लाइव अपडेट
कोडरमा के तिलैया क्षेत्र में अवैध लॉटरी खेलाने वालों पर कार्रवाई
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार की देर शाम अवैध लॉटरी के खेल को लेकर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट समेत तीन लाख रुपये नगद बरामद किये. जानकारी के अनुसार, एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस टीम ने शहर के ताराटांड़, झंडा चौक इलाकों में छापामारी अभियान चलाकर अवैध रूप से लॉटरी खेलाने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये लोगों में आयुष शर्मा पिता जग्गू शर्मा नंदी बाबा चौक, विजय जोशी झंडा चौक के निकट, मुन्ना शाह ताराटांड़, विजय कुमार व निशांत कुमार बजरंग नगर शामिल हैं. मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से लॉटरी चलाने का धंधा लंबे समय से संचालित है. इसके पूर्व भी पुलिस ने एक बार छापामारी की थी. बावजूद कुछ दिन बाद यह धंधा फिर से चल पड़ा.
पलामू के हरिहरगंज में ट्रक से टकराया बाइक, एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
हरिहरगंज : पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक ट्रक से जा टकराया. इस दुर्घटना में बाइक सवार 19 वर्षीय ट्विंकल कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सूर्यदेव सिंह का पुत्र है. जबकि 21 वर्षीय अनीश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हरिहरगंज सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया है. मृतक तथा घायल दोनों युवक सुल्तानी गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पाकर पिपरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर मालवाहक दो वाहनों में टक्कर, एक घायल
खरसावां : खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर केरकेट्टा मोड़ के पास 407 डाला ट्रक और मालवाहक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें छोटे वाहन का ड्राइवर घायल हो गया. बताया गया कि टोकलों से कुचाई होते हुए एक 407 डाला का ट्रक चाईबासा की ओर जा रहा था. इस दौरान से नीमडीह से खरसावां होते हुए कुचाई की ओर जा रहा चावल लदा छोटे वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में छोटे वाहन का ड्राइवर सरायकेला के राजबंध गांव निवासी सुरेश पति (40 वर्ष) घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे कुचाई सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ सुशील महतो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सुरेश पति के हाथ, पैर और शरीर में काफी चोट लगी है.
पलामू के छतरपुर में दिनेश राम हत्याकांड का आरोपी सोनू गिरफ्तार
छतरपुर : पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र के लरमी- बघामाड़ा पथ से पुलिस ने गत 24 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी से रिटायर्ड दिनेश राम की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनू की गिरफ्तारी बिहार के बारुण थाना के इंग्लिश गांव स्थित उसके मामा के घर से हुई. दिनेश की हत्या BSL से मिली 60 लाख रुपये को लेकर मिथिलेश ने की थी. उसके खाते से पैसा निकाल हेराफेरी में मिथिलेश और उसके दो बेटे अभिमन्यु उर्फ मोनू और सोनू कुमार के अलावा बोकारो के शिवपुरी 43 मोड़ बालीडीह निवासी मो इम्तेयाज के अलावा शंतु शर्मा की अहम भूमिका थी. पुलिस ने अभिमन्यु उर्फ मोनू, मो इम्तेयाज और शंतु शर्मा को छतरपुर पुलिस ने बोकारो से चार सितंबर को पकड़ कर जेल भेज दी है. वहीं, हत्या का मुख्य आरोपी मिथिलेश अब भी फरार है.
सरायकेला में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को उम्रकैद
सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला के एडीजे-वन अभित शेखर की कोर्ट ने 15 वर्षिय छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के मामले में दोषी शिक्षक को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस जुर्माने की राशि में से 15 हजार रुपये पीड़िता को देने का निर्देश कोर्ट ने दिया है. मामला 22 जुलाई, 2019 को राजनगर थाना में दर्ज किया गया था. पीड़िता द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हर दिन की तरह 15 दिसंबर, 2018 को शाम में शौच के बाद चापाकल आयी .थी इस दौरान अपने ही स्कूल के शिक्षक बुर्गी तियू जो रिश्ते में चाचा लगते हैं, उसने पीछे से पकड़ कर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया. डर के कारण कुछ दिनों तक शिकायत नहीं की गयी, लेकिन गर्भवती होने की पुष्टि होने पर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
हजारीबाग के चौपारण में ACB के हत्थे चढ़ा पंचायत सचिव
चौपारण (अजय ठाकुर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण की ब्रह्मोरिया पंचायत में सेवारत पंचायत सचिव अशोक दास महज पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है. पंचायत सचिव अशोक दास पर आरोप है कि पीएम आवास के लाभुक से दूसरी किस्त देने के नाम पर घूस ले रहा था. इसी बीच एसीबी टीम ने उसे एक घर में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव हथिया निवासी गणेश यादव से घूस की मांग की थी.
झारखंड में नक्सल समेत अपराध नियंत्रण को लेकर CM हेमंत कर रहे समीक्षा बैठक
रांची : झारखंड में नक्सल समेत अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों को लेकर CM हेमंत सोरेन पुलिस अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी विशेष तौर पर चर्चाहो रही है.
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बने हाईकोर्ट के पूर्व जज अमिताभ गुप्ता
रांची : झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अमिताभ कुमार गुप्ता राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बने हैं. राज्यपाल रमेश बैस ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए और नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी.
पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो में पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या
चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित झरझरा क्षेत्र में पत्थर से कुचल कर लांजी गांव निवासी सुखराम मुंडा की हत्या कर दी गई है. हालांकि, शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे गोली मारा गया और बाद में सच छुपाने के लिए उसे पत्थर से कुचल दिया गया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि टोकलो थाना अंतर्गत लांजी दडकादा गांव के बीच सड़क के किनारे घोर जंगल में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना ग्रामीणों को मिली. बाद में ग्रामीणों ने टोकलो थाना सूचना दी. जानकारी मिलते ही टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
बोकारो में उत्पाद विभाग ने जब्त किए 750 पेटी विदेशी शराब
उत्पाद विभाग ने बोकारो में बड़ी कार्रवाई करते हुए बालीडीह बियाड़ा क्षेत्र के बंद क्रेशर के कमरे से 750 पेटी अवैध विदेशी शराब, लगभग 450 लीटर शराब बनाने वाला स्प्रिट, प्लास्टिक की खाली बोतल 10,000 ढक्कन-रेपर, अवैध शराब बनाने वाला कैरेमल किया. वहीं क्रेशर मालिक संतोष सिंह को गिरफ्तारकर लिया गया है. साथ ही एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है.
बीएसएल का होगा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन
बोकारो स्टील प्लांट डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की दिशा में आगे बढ़ चुका है. इसके लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की इस पहल से बीएसएल प्रबंधन सटीक व त्वरित निर्णय लेने में सक्षम होगा.
आज हटिया से रद्द रहेगी हटिया–दुर्ग एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़ - झारसुगुड़ा रेलखंड पर ईब स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी गयी है. इसी क्रम में हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है.
विधि व्यवस्था को लेकर सीएम आज बैठक करेंगे
राज्य में विधि व्यवस्था के मुद्दे और नक्सल के बिंदु पर सभी जिलों के एसपी, पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ सीएम हेमंत सोरेन समीक्षा बैठक करेंगे. राज्य में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की और क्या उपलब्धियां हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी.