लाइव अपडेट
कोडरमा के डोमचांच में विस्फोटक बरामद, चार हिरासत में
कोडरमा जिले की डोमचांच थाना पुलिस ने शनिवार को विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. बरामद विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है. पुलिस इसको लेकर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
चक्रधरपुर (रवि मोहंती) : पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को चक्रधरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सिलफोड़ी पंचायत के पुसालोटा गांव के समीप टूंगरी स्थित झाड़ियों में 25 अगस्त को अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया था, जबकि आरोपी पति घटना के बाद से फरार था. आरोपी पति को गोइलकेरा के डेरुवां गांव से गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया गया है.
मांडू में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
रामगढ़ (धनेश्वर) : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधी नदी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, वहीं कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का उपचार कराने के लिए सीएचसी मांडू ले आई. अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. एक अन्य युवक विशाल सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वाहन जांच के दौरान गैस टैंकर ने कुचला, हवलदार की मौत
हजारीबाग (अजय ठाकुर): हजारीबाग जिले के चौपारण एनएचटू स्थित झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात जैप के हवलदार मो सहमुद अली (59 वर्ष) की मौत गैस टैंकर की चपेट में आने से शनिवार को हो गयी. हवलदार जैप 03 गोविंदपुर (धनबाद) में कार्यरत थे. कुछ दिनों पूर्व उनकी पोस्टिंग चौपारण थाना में हुई थी.
आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से काट डाला
रांची (जीतेंद्र): रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर जिंगाटोली गांव में बड़े भाई कुरु मुंडा (45 साल) की हत्या उसके छोटे भाई महेश मुंडा ने टांगी से प्रहार कर कर दी. अनगड़ा थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई महेश मुंडा को हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की ट्रेन से कट कर मौत
मुंबई- हावड़ा मुख्य रेलमार्ग चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर में 24 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना पुलिस एवं आरपीएफ घटनास्थल पहुंचे और रेलवे ट्रैक में पड़ा युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
अनगड़ा में टांगी से मारकर सगे भाई की हत्या
राजधानी रांची के अनगड़ा में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी है. हत्या टांगी से मार कर की गई है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
धुर्वा में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस मौजूद
धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के पास रहने वाले भागचंद नामक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है. उसने फांसी क्यों लगायी इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.
ओवरब्रिज के पास रेलवे चला रही अभियान
रेलवे प्रशासन की ओर से ओवरब्रिज के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. ओवरब्रिज से लेकर स्टेशन तक जितने भी अतिक्रमण किये गये हैं, उन सबको हटाया जा रहा है. मौके पर रेलवे बल की तैनाती की गयी है.
झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के बीच करार आज
राज्य में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर आज उच्च शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच करार होगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री आवास में तीन बजे एमओयू साइन होगा.
बोकारो में घर तोड़ने को लेकर लोग कर रहे विरोध
रेलवे दोहरीकरण में बाधा बन रही घरों को तोड़ने पहुंची रेलवे और प्रशासन की टीम का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. मामला बोकारो के धमघरी गांव का है. यहां बोकारो स्टील के विस्थापित लोग रहते हैं. बताते चलें कि लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. तुपकाडीह तलगड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम हो रहा है. इन घरों के कारण यह काम रुका हुआ है. घरों को तोड़ने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इस जगह से आज 10 घर को हटाया जा रहा है.
रिपोर्ट: मुकेश झा, बोकारो