लाइव अपडेट
यूपी सरकार का तबादला एक्स्प्रेस फिर दौड़ी, 11 IPS इधर से उधर
Lucknow: यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस बुधवार रात फिर दौड़ पड़ी. सरकार ने रात को 11 IPS का तबादला आदेश जारी कर दिया है. आईपीएस पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्ष रेलवे लखनऊ बनाया गया है. शफीक अहमद को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर भेजा गया है.
दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद
नोएडा सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, गोरक्षपीठ के श्रीराम कथा आयोजन में हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार गोरखपुर में थे. वह गोरक्षपीठ के गुरुओं की स्मृति में आयोजित भगवान श्रीराम साप्ताहिक कथा आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ प्रतिवर्ष यह आयोजन करता है. भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र पूरी मानवता के लिए एक प्रेरणा देता है. उनका व्यक्तित्व विषम परिस्थितियों से जूझने के लिए प्रेरित करता है. हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. 500 वर्षों का इंतज़ार समाप्त हो रहा ह. ये सौभाग्य हमारी पीढ़ी को प्राप्त हो रहा है कि हमको ये अवसर देखने को मिल रहा है.
गोरखनाथ मंदिर में रामकथा के अवसर पर कथा ज्ञानयज्ञ शोभायात्रा
गोरखनाथ मंदिर में रामकथा शुभारम्भ के अवसर पर कथा ज्ञानयज्ञ शोभायात्रा निकाली गई. गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह से दिग्विजनाथ स्मृति भवन तक शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी के साथ व्यासपीठ अयोध्या से पधारे जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य महाराज व कई संतगण शामिल हुए.
विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से, अधिसूचना जारी
अखिलेश ने कहा जो बिहार में हुआ वह यूपी में क्यों नहीं करते
अखिलेश यादव के एक बयान से यूपी की राजनीति का तापमान अचानक बढ़ गया है. हुआ यू हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के इंटरव्यू में कह दिया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या 100 विधायक लायें. हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे. इसके बाद से ही यूपी में राजनीतिक गहमा-गहमी और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. अखिलेश केशव प्रसाद मौर्या को यही नहीं बख्शा, उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या बहुत कमजोर आदमी हैं. उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का, बिहार से उदाहरण लें. जो बिहार में हुआ, यूपी में क्यों नहीं करते
लखनऊ नगर निगम ने लेवाना होटल किया सीज
राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना में हुए अग्निकांड में 4 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. फिलहाल, जांच के बार लखनऊ नगर निगम ने होटल सीज कर दिया है.ल
लखनऊ में आयकर विभाग की रेड
टैक्स चोरी के मामले में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के नेता गोपाल राय के लखनऊ आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. दरअसल, फर्जी राजनीतिक दल बनाकर अवैध कमाई करने के मामले में इनकम टैक्स की टीमों ने लखनऊ समेत यूपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ के हुसैनगंज स्थित छितवापुर इलाके में रहने वाले राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के आवास पर सुबह 6.30 बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची. रेड अभी जारी है.
मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अफरोज खां पर बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने सोनभद्र जिले में मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अफरोज खां पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलि ने अफरोज की 43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है. अफरोज खां पर मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़कर मऊ के श्याम संजीवनी हास्पिटल के नाम पर आपराधिक षड़यंत्र कर फर्जी दस्तावेजों से एंबुलेंस खरीदने का आरोप है.
KGMU में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, ओपीडी शुरू
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गयी है. आधी रात को केजीएमयू प्रशासन और कर्मचारी संघ के बीच समझौता होने के बाद सुबह हड़ताल खत्म होने की घोषणा की गयी. इसी के साथ केजीएमयू में ओपीडी सेवाएं शुरू हो गयी हैं. इससे मरीजों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि केजीएमयू प्रशासन और शासन के अधिकारियों ने एक माह के अंदर कर्मचारियों की संवर्ग पुनर्गठन की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
लखनऊ और बाराबंकी में आज अधिवक्ताओं की हड़ताल
लखनऊ और बाराबंकी के अधिवक्ता आज हड़ताल पर रहेंगे. अधिवक्ताओं के पुलिस उत्पीड़न के विरोध में वकील आज काम नहीं करेंगे. वकील विरोध कर पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की मांग करेंगे. कार्रवाई न होने पर एसोसिएशन तैयार करेगा अगली रणनीति. सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ और लखनऊ बार एसोसिएशन की संयुक्त कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है.
योगी सरकार के तीन मंत्री आज पहुंचेंगे कुशीनगर
योगी सरकार के तीन मंत्री आज कुशीनगर पहुंचेंगे. इनमें कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और राज्य मंत्री दिनेश खटीक शामिल हैं. इस दौरे में मंत्री सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे. गोरखपुर मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना सहित तीनों मंत्री सुबह 10:30 पर मलीन बस्ती का निरीक्षण करेंगे. 11 बजे प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग का निरीक्षण करेंगे. 11:30 पर गौशाला और 12 बजे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे. 12:30 से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगे. इसी दौरान प्रेस वार्ता भी करेंगे. शाम 4 बजे रामकोला के पकड़ी बांगर पंचायत भवन का निरीक्षण और चौपाल का आयोजन होगा.
गोरखपुर में बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंदा
गोरखपुर में एक बेकाबू कार ने ओवर ब्रिज के फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद अनियंत्रित कार ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराकर पलट गई है .मौके पर पुलिस पहुंचकर कार सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया है. घटना गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ ओवर ब्रिज पर मंगलवार देर रात की है. कार सवार युवक नेपाल से गोरखपुर आ रहे थे.
पश्चिमी यूपी को लेकर नोएडा में आज BJP की अहम बैठक
पश्चिमी यूपी को लेकर नोएडा में आज BJP की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में पश्चिमी यूपी के सभी जिलों के नेता शामिल होंगे. जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला और महानगर प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा संगठन महामंत्री धर्मपाल भी बैठक में शामिल होंगे.
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सुनवाई आज
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. कोर्ट आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर फैसला सुनाएगा. 20 सितंबर 2021 को हुई थी महंत नरेंद्र गिरि की मौत.