लाइव अपडेट
अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे योगी के मंत्री
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को अपने ही जिले के अधिकारियों की मनमानी के चलते धरने पर बैठना पड़ा. डीएम कार्यालय के सामने ही अपने ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राज्यमंत्री धरने पर बैठ गए. राज्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी करने आरोप लगाया है.
सीएम योगी ने मुरादाबाद में की मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज काशी दौरे पर हैं. यहां वे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा की 'देखो हमरी काशी' के लोकार्पण समारोह में पहुंचे. इस मौके पर रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि देश में कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं. उन्हें काशी से बुद्धजीवी, श्रमजीवी और उत्सवजीवी गुण सीखना चाहिए.
एटा में अपहरण हुए युवक का शव बरामद
यूपी के एटा में अपहरण हुए युवक का शव बरामद हुआ है. युवक गोपाल का अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई थी. पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी. जलेसर के गांव कलवारी-समसपुर रोड पर युवक का शव मिला है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश नावेद गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस के बड़ी सफलता लगी है. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश नावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश नावेद बोला इस बार माफी चाहते है योगी जी, जिंदगी में फिर कभी गलत नहीं करेंगे.
बाराबंकी में ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां ट्रक ने एक खड़ी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोगों के घायल होने की खबर है.
सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी का करेंगे दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज से प्रदेश के कई जिलों का ताबड़तोड़ दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम पश्चिमी यूपी में अपना दौरा करेंगे. आज तीन सितंबर से कल तक वे मुरादाबाद बिजनौर और रामपुर का दौरा करेंगे. आज सुबह 11 बजे मुरादाबाद के मूढापांडे पहुंचेंगे, जहां वे जनप्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
गोमती नदी के तट पर हनुमान जी प्रतिमा का निर्माण जल्द
लखनऊ की गोमती नदी के तट पर स्थित देवरहा घाट के पास हनुमंत धाम वाटिका में रामभक्त, भगवान हनुमान जी की 108 फ़ीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण जल्द प्रारम्भ होगा. इस शुभ कार्य का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में किया गया है.