं के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर के निर्देश पर कानपुर नगर में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्डो के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में 10 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की गयी है.
उन्नाव में मेले में गुब्बारा भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट, युवक की मौत
उन्नाव: मेले में गुब्बारा भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट होने से एक युवक की मौत हो गयी. इसके अलावा सिलेंडर के टुकड़े लगने से कई लोग घायल हो गये. युवक सिलेंडर से गुब्बारों में गैस भर कर बेच रहा था. इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया.
सीएम योगी की टीम-9 के साथ बैठक, त्योहारों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को त्योहारों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें में राहत सामग्री पहुंचाने के लिये भी उन्होंने कहा.
बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
बहराइच (यूपी): बारावफात जलूस के दौरान रविवार तड़के भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग झुलस गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हालत गंभीर होने की वजह से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दु:ख प्रकट किया है. पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार सुबह चार बजे हुआ है.
झांसी के सपरार डैम में मिले तीन युवतियों के शव,
झांसी के सपरार डैम में तीन युवतियों के शव मिले हैं. तीनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है. झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में है सपरार डैम. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला है. मध्य प्रदेश बार्डर का इलाका होने के कारण वहां के थाने को भी शव मिलने की सूचना दी गयी है. (वीडियो-सोशल मीडिया)
Tweet
यूपी में 52 हजार नर्सिंग-पैरामेडिकल की होगी भर्ती
यूपी में 52 हजार नर्सिंग-पैरामेडिकल की भर्ती होगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यह जानकारी केजीएमयू में आयोजित यूपीटीबीसी कॉन-2022 में दी. उन्होंने कहा कि यूपी के अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा. ज्यादातर भर्तियां लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से होंगी.
UP Flood : यूपी के तीन जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यत, 600 से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
UP Flood : यूपी के गांवों में बाढ़ कहर बरपा रही है. भारी बारिश से राप्ती, सरयू का पानी तेजी से बढ़ा है. इससे 600 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. राप्ती में पानी बढ़ने से श्रावस्ती व बलरामपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इससे लगभग 7 लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. राप्ती में आई बाढ़ से श्रावस्ती जिले के 122 गांव प्रभावित हैं. जिला प्रशासन ने अब तक 7,238 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. शनिवार दोपहर तक राप्ती उच्चतम स्तर 129.95 मीटर पर पहुंच चुकी थी और लगातार पानी का बढ़ना जारी था. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी को बचाव कार्य के लिये लगा दिया गया है.