13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: पीएम मोदी कर्नाटक बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हुए शामिल

Breaking News LIVE Updates : पीएम मोदी आज स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत भारतीय सेना को सुपुर्द किया. दिल्ली में सीबीआई के कानूनी उपसलाहकार का शव घर में लटका हुआ पाया गया. पद्म श्री से सम्मानित बीमार हस्ती को नृत्य के लिए बाध्य किया गया. ताजा खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर डॉट कॉम.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी कर्नाटक बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक भाजपा की कोर कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. चुनावी राज्य में केंद्रीय योजनाओं पर अमल समेत पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में उन्होंने जानकारी एकत्र की. कोर कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री का भाग लेना इस तथ्य के मद्देनजर अहम है कि अगले साल मार्च-अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं.

संस्कृत को राष्ट्रभाषा के रूप में अधिसूचित करने संबंधी याचिका को SC ने खारिज किया

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें संस्कृत को राष्ट्रभाषा के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था. न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने का सही मंच संसद है, न कि अदालत. पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, हमें नोटिस क्यों जारी करना चाहिए? हम आपके कुछ विचार साझा कर सकते हैं लेकिन इस पर बहस करने का सही मंच संसद है. किसी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए संसद को कोई रिट जारी नहीं की जा सकती.

वेतन के मुद्दे पर अलायंस एयर के पायलटों की हड़ताल, कई उड़ानें रद्द

विमानन कंपनी अलायंस एयर के पायलटों का एक वर्ग वेतन के मुद्दे को लेकर हड़ताल पर चला गया है. इसके कारण एयरलाइन के कई उड़ानें रद्द हो गई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. सरकार के स्वामित्व वाली अलायंस एयर एटीआर विमानों का परिचालन करती है. कंपनी के वेबसाइट के अनुसार, अलायंस एयर प्रतिदिन देशभर में 48 गंतव्यों के लिए 100 उड़ानों का परिचालन करती है.

बच्चे का गुप्तांग जलाने के आरोप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

स्कूल में अपने कपड़े बार-बार गीला कर लेने वाले तीन साल के बच्चे के गुप्तांग को जलाने के आरोप में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस को इस घटना का पता चला.

अदालत ने 4 दिनों में 1,293 के भ्रामक मामलों का निपटारा किया: सीजेआई यूयू ललित

बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सीजेआई यूयू ललित ने कहा कि अदालत ने चार दिनों में 1,293 के भ्रामक मामलों का निपटारा किया है. आप कल्पना करते हैं कि अदालतें अब मामलों के निपटारे को अधिक से अधिक महत्व दे रही हैं.

केजरीवाल ने गुजरात में AAP की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में चुनाव से पहले एक और गारंटी की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से उपज खरीदने के लिए एक तंत्र भी बनाया जायेगा. देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका शहर में किसानों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भूमि का एक नया सर्वेक्षण करने का भी वादा किया क्योंकि किसान हाल में भाजपा सरकार द्वारा किए गए सर्वेक्षण से खुश नहीं हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंचकुला में पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की

हरियाणा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पंचकुला में पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की.

अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, मौलवी समेत 18 की मौत

अफगानिस्तान के हेरांत प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में शुक्रवार को ब्लास्ट हुआ. इस विस्फोट में मौलाना मुजीब उर रहमान अंसारी के भी मारे जाने की पुष्टि की गई है. वहीं, इस हमले में अब तक 18 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. जबकि, लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर है.

तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि सीतलवाड़ को उनकी एनजीओ से जुड़े मामले को लेकर अहमदाबाद अपराध शाखा ने 25 जून को गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महिला दो महीने से अधिक समय से हिरासत में है. पुलिस ने उनसे 7 दिन पूछताछ भी की है.

कल्याण चौबे चुने गये AIFF के नए अध्यक्ष

पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कल्याण चौबे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के नए अध्यक्ष चुन लिए गये हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव में कल्याण चौबे ने बाईचुंग भूटिया को 33 -1 मतों से हरा दिया है.

पीएम मोदी ने किया विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंगलुरु में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने कोचीन में देश के पहले स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया.

रूपेश पांडे की मौत मामले में होगी सीबीआई जांच

हजारीबाग में एक विसर्जन जुलूस के दौरान मारे गए रूपेश पांडे की मौत के मामले में सीबीआई जांच होगी. झारखंड हाई कोर्ट ने यह आदेश दिये हैं. दरअसल, हाई कोर्ट ने मृतक की मां की याचिका पर सुनवाई के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. बता दें, फरवरी 2022 में विसर्जन जुलूस के दौरान रुपेश की मौत हुई थी.

म्यांमा की नेता आंग सान सू ची को चुनावी धोखाधड़ी मामले में तीन साल की सजा

म्यांमा की एक अदालत ने शुक्रवार को देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को चुनावी धोखाधड़ी में संलिप्तता का दोषी करार देते हुए उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई. सू ची को पहले ही कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. इस सजा के साथ ही अब उन्हें जेल में 17 साल काटने होंगे. इससे सू ची की ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी' का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है. सेना ने देश में 2023 में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है. एक फरवरी 2021 को म्यांमा की सेना ने देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी और सू ची तथा म्यांमा के कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था. सू ची की पार्टी ने पिछले आम चुनाव में भारी जीत हासिल की थी, लेकिन सेना का कहना है कि चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई. स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षकों को कोई बड़ी अनियमितता नहीं मिली थी. सू ची की पूर्व सरकार के दो वरिष्ठ सदस्यों को भी मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

मद्रास हाईकोर्ट ने पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक का टॉप लीडर बताया

मद्रास हाईकोर्ट ने अन्नाद्रमुक के नेतृत्व विवाद पर शुक्रवार को पार्टी के नेता के पलानीस्वामी की अपील मंजूर कर ली और ओ पनीरसेल्वम के पक्ष में दिया फैसला रद्द कर दिया. न्यायमूर्ति एम दुरईस्वामी तथा न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने एकल पीठ के एक आदेश को रद्द कर दिया. एकल पीठ ने अन्नाद्रमुक की महापरिषद की 11 जुलाई की बैठक को रद्द कर दिया था. उस बैठक में विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया था. बैठक में पार्टी के इस शीर्ष पद से पनीरसेल्वम को हटा दिया गया था. मद्रास हाईकोर्ट के ताजा आदेश के साथ ही पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के इकलौते सर्वोच्च नेता बने रहेंगे.

आरएसएस न पहले खराब था और न अब है, इसके कई अच्छे लोग भाजपा को सपोर्ट नहीं करते - ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि आरएसएस न पहले खराब था और न आज भी खराब है. आरएसएस में कई ऐसे अच्छे लोग हैं, जो भाजपा को सपोर्ट नहीं करते.

अभिषेक बनर्जी से आज ईडी कर रही पूछताछ, निदेशालय के कोलकाता ऑफिस पहुंचे TMC नेता

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी कोलकाता के ईडी दफ्तर पहुंचे. पिछले 30 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था.

मुंबई में एक दिन में गणेश की 60,000 से अधिक मूर्तियां विसर्जित

मुंबई में 31 अगस्त से शुरू हुए 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दूसरे दिन 60,000 से अधिक गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया गया. नगर निगम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कई भक्त डेढ़ दिन बाद भगवान को विदा करते हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 60,473 मूर्तियों को बृहस्पतिवार को समुद्र, अन्य जलाशयों और कृत्रिम तालाबों में विसर्जित किया गया. इसमें 60,122 घरेलू गणेश मूर्तियां शामिल थीं। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि 24,196 घरेलू मूर्तियों और 172 सामुदायिक गणेश मूर्तियों को (प्राकृतिक जलाशयों को प्रदूषण से बचाने के लिए निर्मित) कृत्रिम तालाबों में विसर्जित किया गया. गुरुवार को विसर्जन के दौरान कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों पर चलाईं गोलियां

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर पर गोलियां चला दीं. पुलिस के एक अधिकारी ने अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी के मुताबिक, घटना उगरगुंड इलाके में सुबह के समय हुई. उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है.

गुजरात के अरवल्ली में कार ने तीर्थयात्रियों के समूह को रौंदा, छह की मौत

गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी की तरफ जा रहे छह तीर्थयात्रियों को एक कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में सात अन्य तीर्थयात्री और उन्हें कुचलने वाली इनोवा कार का चालक घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग छह बजे अरवल्ली को बनासकांठा जिले से जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जहां प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्री पंचमहल जिले की कलोल तहसील से ताल्लुक रखते थे.

भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,168 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,168 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान करीब 9,685 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,210 हो गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.94 तक पहुंच गई है.

डूटा ने तदर्थ शिक्षकों को समाहित करने की मांग को लेकर मार्च निकाला

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने दावा किया कि हजारों शिक्षकों ने एकबारगी नियमन के जरिए तदर्थ या अस्थायी शिक्षकों को समाहित करने की मांग को लेकर एक मार्च निकाला. डूटा ने कहा कि एसजीटीबी खालसा कॉलेज से वीसी कार्यालय तक मार्च निकाला गया. मार्च वार्षिक महासभा की बैठक के बाद निकाला गया था, जिसके दौरान डूटा के अध्यक्ष एके भागी ने सदस्यों को अपने कार्यकाल के पहले वर्ष के बारे में जानकारी दी.

पंजाब में आप विधायक को पति द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा थप्पड़ मारने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 10 जुलाई को शूट किए गए इस वीडियो में तलवंडी से दो बार की विधायक साबो को अपने पति सुखराज सिंह के साथ बहस करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में अचानक सिंह अचानक उठने के बाद कौर को थप्पड़ मारते हुए दिखते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि जोड़े के पास खड़े कुछ लोग हस्तक्षेप करते हैं और सिंह को धक्का देते हैं. टिप्पणी के लिए कौर से संपर्क नहीं हो सका. आप विधायक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोन को लेकर टीआरएस सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार को बढ़ते कथित कर्ज, कृषि संकट और अन्य मुद्दों को लेकर निशाना बनाया. भाजपा की ‘लोकसभा प्रवास योजना' के तहत जहीराबाद संसदीय क्षेत्र की अपनी यात्रा के दौरान सीतारमण ने कामारेड्डी में दावा किया कि तेलंगाना में राजस्व अधिशेष था, लेकिन वह अब राजस्व घाटे की स्थिति में चला गया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ टीआरएस ने बजट के बाहर जाकर कर्ज लिया. उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामले में तेलंगाना चौथे नंबर पर है.

पद्म श्री से सम्मानित बीमार हस्ती को नृत्य के लिए बाध्य करने पर कार्रवाई की मांग

ओडिशा के परजा आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने उस महिला सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की गुरुवार को मांग की, जिसने पद्म श्री से सम्मानित कमला पुजारी को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले नृत्य करने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया. आज दिन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें 70 साल की महिला को सरकारी अस्पताल के आईसीयू में नृत्य करते हुए देखा जा सकता है. सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके साथ नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं और पृष्ठभूमि में एक गाने की आवाज सुनाई दे रही है. पुजारी ने कोरापुट जिले में समाचार चैनलों से कहा, ‘मैं नृत्य नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसके लिए बाध्य किया गया. मैंने बार-बार मना किया, लेकिन उन्होंने (सामाजिक कायकर्ता ने) मेरी नहीं सुनी. मुझे नृत्य करना पड़ा. मैं बीमार और थकी हुई थी.'

दिल्ली में सीबीआई के कानूनी उपसलाहकार का शव घर में लटका मिला

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कानूनी उपसलाहकार का शव उनके दक्षिणी दिल्ली स्थित आवास में लटका मिला.डिफेंस कॉलोनी थाने को इस बारे में सूचना मिली. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने कहा कि सीबीआई के लोधी रोड कार्यालय में उप कानूनी सलाहकार के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार (48) एस-22 टाइप-4 हुडको प्लेस स्थित अपने घर में लटके पाए गए. कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के मूल निवासी थे. जैकर ने कहा कि एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कुमार के इस चरम फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. पुलिस ने बताया कि कुमार की पत्नी ज्योति और भाई राजेंद्र मंडी और चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे हैं. पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है, शव को मोर्चरी में रख दिया गया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें