लाइव अपडेट
कुल्लु हादसे पर आईआईटी प्रशासन ने की स्थिति साफ
Varanasi News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में पर्यटकों के टेंपो ट्रेवलर हादसे को लेकर बीएचयू आईआईटी प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है. आईआईटी के प्रेस व पब्लिसिटी सेल के मुताबिक इस हादसे में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) के तीन छात्र लक्ष्य सिंह, (चतुर्थ वर्ष, कंयूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), ईशान गुप्ता और निष्ठा बोडानी (चतुर्थ वर्ष, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) घायल हुए हैं. सभी का इलाज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में हो रहा है. वहीं, संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कुल्लू हादसे पर अफसोस जताते हुए बताया कि घायल तीनों विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं. प्रो. जैन ने घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने बताया कि घायल विद्यार्थियों के परिजनों से संस्थान के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इटौंजा में घायलों से मिलने पहुंचे
लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में करीब 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. घायलों का हालचाल लेने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी अस्पताल पहुंचे.
ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिरने से 10 लोगों की मौत
लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में करीब 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और लोगों की मदद से 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसे के बाद तालाब में डूबने से अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है. लखनऊ हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है. घायलों के उपचार हेतु दिये निर्देश हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपए राहत राशि दिये जाने के आदेश दिए हैं.
आगरा में 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर होगा कार्यक्रम
आगरा में 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सिकंदरा स्मारक पर शाम 5 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न वक्ता टूरिज्म के महत्व और जानकारी से अवगत कराएंगे. बच्चों की गायन और नृत्य प्रतियोगिता भी होगी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टूरिज्म के महत्व को दर्शाएंगे कलाकार.
ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत
लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है.
लखनऊ में PFI से जुड़े शख्स को STF ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश समेत देशभर के अलग अलग इलाकों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी का सिलसिला जारी है. इस क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PFI से जुड़े शख्स अब्दुल मजीद को STF ने गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से पीएफआई और आईएसआईएस से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किए गए हैं.आरोपी यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज सुबह 10:45 का गोरखपुर आएंगी. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक वह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसके अलावा शाम 4:30 से 4:45 तक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. शाम 6:00 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
सीएम योगी का आज गोरखपुर दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां करीब 16 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नवरात्र के अवसर पर गोरक्ष पीठ में रहेंगे. इसके अलावा महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी सुबह 11 बजे जंगल कौड़िया पहुंचेंगे.