लाइव अपडेट
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर में आक्रोश मार्च
जमशेदपुर : दुमका की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रवादी जनमंच की ओर से जमशेदपुर में विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया. JusticeForAnkita का बैनर लिए लोगों ने इस घटना की निंदा की. वहीं, कहा कि इस जघन्य अपराध ने राज्य को शर्मशार किया है. ऐसी घटना दोबारा किसी के साथ न हो उसके लिए सरकार को जल्द सख्त कदम उठानी चाहिए.
अंकिता हत्या मामला : राज्यपाल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर जतायी नाराजगी
रांची : दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य की कानून -व्यवस्था पर नाराजगी जतायी है. राज्यपाल ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए डीजीपी से बात कर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए नाराजगी जतायी है. इस दौरान राज्यपाल ने मृतक के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये देने की घोषणा की.
अंकिता हत्या मामले में ADG पहुंचे दुमका, परिजनों से की बात
दुमका : अंकिता हत्या मामले में सोमवार को ADG दुमका पहुंचे. यहां से मृतक अंकिता का घर जरुवाडीह जाकर उनके परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि आरोपियों की कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कोर्ट से की जाएगी.
दुमका की अंकिता हत्या मामले में दूसरा आरोपी छोटू खान गिरफ्तार
दुमका : अंकिता हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार किया है. सोमवार को आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इस बात की पुष्टि दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने की है.
खबर का असर : अवैध बालू कारोबार को रोकने में अब शिक्षक नहीं होंगे तैनात
रांची : बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चेकनाका पर प्रतिनियुक्त किए गए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति एसडीओ ने समाप्त कर दी है. प्रभात खबर ने अवैध बालू कारोबार को रोकने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस पर शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से लिया.
लातेहार के महुआडांड़ SDO ऑफिस समेत अन्य कार्यालयों में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड में पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में प्रवेश वर्जित करने को लेकर लगाये गए बोर्ड को प्रशासन द्वारा हटाये जाने से आदिवासी संगठन खासे नाराज हैं. आदिवासी संगठन छेछारी परगना के सदस्यों द्वारा दूसरे दिन सोमवार को भी महुआडांड अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कृषि तकनिकी सूचना केंद्र भवन, JSLPS समेत अन्य कार्यालयों में संगठन के लोगों ने तालाबंदी कर दिया. इस दौरान नारा लगाते हुए धरने पर भी बैठ गये.
अपराधियों ने बाइक सवार को मारी गोली
सरिया थाना क्षेत्र के परसिया जंगल में कुछ देर पहले अज्ञात युवकों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अपराधी उक्त व्यक्ति के बाइक को लेकर चलते बने.
रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा, गिरिडीह
उधवा सीओ की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल अधिकारी (सीओ) विक्रम महली का शव संदिग्ध परिस्थिति में उनके किराए के आवास में पाया गया.
जामताड़ा जेल में कैदी की मौत
जामताड़ा (उमेश कुमार)
जामताड़ा मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गई है. मृतक कैदी नारायणपुर थाना क्षेत्र के पुरनीघाटी गांव का है. बताया जा रहा है कि मृतक कैदी 2 माह से हत्या के आरोप में जेल में बंद था. हालांकि मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. जेलर बृजनंदन कुमार ने अधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी है. पोस्टमार्टम के लिए टीम गठन की जा रही है.
गुमला सड़क हादसे में युवकों की मौत
गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कोकोटोली गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां बनारी निवासी लालू ठाकुर, बजरंग महली व सूरज महली की मौत हो गयी. तीनों युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर बिशुनपुर की ओर आ रहे थे.
रिपोर्ट: बसंत साहू, बिशुनपुर (गुमला)
चार सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे झारखंड के कांग्रेस नेता
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की चार सितंबर को नयी दिल्ली में हल्ला बोल रैली होगी. इसमें प्रदेश कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे. दो सितंबर को अलग-अलग ट्रेनों से नेता दिल्ली जायेंगे.