लाइव अपडेट
गवाह की हत्या करने वाले को मिली उम्रकैद
गुमला के एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने रायडीह थाना के जमगई निवासी दोमनिक उरांव की हत्या के मामले में गांव के ही सोमा उरांव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. आरोपी को धारा 302/34 के तहत आजीवन करावास की सजा व 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
राज्य में 1932 का खतियान पारित
राज्य सरकार ने झारखंड में 1932 का खतियान पारित कर दिया है. वहीं ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है. आज कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.
घर से युवक का शव बरामद
हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू निवासी जागेश्वर करमाली उर्फ डेबिड का शव केरेडारी पुलिस ने घर से बरामद किया. शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.
विधवा की गला घोंटकर हत्या
रांची जिले के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में एक विधवा महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है. एक युवक को हिरासत लिया है.
पटमदा में वज्रपात से एक महिला झुलसी
जमशेदपुर के पोटका के पटमदा के मेजूरनाचा गांव में वज्रपात की घटना सामने आई है. वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई है. जबकि एक बैल की मौत हो गई. फिलहाल, महिला का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टाटा पिगमेंट में हुआ बोनस समझौता
टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा पिगमेंट लिमिटेड में बुधवार को बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम 60,00 हजार और न्यूनतम 40,00 रुपये बोनस मिलेगा. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कर्मचारियों को अधिकतम 51,287 और न्यूनतम 36,211 रुपये बोनस मिला था. कर्मचारियों को बोनस का पैसा कंपनी प्रबंधन विश्वकर्मा पूजा के पहले भेज देगी.
गुमला में घर की दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत
गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के दतरा ग्राम में घर के दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत हो गई. मृतकों में जुवेल कुजूर उम्र 65 वर्ष एवं उनकी पत्नी बेरथा कुजूर उम्र 60 वर्ष के शामिल है. इस घटना के संबंध में मृतक की बहु जुलसेन कुजूर ने बताया कि अहले सुबह पांच बजे अचानक मिट्टी के घर की दीवार गिर गई. जिससे घर के अंदर सो रहे सास-ससुर दब गए. बाद में उन्हे बाहर निकाला फिर इसकी सूचना अस्पताल को दी. तबतक कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई थी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ दतरा गांव पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है.
झारखंड में जमीन-फ्लैट की खरीद-बिक्री में बढ़ सकता है स्टांप शुल्क
राज्य में जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री में दो प्रतिशत स्टांप शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव बुधवार को कैबिनेट की बैठक में आयेगा. यह प्रस्ताव झारखंड वित्त विधेयक, 2022 से संबंधित है. अभी जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री में चार प्रतिशत स्टांप शुल्क और तीन प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस लगता है. यानी रजिस्ट्री में कुल सात प्रतिशत शुल्क लगता है. स्टांप शुल्क में दो प्रतिशत की वृद्धि होने पर अब चार की जगह छह प्रतिशत देना होगा. ऐसे में जमीन व फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुल्क अब नौ प्रतिशत देना होगा.
सरायकेला में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
सरायकेला के सीनी रेलवे स्टेशन के यशपुर फाटक में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार युवक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी यशपुर फाटक में पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक को ट्रेन द्वारा घसीटते हुए करीब डेढ़ किमी दूर रायबासा फाटक तक ले गयी.
झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज
रांची: झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने के प्रयास में सरकार लगी हुई है. कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. साथ ही ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. इसके अलावा राज्य में जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके पूर्व इसकी मंजूरी कैबिनेट से ली जायेगी.