लाइव अपडेट
केरल में अचानक आई बाढ़ में दो की मौत
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पालोड इलाके में मनकायम जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ में आठ साल के एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. बाढ़ में मारे गए दोनों लोग उस समूह का हिस्सा थे जो रविवार शाम को आई अचानक बाढ़ में फंस गए थे. (भाषा)
रांची में 10 सितंबर तक बादल छाये रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार, पांच सितंबर को भी झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में 10 सितंबर तक बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
48 घंटे तक अच्छी बारिश होने के आसार
बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक अच्छी बारिश होने के आसार है.आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के अलावा वज्रपात की भी आशंका है. बिहार में अभी तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी है.
सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 68 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 68 प्रतिशत दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में सुबह धूप खिली, न्यूनतम तापमान सामान्य रहा
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 26.2 डिग्री का न्यूनतम तापमान मौसम के इस वक्त के लिए सामान्य है.
कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के देवघर जिले के कुछ भाग में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इसको लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पांच सितंबर को भी झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में 10 सितंबर तक सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि के बीच होगा.
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देश भर में 3 चक्रवती सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है.
यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 सिंतबर को यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक उमस से लोग परेशान हैं.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में सात सितंबर तक रुक-रुक कर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. 5 सितंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
बिहार में अलर्ट
बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज तल्ख हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिनों तक वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
जम्मू में भारी बारिश के कारण भूस्खलन
जम्मू में बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है.
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में बारिश
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रविवार को स्थानीय स्तर पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं. क्षेत्र में लगभग तीन सप्ताह के अंतराल के बाद बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में भीषण गर्मी की वजह से स्थानीय स्तर पर बारिश होना एक सामान्य घटना है. अगस्त के पहले सप्ताह के बाद मुंबई में बारिश नहीं हुई थी.
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत से 46 प्रतिशत के बीच रही.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ने सोमवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान किया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
भाषा इनपुट के साथ