लाइव अपडेट
पटना में महागठबंधन ने बीजेपी को दिखाई एकजुटता
महागठबंधन और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होते जा रही है. एक तरफ जहां बीजेपी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के दल बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. जेडीयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को महागठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी को अपनी एकजुटता दिखाई.
बीजेपी केवल सत्ता के लिए काम कर रही
पटना- उमेश कुशवाहा का बयान बीजेपी केवल सत्ता के लिए काम कर रही'. 'बिहार में बीजेपी का खेल नहीं चला'. 'सीबीआई, ईडी का खेल होंगा बंद'.
गांधी सेतु पर मुजफ्फरपुर जा रही बस में लगी आग
गांधी सेतु पर मुजफ्फरपुर जा रही बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान. आग लगने से बस धू-धूकर जल उठा लेकिन गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी भी यात्री की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरा बस जलकर खाक हो गया. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पीलर संख्या 37 के पास की है. बस में आग लगने की घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू पाया. बस सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
CBI का गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध
पटना- राजद सांसद मनोज झा का बयान 'महागठबंधन की सरकार से है घबराहट' 'CBI का गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध'
मधेपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
मधेपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा.
आरा में अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर
आरा में अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर.
वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत
वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत,दो लोग बीमार. जहरीली शराब पीने की आ रही बात.
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज किशनगंज में
किशनगंज- केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आएंगे. दो दिनों के दौरे पर आज आएंगे किशनगंज. कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग.
पीएमसीएच में छह सेंपलों की जांच में डेंगू के तीन रोगी मिले
पटना . जिले में डेंगू मरीजों की रफ्तार बढ़ने लगी है. बच्चों के साथ हर उम्र के लोग मच्छरों के डंक का शिकार हो रहे हैं. हालत यह है कि शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे अधिक मलेरिया के मरीज शामिल हैं. 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच में छह संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें तीन मरीज डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. तीनों ही मरीज पटना के रहने वाले हैं. हालांकि पीएमसीएच का डेंगू वार्ड पूरी तरह से खाली है. शहर के दो अस्पतालों में कुल सात डेंगू के मरीज भर्ती किये गये हैं, इनमें तीन महिला व चार पुरुष शामिल हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि सभी निजी व सरकारी अस्पतालों से रोजाना डेंगू, मलेरिया का रिपोर्ट देना अनिवार्यकिया गया है.
एयरपोर्ट पर बैग से मिले दो कारतूस
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रही समस्तीपुर निवासी श्रद्धा झा व उनके बेटे शैल कश्यप के बैग से दो कारतूस मिलने के बाद हिरासत में ले लिया गया. हालांकि बाद में उन्होंने जब कारतूस का लाइसेंस दिखाया तो उन्हें छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि मां-बेटेदिल्ली जाने के लिए समस्तीपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनके बैग की स्क्रीनिंग की गयी. जिसमें कारतूस होने की जानकारी मिल गयी और उसे बरामद कर लिया गया. इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट प्रशासन ने थाने को सौंप दिया.
पीएमसीएच में क्वार्टर तोड़ने का काम शुरू
पटना. पीएमसीएच अस्पताल में डॉक्टर क्वार्टर तोड़ने का काम शनिवार से शुरू हो गया. मेट्रो के निर्माण के तहत पुराने क्वार्टर तोड़ा जा रहा है. दो चरण में यहां पुराने बिल्डिंग टूटेंगे. जिसमें पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी व तीन अन्य डॉक्टरों का क्वार्टर शामिल हैं. पहले दिन क्वार्टर से सटे बाउंट्रीवाल को तोड़ा गया.
राशन में अब मिलेगा पोषण वाला चावल
पटना सहित पूरे बिहार को कुपोषण से मिटाने के लिए अब खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है. आंगनबाड़ी से लेकर मिड डे मिल योजना के तहत स्कूली छात्रों को मिलने वाले भोजन व सरकारी राशन में एक्सट्रा पोषण वाल चावल, तेल, दूध अनिवार्य रूप से देने के निर्देश जारी किये गये हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य सह खाद्य सुरक्षा आयुक्त के सिंथिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इसमें आइसीडीएस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) व एमडीएम विभाग के प्रतिनिधि को बुलाया गया.
आज से सभी प्रखंडों में मिलने लगेगी यूरिया
पटना. पटना जिले को इफको से शनिवार को 1890.27 टन यानी 42006 बोरा यूरिया प्राप्त हो गया है. वितरण रविवार से सभी प्रखंडों के 48 पैक्स, बिस्कोमान एवं स्वावलंबी संस्थानों द्वारा शुरू किया जायेगा. कंपनी द्वारा रविवार को भी पटना को 1073.045 मीट्रिक टन यूरिया दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा है कि यूरिया की बिक्री सुबह आठ बजे से छह बजे तक कृषि समन्वयक एवंकिसान सलाहकार की उपस्थिति में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा किसानों के बीच की जायेगी
पटना में कोरोना के 67 नये संक्रमित मिले
पटना. राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 145 नये मामले पाये गये. इनमें पटना जिले में 67 नये संक्रमित मिले. भागलपुर में 17, सहरसा में 12, मुंगेर में छह, मधुबनी में पांच, मुजफ्फरपुर में चार, खगड़िया, भोजपुर व पूर्णिया में तीन-तीन, अररिया, बक्सर, गया में दो-दो और अरवल, बेगूसराय, दरभंगा,पूर्वी चंपारण, नालंदा, शेखपुरा, सीतामढ़ी, वैशाली व पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक नये संक्रमित मिले. दूसरे राज्यों के पांच नये संक्रमित पाये गये. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 845 ह