लाइव अपडेट
यूपी, बिहार और झारखंड में कम बारिश
रिटर्न मानसून की तारीख नजदीक आती जा रही है. देश के कई हिस्सों में औसत से काफी कम बारिश हुई है. कम बारिश का धान की फसल पर सीधा प्रभाव पड़ा है.यूपी में इस साल 44 फीसदी कम बारिश हुई है. बिहार में 38 फीसदी, झारखंड में 27 फीसदी, कम बारिश हुई है.
सीएम योगी किया हवाई सर्वेक्षण
उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों की हालत बाढ़ से खराब हो गई है. इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी और गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. बाढ़ की समस्या के लिए सीएम योगी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बांधों से छोड़े गए पानी को जिम्मेदार ठहराया.
सितंबर के पहले सप्ताह भी ज्यादा बारिश के आसार नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं और अगर मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान सही साबित होता है तो अगस्त का महीना दिल्ली में पिछले 14 वर्ष में सबसे कम बारिश वाले माह के तौर पर दर्ज हो जाएगा. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच-छह दिन बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं.(भाषा)
केरल में बारिश जारी
केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश जारी रही, जिससे विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया. अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए पलक्कड जिले के मलमपुझा बांध के द्वार खोलने का फैसला किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और तेलंगाना, रायलसीमा में पश्चिम विदर्भ के पास चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर हिस्सों में तीन सितंबर तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिकों ने 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट' जारी करते हुए दक्षिणी राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है..
रांची में झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांच में मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला है. रांची में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के कई जिलों में बुधवार को बारिश हो सकती है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान हल्की गिरावट के साथ बुधवार को 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज रह सकता है. आईएमडी के अनुमान के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों मं हल्की बारिश का अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर 118 रहा जो ‘संतोषजनक' है.