लाइव अपडेट
चिड़ियाघर का CM योगी ने तेंदुए के बच्चों का किया नामकरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दशहरे के दिन गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे. वहां उन्होंने व्हाइट टाइगर (गीता) को क्रॉल से मुख्य बाड़े में रिलीज कर पर्यटकों को नई सौगात दी. अब पर्यटक सफेद बाघिन को भी देख पाएंगे. साथ ही, चिड़ियाघर में सीएम योगी ने तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण किया. तेंदुए के बच्चे चिड़ियाघर के अस्पताल में रखे गए हैं.
बारिश से गिरा दुर्गा पूजा पंडाल, पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको-2 में हादसा
बह से हो रही बारिश के कारण पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको-2 में दुर्गा पूजा पंडाल गिर गया. बताया जा रहा है कि जिस समय पंडाल गिरा, उस वक्त लगभग 30-40 लोग वहां थे. हालांकि इस हादसे एक महिला को हल्की चोटें आई हैं. अन्य लोग बच गये. मौके पर डीएम सूर्यपाल गंगवार, स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड भी पहुंच गयी थी.
मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी नाजुक
मेदांता अस्पताल के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव अभी भी गंभीर और जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है.
लखनऊ में दुर्गा पंडाल में टला बड़ा हादसा
राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण दुर्गा पंडाल गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया है. राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त पंडाल में सिर्फ दो चार लोग ही मौजूद थे. हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं. फिलहाल, मौके पर फायर फाइटर और स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद है. मामला पीजीआई कोतवाली के एल्डिको उद्यान 2 का है
गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत 4 की मौत
गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. सिलेंडर के विस्फोट से मकान ढहने के कारण 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग मलबे से निकाले गए हैं. घटना लोनी के बबलू गार्डन इलाके की है.
देवरिया में अनियंत्रित ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचला
देवरिया जिले में दशहरा मेले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया है. मेले में एक अनियंत्रित ट्रक के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. शहर के कोतवाली रोड पर ट्र ने दो सगी बहनों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कई लोगों की घायल होने की खबर है. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा के हॉस्पिटल में आग लगने संचालक और उसके बेटे-बेटी की मौत
आगरा के शाहगंज इलाके में स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटा शामिल है. मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. आग लगने से पूरे हॉस्पिटल में धुआं फैल गया, जिससे मरीजों में भगदड़ मच गई. फिलहाल, तीन मरीजों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सीएम योगी आज सुबह जनता दरबार में सुनी फरियाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह गोरखपुर जनता दर्शन कार्यक्रम फरियादियों की फरियाद सुनी. मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनकर अफसरों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए. इसके बाद 3.30 बजे प्राणी उद्यान पहुंचेंगे. यहां चिड़ियाघर/पशु चिकित्सालय का भ्रमण भी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी जनसभी को संबोधित करेंगे.