लाइव अपडेट
गृह मंत्री अमित शाह ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ है. उन्होंने कहा है कि लंबे अरसे बाद यूपी में कानून व्यवस्था लागू हुई है. सालों से लंबित सिंचाई की परियोजनाओं को पूरा किया गया है. उनकी क्षमताओं का विस्तार किया और नई योजनाओं को शुरू किया. अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा नेता रमाकांत यादव से मिलने आजमगढ़ जेल पहुंचे, एक घंटे तक की विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात. बाहर निकलकर कहा कि सपा नेताओं पर झूठे मुकदमें सरकार लाद रही है. ऐसा लगता है कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गयी है.
BJP नेता को पार्टी ने किया निष्कासित
कानपुर में कार में महिला नेता के साथ रोमांस करते पकड़े गए बीजेपी नेता मोहित सोनकर की उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने पिटाई कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद अब मोहित को बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद नारायणशुक्ल ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
सीएम योगी का भोपाल दौरा रद्द
खराब मौसम के कारण सीएम योगी का दौरा रद्द हो गया है. सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. सीएम योगी भोपाल के मध्य क्षेत्र के परिषद की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
Tweet
ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई
वाराणसी जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी केस की मेरिट पर दो बजे से सुनवाई होगी. 18 अगस्त की तिथि पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया ने दोनों अधिवक्ताओं का वकालतनामा कोर्ट में पेश किया था. प्रतिवादी के 10 दिन का फिर समय मांगने पर कोर्ट ने 500 रुपये हर्जाना लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि तय की थी.
सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रविवार की रात सहारनपुर से जा रही मारुति वैन से सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया. इस भीषण सड़क हादसे में मारुति वैन में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घायलों को सीएचसी बेहट से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
बागपत में भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मेरठ-बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक कैंटर और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में माता-पिता और तीन बच्चियां हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश में जुटी है.
MBBS छात्र की मौत का मामला
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत मामले में सीएम योगी ने 24 घण्टे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. इटावा पहुंचे परिजनों ने साथी छात्रों और वार्डन के साथ ही सुरक्षा कर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे है.