लाइव अपडेट
ताजमहल का नाम तेजोमहल करने के प्रस्ताव पर हंगामा
ताजमहल का नाम तेजोमहल करने के प्रस्ताव को पेश करने से पहले ही आगरा नगर निगम में हंगामा मच गया. प्रस्ताव लगने से पहले नगर निगम सदन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. इस दौरान विपक्षी पार्षद धरने पर बैठे रहे. शोर के चलते ताजमहल या तेजोमहालय प्रकरण पर कोई चर्चा नहीं हुई. आगरा महापौर नवीन जैन ने कहा की जल्द सदन की बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी.
अब लखनऊ वाया बरेली का संचालन काठगोदाम तक
Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर मंडल की लखनऊ वाया बरेली काठगोदाम के बीच चलने वाली 15043/15044 काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन 01 सितंबर से काठगोदाम तक होगा. यह लालकुॅआ स्टेशन तक चल रही थी. मगर इसके शार्टटर्मिनेट को कैंसिल कर दिया गया है. इससे 15043 लखनऊ वाया बरेली-काठगोदाम एक्सप्रेस को 1 सितंबर से काठगोदाम तक जाएगी, जबकि 15044 काठगोदाम-वाया बरेली - लखनऊ एक्सप्रेस को 2 सितंबर से अपनी यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन लखनऊ तक जाएगी. इसका संचालन काठगोदाम से ही होगा.
बाढ़ का सामना कर रही काशी का दौरा करेंगे सीएम योगी
वाराणसी में गंगा नदी के उफनाते पानी से आए बाढ़ के बाद माहौल की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद पहुंचेंगे. इस बीच वे अस्सी घाट से बोट पर सवार होकर स्थिति का जायजा करेंगे. इसके बाद वे गोयनका स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद वे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अंत में रात में वह लखनऊ वापिस लौट आएंगे. बता दें कि पहले सीएम योगी का चंदौली में दौरा होना था. वहीं, उनका रात्रि प्रवास भी जनपद में ही होना था. मगर वाराणसी के जिलाधिकारी ने यह नया कार्यक्रम जारी किया है.
इलाहाबाद HC ने सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश को दिया झटका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज डॉक्टर बी आर अंबेडकर ग्रंथालय एवं जन समिति द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 18 जातियों को अनुसूचित जाति के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया. अखिलेश यादव ने एक सरकारी आदेश जारी करके इन 18 जातियों को अपने पाले में करने का प्रयास किया था अब इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक घमासान फिर शुरू होगा.
बरेली में एक छात्र के अपहरण की कोशिश
बरेली में एक छात्र के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. बुधवार को बरेली के एक प्राइवेट स्कूल से छात्र के अपहरण की कोशिश की गई. वह काफी मुश्किल से छूटा है. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी है
बीजेपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मौत
भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले बलराम तिवारी की बुधवार को मौत हो गई. पीड़ित ने मकान मालिक की प्रताड़ना और पुलिस की अभद्रता से परेशान होकर आत्मदाह किया था. बलराम की पत्नी सोनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिलहाल, पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है.
22 में जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. प्रदेश में 22 जगहों पर एक साथ इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. इनमें लखनऊ,कानपुर समेत दिल्ली में टीम की रेड चल रही है. टीम की रडार पर कई विभागों में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारी हैं. UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है.
आज पेश होगा ताजमहल का नाम तेजो महालय करने का प्रस्ताव
आज भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ताजमहल का नाम तेजो महालय करने का प्रस्ताव नगर निगम के सदन में पेश करेंगे. राठौर आज दोपहर 3 बजे से नगर निगम सदन के अधिवेशन में यह प्रस्ताव पेश करेंगे.
मथुरा से डबल मर्डर में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
मथुरा के थाना शेरगढ से डबल मर्डर और हत्या के प्रयास में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी हरिओम पुलिस मुठभेड के दौरान छाता-पैगांव रोड पर बम्बे के किनारे कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त मुठभेड के दौरान घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में कराया जा रहा है. अभियुक्त हरिओम उपरोक्त के विरुद्ध डबल मर्डर, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्रों की तस्करी, वाहन चोरी आदि जघन्य 06 अभियोग दर्ज है. मौके से तीन अभियुक्त फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
वाराणसी में बाढ़ का हवाई सर्वे करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को वाराणसी में बाढ़ का हवाई सर्वे करेंगे. मुख्यमंत्री यहां बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटेंगे. गंगा के बढ़ाव के बाद वाराणसी के कई इलाके जलमग्न हैं. इसके अलावा मंडल वाराणसी के गाजीपुर और चंदौली जनपद में भी बाढ़ से हालात खस्ता हैं. ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर बाद वाराणसी आएंगे.
मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी समीक्षा बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. पूर्व सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हर विधानसभा में 75 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया था. मायावती आज सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगी.
श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलेगा सपा का डेलिगेशन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद 2 सितंबर को सपा का डेलिगेशन श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलेगा. पिछले महीने नोएडा की एक सोसायटी में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ अभद्रता और गाली गलौच का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने फरार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया.
आज रिटायर होंगे ACS होम अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी आज यानी 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो रहे हैं. इस बीच संभावना जताई जा रही है कि, अवस्थी को सेवा विस्तार मिल सकता है. केंद्र सरकार को सेवा विस्तार पर फैसला लेना है.