लाइव अपडेट
दिल्ली में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में मध्यम श्रेणी के अचानक बाढ़ के खतरे की मंगलवार को चेतावनी दी. आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नागपुर के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अगले 24 घंटे में नागपुर, अमरावती, गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर और भंडारा जिलों में कुछ स्थानों में मध्यम श्रेणी की अचानक बाढ़ का खतरा है.
दिल्ली में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को तापमान में थोड़ी गिरावट हुई और अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार साथ ही आममान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले भर में कई नदी नाले उफान पर आ गए है. साथ ही दर्जनों गांवों का शहर का संपर्क टूट गया है.
कमलनाथ का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण सीहोर में कॉलेज ग्राउंड पर उतरा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के दो अन्य नेताओं को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार दोपहर सीहोर शहर के एक कॉलेज मैदान में उतरना पड़ा. सुबह से ही इलाके में बारिश हो रही है.
महाराष्ट्र के इन क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आईएमडी ने महाराष्ट्र में रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें तीन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
16 सितंबर तक देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी की ओर से मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है. इसके तहत पहाड़ी राज्यों में अगले 3 दिन जोरदार बारिश का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा. पहाड़ी इलाकों में कई जिलों में आसमानी आफत परेशानी बढ़ा सकती है. विभाग के मुताबिक, 14 से 16 सितंबर तक के लिए सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने के भी आसार हैं. इनमें नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
मुंबई में भारी बारिश
मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जतायी है. आईएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया है, जिसमें तीन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा साझा किए गये आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गयी. सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी रही और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम कार्यालय ने दिन में शहर में हल्की बारिश होने के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो,अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश के पुणे और अहमदनगर जिले में अगले 4 दिनों तक व्यापक बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. प्रशासन इसको लेकर अलर्ट पर है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. राजधानी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना
गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. अहमदाबाद की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश
भारी बारिश के कारण सोमवार को पश्चिम बंगाल के गंगा के पास वाले इलाकों, ओडिशा और झारखंड के अधिकतर जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे वाले अधिकतर हिस्सों में दबाव के क्षेत्र की वजह से भारी बारिश हुई और इसके बुधवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में बुधवार सुबह तक भारी बारिश की स्थिति रहेगी. दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मंगलवार तक पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के तटीय इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
बिहार में होगी बारिश
बिहार में पिछले कुछ दिनों से सुस्त मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है. सूबे में अगले 10 दिन तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से वातावरण में ठंडक आयेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में गर्मी और उमस से लोग परेशान
दिल्ली में मंगलवार की सुबह गर्मी और उमस भरी रही. यहां सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और इक्का-दुक्का स्थानों पर बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया गया है.
भाषा इनपुट के साथ