लाइव अपडेट
PM मोदी ने किया वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन
इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 (IDF World Dairy Summit) की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन किया. इस समिट में पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 50 देशों के मेहमान व प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. एक्स्पो सेंटर में कुल 11 हॉल हैं, जिसमें डेयरी उद्योग से जुड़े कई विश्वस्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं.
लखनऊ में कोरोना के हुए 182 एक्टिव मरीज
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में एक महिला समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं अब लखनऊ में 182 एक्टिव केस हो गए हैं.
आज नोएडा में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज नोएडा में इंडिया एक्स्पो सेंटर ऐंड मार्ट में विश्व डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के चलते पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
जिला अदालत वाराणसी के कंप्यूटर में फीड हुआ ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद 15 वें में लगा है नंबर. दोपहर 12:00 से शाम 4:00 के बीच में आज आएगा फैसला.
Tweet
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर आज आएगा कोर्ट का फैसला
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी के जिला अदालत में मई से शुरू हुए मामले में 12 सितंबर को फैसला आने वाला है. आज यानि सोमवार को आने वाले इस फैसले का इंतजार सभी को है. बता दें कि ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन के मामले में जिला अदालत ये फैसला आएगा। जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे की पोषणीयता यानी मुकदमा चलने योग्य है या नहीं, इस बात पर फैसला सुनाएगी.