21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: राजस्‍थान के पाली जिले में सड़क हादसे में 6 की मौत, 20 से अधिक घायल

Breaking News LIVE Updates : आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिलीप घोष ने सौगत रॉय के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया. इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया. देश-दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog.

लाइव अपडेट

राजस्‍थान के पाली जिले में सड़क हादसे में 6 की मौत, 20 से अधिक घायल

राजस्‍थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक अन्‍य घायल हुए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रेक्‍टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्‍कर हो गई. ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे. उन्‍होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं. घायलों को करीबी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार-गोलाबारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों ने दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पहलगाम हादसा: आईटीबीपी के 3 जवानों को एयरलिफ्ट कर एम्स में भर्ती किया गया

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के तीन जवानों को विशेष इलाज के लिए शुक्रवार को श्रीनगर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा ड्यूटी से लौटने के दौरान उनकी बस एक गहरी खाई में गिर गई थी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस हादसे में सात जवानों की मौत हो गई थी जबकि 32 लोग घायल हो गए थे.

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड अभी भी जारी, 12 घंटे से चल रही छानबीन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर पिछले 12 घंटे से चल रही सीबीआई की रेड अभी भी जारी है. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आजाद भारत के बेहतरीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी ऊपर से आए हमें परेशान करने के आदेश पर हुई.

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला एक साल का सेवा विस्तार

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को शुक्रवार को उनके वर्तमान कार्यकाल से आगे एक साल का विस्तार दिया गया. अजय कुमार भल्ला की सेवा को 22 अगस्त, 2023 तक बढ़ाया गया है. असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

दिल्ली में तुर्कमान गेट से आतंकी संगठनों को रकम मुहैया कराने वाला हवाला एजेंट गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया. वह आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र के फंडिंग से जुड़े हवाला मनी टेररिज्म में एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

बोले CM बघेल, AAP वालों ने कौन-सा अच्छा काम किया है?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि AAP पार्टी वालों ने अच्छा काम कौन-सा किया है? केवल प्रोपेगेंडा किया है. दिल्ली में एक भी अस्पताल, स्कूल बनाया हो तो बता दें. केवल प्रचार किया है उसके अलावा कुछ नहीं किया.

कर्नाटक में नाथूराम गोडसे, सावरकर की तस्वीरों वाला बैनर हटाया गया

कर्नाटक के सूरतकल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाओं से जुड़े हिंदू महासभा के एक स्थानीय नेता के उस बैनर पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं. बहरहाल, विवाद बढ़ने से पहले ही नगर निकाय प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को शिकायत मिलने के तत्काल बाद बैनर हटा दिया.

राजनाथ सिंह ने नेताजी संग्रहालय में INA के मेजर ईश्वर लाल सिंह को श्रद्धांजलि दी

पाकिस्तान में मेडिकल छात्रा के यौन उत्पीड़न में शामिल व्यक्ति की वकीलों ने की पिटाई

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मेडिकल की एक छात्रा के साथ क्रूर अत्याचार और उसके यौन उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल मुख्य संदिग्ध की एक अदालत में वकीलों के एक समूह ने पिटाई कर दी. गुरुवार को जब पुलिस ने आरोपी शेख दानिश और उसके साथियों को फैसलाबाद की सत्र अदालत में पेश किया, तो वकीलों के एक समूह ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. गुस्साए वकीलों ने उस पर जूते भी फेंके. हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध को बचा लिया और उसे न्यायाधीश के सामने पेश किया. अदालत ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आठ अगस्त को लाहौर से लगभग 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में दंत चिकित्सा की एक छात्रा पर हमला हुआ था.

मुंबई के बोरीवली इलाके में पांच मंजिला इमारत ढही

मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई. हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है. उन्होंने कहा कि बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई. मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. विभाग के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजकर दो मिनट पर जिले में और उसके आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए.

वाणिज्य मंत्रालय ने चीन से आने वाली दवाओं पर लगाई डंपिंग रोधी शुल्क

वाणिज्य मंत्रालय ने घरेलू कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न संक्रमणों के उपचार में उपयोग की जाने वाली चीन निर्मित दवा ऑफ्लॉक्सासिन पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है. व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने अपनी जांच में पाया कि चीन से इस दवा को भारत में डंपिंग मूल्य पर भेजा जाता है, जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित होता है. निदेशालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि प्राधिकार पांच साल की अवधि के लिए इस उत्पाद पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा करता है. आरती ड्रग्स लिमिटेड ने चीन द्वारा दवा को डंपिंग मूल्य पर भेजने की शिकायत की थी और जांच की मांग की थी जिसके बाद डीजीटीआर ने इस विषय में जांच की थी.

समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने इसकी जानकारी गोरेगांव थाने को दी.

आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर छापे- सीबीआई

CBI अधिकारी ने बताया कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है. मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई की टीम, डिप्टी सीएम ट्वीट कर दी जानकारी

मनीष सिसोदिया के घर पर शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम पहुंच गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि सीबीआई आ गई है. हम ईमानदार हैं, लाखों बच्चों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं. दुर्भाग्य है कि इस देश में जो अच्छा काम करता है, उसे ऐसे ही परेशान किया जाता है, इसलिए हमारा देश अभी भी नंबर-1 नहीं है.

भाजपा सांसद दिलीप घोष ने तृणमूल नेता सौगत रॉय के खिलाफ दिया विवादास्पद बयान

पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय अपने उस बयान के लिए जूतों से पीटे जाएंगे, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के आलोचकों के बारे में कुछ कहा था. दिलीप घोष के बयान पर सौगत रॉय की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई, जिन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता ने औपचारिक शिक्षा नहीं ली है और वह तृणमूल के संपर्क में हैं, क्योंकि भाजपा में उनकी पूछ नहीं है.

मंत्री के नाम पर स्कॉच व्हिस्की की बोतल मांगले वाले अधिकारी का तबादला

आबकारी विभाग के एक अधिकारी की एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बतौर सजा उनका तबादला कर दिया गया है. इस ऑडियो में उन्हें एक शराब की दुकान के कर्मचारी से एक मंत्री के समारोह के लिए स्कॉच व्हिस्की की बोतलें भेजने की बात कहते सुना जा सकता है. शराब विक्रेता ने इस ऑडियो को मुख्यमंत्री के शिकायत निवारण तंत्र को, गृह मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है. इसमें आबकारी विभाग के निरीक्षक संदीप लोहान को शराब की दुकान के कर्मचारी से कथित रूप से कहते सुना जा सकता है कि एक होटल में व्हिस्की की छह बोतलें भेजी जाएं जहां मंत्री का एक कार्यक्रम हो रहा है. जब कर्मचारी ने वो व्हिस्की उपलब्ध नहीं होने की बात कही तो लोहान कथित तौर पर नाराज होते सुनाई देते हैं. घटना 14 अगस्त की बताई जाती है.

इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना पर लगाया आरोप, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ नहीं किया

पाकिस्तान की सेना की आलोचना करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि सेना को इतिहास में देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं करने के वास्ते जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इस्लामाबाद में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता ने सेना के लिए तटस्थ शब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि सेना को तटस्थ रहने की अपनी नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए और देश की खराब होती आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाना चाहिए. खान ने कहा कि मैं आज उन तटस्थ लोगों से पूछना चाहता हूं. क्या आपको पता है कि देश कहां जा रहा है? देश और अर्थव्यवस्था प्रगति कैसे कर सकते हैं जब आपको यह भी पता न हो कि अगले दो तीन महीने में क्या होगा.

पनबिजली परियोजनाओं के लिए भारत-नेपाल ने किया समझौता

नेपाल के निवेश बोर्ड (आईबीएन) और भारत के एनएचपीसी लिमिटेड ने नेपाल में 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन की संयुक्त क्षमता वाली दो बड़ी पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. आईबीएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुशील भट्ट और एनएचपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा, उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दिलेन्द्र प्रसाद बदु और ऊर्जा मंत्री पम्फा भूषल मौजूद थे. पनबिजली के लिए नेपाल और भारत के बीच हुआ यह सबसे बड़ा एमओयू है। वेस्ट सेती पनबिजली (750 मेगावाट) और सेती नदी 6 पनबिजली परियोजना पर संयुक्त रूप से 2.1 अरब डॉलर का खर्च आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें