16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: देवघर AIIMS हॉस्टल से डेंगू के 15 संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

देवघर AIIMS हॉस्टल से डेंगू के 15 संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल

देवघर : AIIMS केे हॉस्टल में सोमवार को डेंगू के दो संदिग्ध की पहचान होने के बाद सीएस के निर्देश पर जिला महामारी कार्यालय तथा जसीडीह से आरआरटी टीम मंगलवार को हॉस्टल पहुंची. इस दौरान टीम ने डेंगू के संदिग्ध 15 मरीजों के खून का नमूना संग्रह किया. साथ ही सभी की RTPCR जांच के लिए सैंपल लिया गया. इस संबंध में जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह एवं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि जांच के साथ सभी की ट्रेवल हिस्ट्री लिया गया. साथ ही छात्रों को डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताये गये. वहीं, टीम ने लारवा साइडल छिड़काव छात्रावास के जलजमाव वाले क्षेत्र में किया. मौके पर टीम के सदस्य एलटी ब्रह्मचारी अजय कुमार, एमटीएस राजीव रंजन, निगरानी कार्यकर्ता आसिफ हुसैन के साथ एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, रामाकांत मेहरा, प्रणय कुमार मिश्र, बिरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार व पान मुर्मू थे.

खरसावां में BJP ने टीवी बीमारी से ग्रसित 11 मरीजों को गोद लेने की घोषणा की

खरसावां : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किये भाजपा के सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत मंगलवार को टीवी मुक्त अभियान चलाया गया. मंगलवार को खरसवां के आमदा स्थित खादी पार्क परिसर में टीवी के मरीजों में फल का वितरण किया गया. वहीं, 11 मरीजों को गोद लेने की घोषणा की गयी. इस मौके पर मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के तहत संकल्प लिया गया भारत से अधिक से अधिक टीवी ग्रसित मरीजों को भारत मुक्त कराना है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो के अलावा कार्यकर्म के प्रभारी विद्यासागर दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंहदेव, लाल सिंह सोय, होपाना सोरेन, लाटूराम हेंब्रम, प्रशांत महतो, विजय महतो, मंगल सिंह मुंडा, विश्वजीत प्रधान, अमित केशरी, नयन नायक, दुलाल स्वांसी, रघुनाथ सिंहदेव, लिटु पटनायक, सोहन सिंह के साथ-साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पूर्वी सिंहभूम के डोभा गांव के ग्रामीणों ने पेड़ों पर लाल झंडा बांधकर रक्षा का लिया संकल्प

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत धालभूमगढ़ प्रखंड के डोभा गांव के ग्रामीणों ने पेड़ों में लाल झंडा बांधकर पेड़ों को नहीं काटने की शपथ ली है. साथ ही नया जाहेर स्थान बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. ग्रामीणों ने कहा कि पेड़ों से कई लाभ मिलते हैं. इसको लेकर डोभा गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुनीत कुमार सोरेन, विश्रनाथ हांसदा, लखन टुडू, चरण सोरेन, सोमाय मांझी, भजक बास्के, बायला टुडू, मकर सोरेन, टुना सोरेन और जगा हांसदा के साथ ग्रामीणों ने पेड़ों में लाल झंडा बांधकर पेड़ों को नहीं काटने का संकल्प लिया.

सरायकेला के गम्हरिया में बड़ी घटना की योजना बनाते क्रिमिनल हथियार के साथ गिरफ्तार

गम्हरिया : पश्चिम बंगाल से सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा आराेपी शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी को गम्हरिया पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विजय श्री कंपनी के पास पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार आरोपी पुलिस को देख भागने लगा. युवक के भागते देख पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा. तलाशी लेने में पर उसके कमर से रिवाल्वर मिला, जिसमें पांच गोली लोड था. वहीं, बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे एक देसी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी, पिता शेख मानू, हुसैनडीह गांव, थाना झालदा, जिला पुरुलिया का बताया गया.

हेमंत सोरेन ने बरहेट में 271 लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिन की संथाल परगना यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले दिन अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में उन्होंने 271 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.

यूसिल जादूगोड़ा की सातों इकाईयों के 4500 मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

विगत डेढ़ वर्षों से लंबित मांगों के पूरा नहीं होने पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा में कार्यरत करीब 4500 श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं . श्रमिकों ने कहा कि मांगो पर सकारात्मक विचार नहीं किया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

टाटा वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों को न्यूनतम 40 और अधिकतम 58 हजार रुपये का बोनस

जमशेदपुर के टाटा वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों को सलाना बोनस इस बार अधिकतम 58 हजार और न्यूनतम 40 हजार रुपया मिलेगा. मंगलवार को कर्मचारियों के सलाना बोनस पर समझौता हो गया. समझौते के तहत टाटा वर्कर्स यूनियन के 32 कर्मचारियों को 18.7% बोनस मिलेगा. इसके अलावा 2000 रुपये गुडविल अमाउंट भी दिया जायेगा.यूनियन के कुल 32 कर्मचारियों के बीच 12 लाख 70 हजार रुपये बोनस की राशि बंटेगी. बोनस की राशि जल्द ही कर्मचारियों के खाते में भेज दी जायेगी.

सीमेंट-छड़ व्यवसायी की दुकान के सामने अपराधियों ने की फायरिंग

पलामू के हैदरनगर में सीमेंट और छड़ व्यवसायी अनिल लाल और सुनील लाल की दुकान के सामने अपराधियों ने फायरिंग की. वहीं पर्चा छोड़ कर दोनों भाइयों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी.

कुरमी समाज का रेल रोको आंदोलन शुरू 

रांची : कुरमी समाज ने मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर उतरे हैं. झारखंड के नीमडीह स्टेशन, बंगाल के पुरूलिया, झारग्राम, बाकुड़ा और उड़ीसा के मयूरभंज में ट्रेन को बाधित करने का प्रयास किया गया, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को पटरी से हटाया और रेलवे का परिचालन सुचारू किया.

हुंडरू फॉल में बहने से युवती की मौत

सिकिदिरी हुंडरू फॉल के पावर प्लांट के बाय पास में बहने से एक युवती की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक शव नहीं मिला है. वहीं अन्य युवक को पर्यटन मित्रों ने बचा लिया गया है.

एलएलबी के छात्र की ली जाएगी विशेष परीक्षा

रांची विवि प्रशासन ने एलएलबी के एक विद्यार्थी की विशेष परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. उक्त विद्यार्थी दुर्घटना की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया था. इसके अलावा पीजी पॉलिटिकल साइंस और योग सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों ने मिड सेमेस्टर के कुछ विद्यार्थियों की नंबर फिर से भेजने की बात कही है.

आदिवासी कुर्मी समाज के धरने की वजह से ट्रेनें रहेंगी रद्द

आद्रा मंडल के कुसतौर एवं नीमडीह स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर आहूत धरने की वज़ह से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल - रांची मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 08641 आद्रा - बरकाकाना मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 18036 हटिया - खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.

बरहेट व बोआरीजोर में देंगे सीएम देंगे सौगात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर बरहेट विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे. वे करीब एक बजे पहुंचेंगे. यहां पर विकास मेला व विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे. इसके बाद क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व नियुक्ति-पत्र बांटेंगे. इसके बाद 3 बजे गोड्डा के डुमरिया फुटबॉल मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर भी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद आम जनता को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें