24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में बारिश की संभावना, जानें बिहार-UP सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

Weather Forecast LIVE Update Today: मॉनसूनी बारिश ने देश के कई हिस्‍सों में तबाही मचा दी है. इधर दिल्ली में बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है. झारखंड में सोमवार को भी बारिश की संभावना है. ओडिशा में कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

कोटा के निचले इलाकों में भरा पानी

राजस्‍थान के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश के कारण कोटा शहर और आसपास के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कोटा बैराज से 14 गेट खोलकर अत्यधिक पानी छोड़ा जा रहा है. (भाषा)

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली में सोमवार को सुबह मौसम खराब रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता दर 82 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.

बारिश से राजस्‍थान पानी-पानी

राजस्‍थान के टोंक का एक वीडियो सामने आया है. यहां की सड़कों पर पानी बहता नजर आ रहा है. भारी बारिश का असर पूरे सूबे में नजर आ रहा है.

राजस्‍थान के कई जिलों में भारी बारिश

राजस्‍थान के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश के कारण कोटा शहर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. कोटा बैराज से 14 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है.

बिहार का मौसम

बिहार में अगले पांच दिन तक मॉनसून के रुठने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक दिन और रात का तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़े रहने की आशंका है. फिलहाल बिहार के वर्तमान मौसमी परिदृश्य में बेहतर खेती की राह कठिन दिख रही है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर

उत्तर प्रदेश के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में भूस्खलन या सड़क का हिस्सा बहने के कारण 113 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिसमें 10 राज्य मार्ग, छह जिला मार्ग तथा ग्रामीण मार्ग शामिल हैं. इस बीच, एसडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि उसके जवानों ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर आपदा में संपर्क से टूट गए टिहरी जिले के चिपल्डी गांव में राशन वितरण किया.

राजस्थान में बारिश से प्रमुख बांधों में जलस्तर बढ़ा

राजस्थान में इस वर्ष अच्छी बारिश होने से राज्य के प्रमुख बांधों में जलस्तर बढ़ गया है जिसे देखते हुए अगले वर्ष गर्मी के मौसम में पानी का संकट होने के आसार नहीं हैं. राज्य के 716 बांध 20 अगस्त तक कुल जल क्षमता के 73 प्रतिशत तक भरे हुए थे,जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 57 प्रतिशत थे.

गंगा जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. एक स्थानीय ने बताया कि पूरे घर में पानी भर गया है, अब हम सभी सामान बाहर निकाल रहे हैं. सामान को सड़क पर ले जाकर तंबू डालेंगे, हमारे पास और कोई व्यवस्था नहीं है.

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड, सीमावर्ती ओडिशा व पश्चिम बंगाल के ऊपर बने अति दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्‍थान में अगले दो दिनों ( 22 व 23 अगस्‍त) में अनेक इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अनुसार, आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्‍य के करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा व बूंदी में अति भारी (115 से 205 मिलीमीटर) बारिश होने का 'ऑरेंज अलर्ट' है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश

मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बरसात से कई जिले पानी पानी हो चुके हैं. राजधानी भोपाल का भी बुरा हाल है. वहीं, तेज बारिश को देखते हुए भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है.

ओडिशा: निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकाला गया

ओडिशा के बालासोर और मयूरभंज जिलों में कई स्थानों पर सुवर्णरेखा और बैतरनी नदियों के खतरे का निशान पार कर जाने के बाद प्रशासन ने निचले इलाकों में बड़े पैमाने पर निकासी अभियान शुरू किया है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप के. जेना ने बताया कि बालासोर और मयूरभंज जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित कार्य बल (ओडीआरएएफ) और दमकल सेवा के कर्मियों की 58 छोटी बचाव टीम तैनात की गयी है, जबकि भद्रक और जाजपुर में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है.

कम दबाव में बदला गहरा दबाव

भारी बारिश के बाद झारखंड में गलुडीह बैराज से लगभग छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे सुवर्णरेखा नदी में जल स्तर बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाने वाली उत्तरी ओडिशा की अधिकतर नदियों का उद्गगम झारखंड में है. राज्य सरकार ने सुवर्णरेखा नदी में बाढ़ के मद्देनजर जिले के कम से कम चार प्रखंडों-- बालियापाल, भोगराई, बास्ता और जालेश्वर की पहचान खतरा संभावित क्षेत्रों के रूप में की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गहरा दबाव अब कमजोर होकर उत्तर पश्चिमी छत्तीसगढ़ और इससे सटे पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश में कम दबाव में बदल गया है.

दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश

दिल्ली के मध्य हिस्से में रविवार को दोपहर बाद भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. भारी से हल्की बारिश लुटियन दिल्ली और बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस और मथुरा रोड जैसे इलाकों में हुई. इसकी वजह से कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें