लाइव अपडेट
श्रीनगर के नौगाम इलाके में पुलिस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू और कश्मीर : कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के नौगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी ढेर, सुरक्षा बलों ने अब तक कुल दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. शवों की पहचान की जा रही है.
श्रीनगर के नौगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि खुफिया इनपुट पर श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और 50 आरआर इस मुठभेड़ में शामिल हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा क्रिकेट के सभी फॉर्मों से लेंगे संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मों से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
जनजातीय समुदायों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी - अर्जुन मुंडा
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कई जनजातीय समुदायों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने पीएम मोदी से की मुलाकात
दिल्ली : फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अलकायदा के संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम हसनंत शेख (25) है. वह मालदह के कालियाचक थानाअंतर्गत नाजीरपुर का निवासी है.आतंकी संगठन से ही जुड़े एक बांग्लादेसी फैजल अहमद को गिरफ्तार करने के बाद हसनत के नाम का पता चला था. उसको आज कोर्ट में पेश किया गया . 20 सितबंर तक पुलिस हिरासत में रखा गया है.
अमेरिका ने 82,000 से अधिक जारी किए स्टुडेंट वीजा
भारत में अमेरिकी दूतावास कांसुलर मामलों के मंत्री डॉन डॉन हेफ्लिन ने कहा कि हमने अकेले इस गर्मी में 82,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए, जो हमारे लिए एक रिकॉर्ड है. इस वर्ष कुछ अन्य देशों में कोविड संबंधी समस्याओं के कारण भारत अपने छात्रों को अमेरिका भेजने के लिए नंबर एक देश है.
बीसीसीआई पर SC का बड़ा फैसला, सौरभ गांगुली और जय शाह का पद रहेगा बरकरार
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर सौरभ गांगुली और जय शाह सचिव पर बने रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की1
भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा सम्मेलन में जमकर लताड़ा
संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत के प्रथम सचिव पवन बाधे ने जिनेवा में मानवाधिकारों के प्रचार और उसके संरक्षण को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान के पास अपने लोगों के मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण पर एक खराब रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता का अधिकार सुनिश्चित करने में सबसे खराब रिकॉर्डों में से एक है.
ठाणे जिले में भीषण आग के कारण गोदाम जल कर खाक, कोई घायल नहीं
ठाणेमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर के निकट पूर्णा गांव में बुधवार को भीषण आग लगने के कारण एक गोदाम जल कर खाक हो गया. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी से की मुलाकात
दिल्ली में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी लिफ्ट, 8 की मौत
गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी खबर आ रही है. जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के अनुनसार इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.
कांग्रेस विधायक दल ने भाजपा में विलय के लिए प्रस्ताव पेश किया
गोवा में कांग्रेस के विधायक दल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है. इससे कुछ ही देर पहले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने कहा था कि कांग्रेस के आठ विधायक जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे.
गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट, 8 विधायक आज थामेंगे भाजपा का दामन
गोवा कांग्रेस के 8 विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस आज भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की.
गुजरात के तट पर 200 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद, छह पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए
गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर के पुंछ में मिनी बस का हुआ सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत
पुंछ के सवजियान इलाके में मिनी बस का हादसा हो गया. सेना द्वारा बचाव अभियान जारी है. दुर्घटना में अभी तक 11 लोगों की मृत्यु की सूचना है. घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
ICG और गुजरात ATS ने पाकिस्तानी नाव ने 200 करोड़ रुपये का ड्रग्स किया जब्त
संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS ने भारतीय जलक्षेत्र में 6 मील अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा जिसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स था जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है. आईसीजी के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात में जखाऊ तट से 33 समुद्री मील दूर ICG की दो फास्ट अटैक बोट ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ा.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,108 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 5,108 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,45,10,057 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,28,216 पर पहुंचा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की सुबह यह आंकडें जारी किए है.
बोस्टन के नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय परिसर में धमाका, एक घायल
अमेरिका के बोस्टन में मंगलवार रात पुलिस का एक बम निरोधक दस्ता नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय परिसर में एक संदिग्ध पैकेट की जांच के लिए पहुंचा. परिसर में एक धमाका होने और उसमें कम से कम एक व्यक्ति को मामूली चोटें आने की अपुष्ट खबरें थीं. बोस्टन पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय के होम्स हॉल के पास छोड़े गए दो संदिग्ध पैकेट की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन डब्ल्यूसीवीबी-टीवी ने कहा कि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है और दमकल व चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर थे.
ओडिशा में ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार
ओडिशा के जाजपुर जिले में पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर मंगलवार को बीजू जनता दल (बीजद) के एक युवा नेता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि संदिग्धों ने जाजपुर के विभिन्न स्थानों से आठ ट्रक चुराए हैं और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और बिहार में कबाड़ के डीलरों को इन ट्रकों को बेचा है. इस गिरोह के स्थानीय सदस्य अलग-अलग जगहों पर खड़े मालवाहक वाहनों को निशाना बनाते थे.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 नए मामले आए सामने
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 730 नये मामले सामने आये और महामारी से चार और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.