लाइव अपडेट
बेगूसराय- गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद
बेगूसराय- गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक महिला और एक पुरुष तस्कर गिरफ्तार, 96 बोतल टेट्रा पैक, 48 बोतल विदेशी शराब और 32 बोतल बीयर किया बरामद, बरौनी जीआरपी ने की कार्रवाई
पिस्तौल भिड़ा कर ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक से छह लाख नकद व बाइक की लूट
राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े चार की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ा कर सत्यम एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक मनोज कुमार से छह लाख नकद व बाइक लूट ली. यह घटना मंगलवार को 12.20 बजे दिन में घटित हुई, जब वे एचडीएफसी बैंक राजेंद्र नगर शाखा से रकम निकाल कर वापस अपने खेमनीचक स्थित घर की ओर जा रहे थे.
गया में लापता 7 वर्षीय बच्ची का मिला शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल
गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव की 7 वर्षीय बच्ची का शव आज मोरहर नदी से बरामद किया गया है. वो पिछले 23 सितंबर को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी. घटना के बाद से परिजनो के द्वारा काफी खोजबीन की गई. अब उसका शव गांव के मोरहर नदी से बरामद किया गया है.
बिहार विधान मंडल के सदस्यों को बिजली फ्री देने का एलान
बिहार विधान मंडल के सदस्यों पर सरकार मेहरबान, वेतन और भत्ता में बढ़ोतरी के साथ साथ 30 हजार यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया है.
बिहार कैबिनेट की बैठक में बिल पास, 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 बिल पास हुए हैं. इसमें 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया गया है. फार्मेसी और नर्सिंग छात्रों को इंटर्नशिप का मौका मासिक, 1500 रुपए मिलेगी छात्रवृति.
बिहार में छह IPS अफसरों का हुआ तबादला, बदले गए गया के SP
बिहार में 6 IPS अफसरों का तबादला किया गया है. गया के एसपी के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है.
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे लालू यादव
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे लालू यादव. जानकारी के मुताबिक कल दिल्ली में लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामाकन करेंगे. इस दौरान लालू यादव के साथ तेजस्वी समेत राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहेंगे.
समस्तीपुर में दुर्गा मंदिर के पीछे से युवती का शव बरामद
समस्तीपुर में मुसरीघरारी के दुर्गा मंदिर के पीछे से एक युवती का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है.
नालंदा में पंचाने नदी से दो युवक के शव को बारमद किया गया
नालंदा के पंचाने नदी से दो युवक के शव को बरामद किया गया. दोनों भाई की मौत डूबने से हुई थी. घटना दीपनगर के कोरई गांव के पास की है.
बेगूसराय जुआ खेलने से मना करने पर पति ने पत्नी को खिलाया जहर
बेगूसराय में जुआ खेलने से मना करने पर एक विवाहिता को उसके ही पति ने जहर खिला दिया. घटना छौराही थाना के एंजनी गांव की है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
CM नीतीश की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजकर 30 मिनट से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शुरू होगी. आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. बता दें कि पिछली कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी थी.
केंद्र की नीतियों के खिलाफ आज JDU का प्रदर्शन
केंद्र सरकार के नीतियों के विरोध में पूरे बिहार में जनता दल यूनाइटेड मार्च करेगी. पटना में ये मार्च अंबेडकर चौक से गांधी मैदान तक होगा. महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दे और संविधान बचाने का नारा मुख्य रूप से रहेगा.
खगड़िया में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
खगड़िया में बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोलीमार कर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना के भदसा गांव की है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है.
नीतीश कुमार आज पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पशु चिकित्सा पदाधिकारियों और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पटना के ज्ञान भवन में शाम 4 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मोहम्मद अफाक आलम भी मौजूद रहेंगे. पशु चिकित्सा पदाधिकारी और मत्स्य विकास पदाधिकारियों का चयन पहले ही हो चुका है. आज उनको नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.