लाइव अपडेट
लखनऊ में बदलते मौसम का दिखने लगा असर
एक तरफ प्रदेश में मौसम बदल रहा है, तो वहीं दूसरी और लौटते मानसून की बारिश है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. राजधानी लखनऊ में बदलते मौसम की बात करें तो सुबह सात बजे तक यहां हल्का कोहरा देखने को मिला.
यूपी के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश आम जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं प्रदेश में लौटते हुए मॉनसून ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में अगले तीन दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से दो दिन तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में माध्यम से भारी बारिश होगी. खासतौर पर आज भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 सितंबर को राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश होगी, इसके साथ ही हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है.
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
11 जिलों के 228 गांव बाढ़ की चपेट में
दरअसल, बारिश के चलते यूपी के 11 जिलों के 228 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन जगहों पर इंसानों और मवेशियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम की बरसात के कारण कई हेक्टेयर खेत पानी में समा गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 38 जनपदों में जारी किए यलो अलर्ट के कारण उत्तर प्रदेश वासियों की दिक्कत में इजाफा होता दिख रहा है.