9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Anant Chaturdashi 2022 Wishes Live: अनंत खुशियां मिलें… अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं भेजें

Happy Anant Chaturdashi 2022, Ganesh Visarjan, wishes, images, quotes: अनंत चतुर्दशी आज यानी 9 सितंबर को मनाया जा रहा है. इसी दिन गणेश विसर्जन भी होता है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, इमेजेज और शायरी के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Anant Chaturdashi 2022: गणपति बप्पा के आशीर्वाद से

गणपति बप्पा के आशीर्वाद से,

आप अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करें

और

भगवान विष्णु आपको अनंत सुख प्रदान करें

आपको और आपके परिवार को अनंत चतुर्दशी की बहुत बहुत बधाई

Happy Anant Chaturdashi 2022: आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो

आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो

आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो

जब भी कोई मुश्किल आए,

गणेश जी हमेशा आप के साथ हो

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: आपके सुख गणेश जी के पेट जैसे बड़े हो

आपके सुख गणेश जी के पेट जैसे बड़े हो,

आपका जीवन गणपति की सूंड जैसा लंबा हो,

आपका विवेक विघ्नहर्ता जैसा तीव्र हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों

Happy Anant Chaturdashi 2022

Happy Anant Chaturdashi 2022: खुशियों की सौगात आए

खुशियों की सौगात आए,

गणेश जी आपके पास आएं,

आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर,

गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया

आपकी जिंदगी में आए गणेशाया

खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें

Happy Anant Chaturdashi 2022: आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो

आपकी तरक्की की, हर किसी की जुबां पर बात हो

जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो

Happy Anant Chaturdashi

Happy Anant Chaturdashi 2022: गणपति बप्पा के आशीर्वाद से

गणपति बप्पा के आशीर्वाद से,

आप अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करें

और

भगवान विष्णु आपको अनंत सुख प्रदान करें

आपको और आपके परिवार को अनंत चतुर्दशी की बहुत बहुत बधाई

Happy Anant Chaturdashi 2022: खुशियों की सौगात आए

खुशियों की सौगात आए,

गणेश जी आपके पास आएं,

आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर,

गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: आपके सुख गणेश जी के पेट जैसे बड़े हो

आपके सुख गणेश जी के पेट जैसे बड़े हो,

आपका जीवन गणपति की सूंड जैसा लंबा हो,

आपका विवेक विघ्नहर्ता जैसा तीव्र हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों

Happy Anant Chaturdashi 2022

Happy Anant Chaturdashi 2022: ऊँ नारायणाय विद्महे

ऊँ नारायणाय विद्महे।

वासुदेवाय धीमहि।

तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: चलो खुशियों का जाम हो जाए

चलो खुशियों का जाम हो जाए

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए

खुशिया बांट के हर जगह

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

Happy Anant Chaturdashi 2022: भगवान श्री गणेश की कृपा

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप हर दम

हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: आते बड़े धूम से गणपति जी

आते बड़े धूम से गणपति जी

जाते बड़े धूम से गणपति जी

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

Happy Anant Chaturdashi 2022: गणेश जी आपको नूर दें

गणेश जी आपको नूर दें

खुशियां आपको संपूर्ण दें

आप जाए गणेश जी के दर्शन को

और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

Happy Anant Chaturdashi 2022: आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो

आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो

आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो

जब भी कोई मुश्किल आए,

गणेश जी हमेशा आप के साथ हो

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: कर दो हमारे जीवन से दु:ख दर्दो का नाश

कर दो हमारे जीवन से दु:ख दर्दो का नाश

चिंतामण कर दो कृपा पुर्ण कर दो सब काज

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो

आपका दुख उदर जैसा छोटा हो

आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों

अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: गणेश जी का रूप निराला है

गणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती है कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो संभाला है

अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2022: पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले

पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले

कभी न हो दुखों का सामना

यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना

गणपति बाप्पा मोरया

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

Happy Anant Chaturdashi 2022: भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया

आपकी जिंदगी में आए गणेशाया

खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें