लाइव अपडेट
रांची के नामकुम से नरेश सिंधिया गिरफ्तार
रांची : जहरीली शराब पीने से हुई जैप जवानों की मौत के बाद चर्चा में आएं नरेश सिंधिया उर्फ नरेश सिंघानिया (पिता स्वर्गीय मोहन लाल सिंधिया, पंडित सदन जोरार, नामकुम निवासी) को नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नरेश सिंधिया पर रांची में 2011 एवं चाईबासा में 2008 में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज था जिसमें फरार चल रहा था. मामले में चाईबासा एवं रांची न्यायालय से उनके खिलाफ लाल वारंट जारी किया गया था. नरेश को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
हजारीबाग के बरकट्ठा में पुलिस ने पांच साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार
बरकट्ठा (रेयाज खान) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम किमनिया से बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे जंगल में पार्टी मना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें ग्राम किमानिया निवासी रोहित कुमार साहू पिता नंदलाल साहू, पवित्र कुमार यादव पिता कैलाश यादव, दीपक कुमार यादव पिता अशोक यादव, संदीप कुमार पिता रामलखन प्रसाद तथा ग्राम गंगपाचो निवासी हरिओम चौधरी पिता डेगलाल चौधरी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन के माध्यम से लड़कियों की तस्वीर भेज कर लोगों से जबरन रुपये की वसूली की जाती है.
गुमला में डायन बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या मामले में दो को उम्रकैद
गुमला (दुर्जय पासवान) : एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर दंपती की हत्या के मामले में दो आरोपी सुरसांग अंबाटोली निवासी अंशु नगेसिया एवं बेड़गा नगेसिया को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक साल अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ सकता है. वहीं, साक्ष्य छुपाने पर धारा 201/34 में छह साल की सजा व 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ सकता है. वहीं आरोपियों को डायन बिसाही अधिनियम की धारा-3 के तहत तीन माह की सजा एवं एक हजार का जुर्माना, डायन बिसाही अधिनियम की धारा-4 के तहत छह माह की सजा व दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी किया.
जमशेदपुर की टीचर शिप्रा मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, 5 सितंबर को होंगी सम्मानित
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है. विज्ञान के प्रति बेहतरीन कार्य करने के लिए इनका चयन हुआ है. आगामी पांच सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में उन्हें सम्मानित करेंगी.
6 दिनों की पुलिस रिमांड पर प्रेम प्रकाश, ED ने कोर्ट में आज किया पेश
रांची : झारखंड का चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस कस्टडी दी है. ED ने 14 दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने कम करते हुए इसे 6 दिन ही दिया. गुरुवार की सुबह ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया. वहीं, दोपहर बाद प्रेम प्रकाश को कोर्ट में पेश किया गया.
प्रेम प्रकाश को कोर्ट लेकर पहुंचे ED के अधिकारी
रांची : झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने के बाद ED के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं. गुरुवार की सुबह ईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था. बता दें कि बुधवार को प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर ED ने छापामारी की थी. इस दौरान उनके आवास से दो AK-47 राइफल और गोलियां बरामद किया था.
CM हेमंत सोरेन से मिले पुलिस मेंस एसोसिएशन के पुलिसकर्मी, मनाया जश्न
रांची : बुधवार को झारखंड कैबिनेट में राज्य के पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने के मामले की स्वीकृति देने पर पुलिस कर्मियों ने जश्न मनाया. गुरुवार को ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर सीएम को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया. इधर, पुलिसकर्मियों से मिलने सीएम हाउस के परिसर में निकले हेमंत सोरेन को पुलिसकर्मियों ने लड्डू खिलाए. वहीं, सीएम ने कहा सभी पुलिसकर्मियों को उनका हक मिला है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रेम प्रकाश के घर से बरामद हथियार पर उठाए सवाल
सरायकेला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को ईडी की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से बरामद हथियार पर रांची पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है. कहा कि रांची में पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आये प्रेम प्रकाश के घर से AK-47 और गोली निकलना बहुत ही गंभीर विषय है. कहा जा रहा है कि दो बॉडीगार्ड के यह हथियार थे. झारखंड पुलिस के ये बॉडीगार्ड किसके नाम, कब और कहां के लिये थे? और इन्होंने जो हथियार रखने के बहाने ढूंढे, वह हास्यास्पद है. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है.
छठी जेपीएससी से नियुक्त 326 अधिकारियों की नियुक्ति पक्की
छठी जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी पर फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया. एसएलपी को स्वीकार कर लिया. अर्थात छठी जेपीएससी से नियुक्त 326 अधिकारियों की नियुक्ति पक्की हो गई है. वह नौकरी करते रहेंगे.
रिपोर्ट : राणा प्रताप
युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पुसालोटा के टुंगरी में अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी.
प्रेम प्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार
ईडी की टीम ने चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान पूछताछ के लिए प्रेम प्रकाश को बुलाया था. लेकिन नहीं पहुंचने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों ने किया रांची-लातेहार सड़क जाम
लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड में 16 अगस्त को हुई रेमोन गिद्ध (23) की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच नौ रांची-महुआडांड़ लातेहार के कूड़ो कला के पास ग्रामीणों ने सुबह से सड़क को जाम किया हुआ है.