23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: मैरी नीलिमा केरकेट्टा को बनाया गया झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

मैरी नीलिमा केरकेट्टा झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष

भारतीय प्रशासनिक सेवा की रिटायर्ड ऑफिसर मैरी नीलिमा केरकेट्टा को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. श्रीमती केरकेट्टा प्रतिनियुक्ति पर पांच साल काम कर चुकी हैं. उनके पिता स्‍व डॉ आर केरकेट्टा जाने-माने कृषि वैज्ञानिक थे. बिरसा कृषि विवि के कुलपति रह चुके हैं.

प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने भाई को मार डाला

झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के बरतुआ गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र रोहित कुमार की हत्या कर दफना देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. रोहित कुमार 30 जून 2022 से गायब था. इसे लेकर उसके पिता ने चुटिया थाने में रोहित की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

सरायकेला में वृद्धा की हत्या

सरायकेला थाना अंतर्गत खाप्परसाही गांव में घर में सोयी वृद्धा बुधनी कुई की धारधार हथियार से वार कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतका अपने मायके में ही भतीजा की पत्नी व बच्चों के साथ रहती थी.

तेज रफ्तार बोलेरो और ऑटो की टक्कर में एक की मौत

गिरिडीह जिले में गावां-तिसरी मेन रोड के हथियागढ़ घाटी में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी जबकि ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो नाबालिग लड़कियों का हुआ रेस्क्यू

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रांची पोस्ट और नन्हे फरिश्ते टीम के सदस्यों ने दो नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में घरेलू मजदूर बनने से बचा लिया. जिन दो नाबालिगों को बचाया गया है वे सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं. उन्हें ट्रेन संख्या 12817 (हटिया - आनंद विहार ) से रेस्क्यू किया गया. बाद में सीडब्ल्यूसी रांची को जानकारी देने के बाद प्रेमाश्रय रांची को सौंप दिया गया. इस रेस्क्यू में रेलवे सुरक्षा बल रांची के निरीक्षक सुनीता पन्ना, उपनिरीक्षक सुनीता टिर्की, प्रधान आरक्षी ललिता कुमारी और आरक्षी पी कच्छप ने सहयोग दिया.

झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 सितंबर को होगी

झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार 14 सितंबर 2022 को होगी. बैठक शाम चार बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

गुमला के कोयल नदी से शव बरामद

गुमला जिले के घाघरा कोयल नदी में प्रेमी-प्रेमिका ने शुक्रवार को कूदकर जान दे दी थी. आज एनडीआरएफ की टीम ने एक का शव नदी से बाहर निकाला है. जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है.

डोरंडा कॉलेज के शिक्षकों का प्रदर्शन

डोरंडा कॉलेज में गुरुवार को इंटरमीडिएट सेक्शन के साइंस के प्रोफेसर इंचार्ज मतिउर रहमान को कुछ अपराधिक किस्म के गुंडों ने कॉलेज के अंदर पिटाई कर दी थी. इस मामले को लेकर आज कॉलेज के शिक्षक डाेरंडा कॉलेज गेट पर सुरक्षा देने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

निर्धारित तिथि तक जाति प्रमाणपत्र देने का आदेश

सरकारी माध्यमिक और प्लस टू स्कूलों में पहली क्लास से 12वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का अभियान चलाकर जाति प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है. इसके लिए हरेक स्टूडेंट्स को नि:शुल्क जाति प्रमाणपत्र के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों प्राचार्य को निर्देश दिया है कि नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को 16 सितंबर तक स्कूल स्तर पर जाति प्रमाणपत्र दे दें.

दुर्गापूजा के बाद से गोड्डा से सियालदह तक चलेगी नयी ट्रेन

गोड्डा स्टेशन से सियालदह के लिए नयी ट्रेन चलेगी. दुर्गापूजा के बाद रेलमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे ने गोड्डा-सियालदह ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है. ट्रेन नंबर 63141/42 हर दिन गोड्डा स्टेशन से सुबह 8.45 बजे खुलेगी और शाम 6.35 बजे सियालदह पहुंचेगी. वहीं सियालदह से हर दिन यह ट्रेन 12.05 बजे खुलेगी और रात 10.30 बजे गोड्डा पहुंचेगी.

नर्सिंग संस्थानों के फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित, 15 सितंबर अंतिम तिथि

रांची विवि के नर्सिंग संस्थानों के सेकेंड, थर्ड और फोर्थ ईयर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. वहीं लेट फाइन के साथ 19 नवंबर तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. लेट फाइन विवि की ओर से 400 रुपये निर्धारित किया गया है.

11 से 13 सितंबर तक हो सकती है भारी बारिश

राज्य के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसका असर कल से झारखंड में दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें