लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और मौसम कार्यालय ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक बुलेटिन से यह जानकारी मिली. मौसम विभाग के अनुसार, शाम साढे पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 53 फीसदी दर्ज की गई.
दिल्ली में सितंबर महीने में बारिश को लेकर जानें क्या है आईएमडी का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. वहीं, अगले 24 घंटे में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 4 सितंबर को अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना
झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है. भरातीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ और वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली में बादल छाए रहे, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह साठे आठ बजे सापेक्षित आर्द्रता 40 प्रतिशत दर्ज की गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 106 दर्ज किया गया.
पटना में बारिश
बिहार की राजधानी पटना में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार की सुबह झमाझम मूसलाधार बारिश हुई. लगभग तीन घंटे तक जमकर बारिश हो गयी. इसके बाद शहर पानी-पानी हो गया. निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण कई दिनों से ठप सफाई व्यवस्था के कारण बारिश के बाद शहर की स्थिति और भी नारकीय हो गयी है.
कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के चतरा और लातेहार जिले में कुछ देर में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी दी है. दन जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Weather) की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, राज्य में 4 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
सिसवा गांव में तिरहुत नहर का तटबंध टूट
बिहार में मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटने से खेतों में पानी भर गया. ब्रजेश कुमार (SDM, मुजफ्फरपुर पश्चिम) ने बताया कि मोतीपुर प्रखंड के सिसवा गांव में तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया था. जिसे ठीक कर दिया गया है. फसल को जो हानि हुई है. उसका अवलोकन किया जा रहा है, मुआवजा दिया जाएगा.
जयपुर में बादल छाए रहेंगे
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. यहां का आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.
पोर्टब्लेयर में भूकंप के झटके
पोर्टब्लेयर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता मापी गयी है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
उत्तराखंड में बारिश के आसार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. यहां आज भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले 2 दिन तक बारिश की उम्मीद है.
बिहार में होगी अच्छी बारिश
बिहार में आज से अगले दो दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी की मानें तो समान रूप से पूरे प्रदेश में ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर लोगों को सलाह दी गयी है कि वह बारिश के समय पूरी तरह सतर्क रहे.
दिल्ली में शनिवार का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग की मानें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यहां होगी बारिश
3 सितंबर यानी शनिवार को भी असम, मेघालय, बिहार समेत कई राज्यों में बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
दिल्ली में बारिश होने से उमस से राहत
दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर को हुई भारी बारिश के बाद दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. सितंबर के महीने में दिल्ली में हुई यह पहली बारिश थी. आईएमडी के अनुसार, अगस्त में दिल्ली में केवल 41.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जो बीते लगभग 14 वर्ष में सबसे कम है.
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में सात सितंबर तक रुक-रुक कर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. तीन सितंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची में पिछले 24 घंटे में 20 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.